कोरोना की इस लड़ाई में हालत यह हो गई है कि सरकार का कोई नुमाइंदा अगर ऑक्सीजन से परेशान किसी परिवार के पास चला जाए तो वह परिवार सरकार का गैस सिलेंडर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस्तेमाल करने लगे।
मौजूदा सरकार की सारी राजनीति केवल वोट बैंक की राजनीति है। जिसमें उसके दो सबसे खास हथियार हैं। पहला धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण कर लोगों को अपने पक्ष में मोड़ना और दूसरा सबसे गरीब आबादी तक प्रत्यक्ष सुविधाएं पहुंचना ताकि गरीब आबादी को लगे कि उसके जीवन में भी सरकार है। लेकिन यह महज भ्रम है।
भ्रम यह कि केवल गैस का सिलेंडर मिलने से लोग अपने हक भूल जाएंगे। भ्रम यह कि केवल वोट बैंक की राजनीति कर देने भर से भारतीय समाज की व्यवस्थागत खामियां दूर हो जाएंगी और जब जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी तो यही सरकार उन्हें ऑक्सीजन भी मुहैया करवा देगी।
इसलिए कोरोना की इस लड़ाई में हालत यह हो गई है कि सरकार का कोई नुमाइंदा अगर ऑक्सीजन से परेशान किसी परिवार के पास चला जाए तो वह परिवार सरकार का गैस सिलेंडर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस्तेमाल करने लगे।