अब तक की सबसे बड़ी सरकारी सेल का प्रस्ताव है। लेकिन आप यक़ीन रखिए प्रधानसेवक ने कहा है, "मैं देश नहीं बिकने दूंगा..."
बजट में भरपूर निजीकरण की बात की गई है।अब तक की सबसे बड़ी सरकारी सेल का प्रस्ताव है। बैंक से बंदरगाह और बिजली लाइनों से हाइवे तक बेचे जाने की लंबी सूची है। लेकिन आप यक़ीन रखिए प्रधानसेवक ने कहा है, "मैं देश नहीं बिकने दूंगा..."
बजट आ गया है। टीवी पर छा गया है। आप भी देख समझ रहे होंगे। कार्टूनिस्ट इरफ़ान की नज़र से भी देखिए

