देश में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बाद सभी स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद हैं।
देश में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बाद सभी स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद हैं। ऐसे में बिहार के भागलपुर जिले के बाडबिला गांव के मुसहरी टोला के बच्चे रोजाना भूख के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। यहां के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। इस लड़ाई के खिलाफ उनका मुख्य हथियार यानी की मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) स्कूल बंद होने की वजह से बंद हो गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें मध्याह्न भोजन में चावल, रोटी, सब्जियां, दाल, सोया और शुक्रवार को अंडे मिला करते थे। लॉकडाउन की वजह से उनके पोषण को मुख्य स्रोत गायब हो गया है। जातिगत भेदभाव और गरीबी के कारण यहां के कामकाजी लोग कचरा बीनने और भीख मांगने को मजबूर हैं। इस मसले पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान का नजरिया...