कुछ बंद रास्ते खोलने के लिए ही आज किसानों के समर्थन में भारत बंद है। ग़ौर से देखिए इरफ़ान अपने कार्टून में यही बता रहे हैं कि बंद भले है लेकिन रास्ते में ‘हल’ है, अब आप चाहो तो समस्या का हल हो सकता है, न चाहो तो बंद तो है ही।
कुछ बंद रास्ते खोलने के लिए ही आज किसानों के समर्थन में भारत बंद है। ग़ौर से देखिए इरफ़ान अपने कार्टून में यही बता रहे हैं कि बंद भले है लेकिन रास्ते में ‘हल’ है, अब आप चाहो तो समस्या का हल हो सकता है, न चाहो तो बंद तो है ही। किसान क्यों आंदोलित हैं, क्यों दिल्ली का घेराव किए बैठे हैं, क्यों भारत बंद कर रहे हैं अब तो देश का बच्चा-बच्चा जान चुका है, अगर उनकी बात अब भी सरकार की समझ में नहीं आ रही, अब भी यह समझ नहीं आ रहा कि कोई किसान आपके नए क़ानून नहीं चाहता तो सिवाय संघर्ष के कोई रास्ता नहीं।