देश में अब एक नए राजनीतिक मुद्दे का जन्म हो चुका है, ‘’लाउडस्पीकर’’… क्योंकि मौजूदा सरकार के हिसाब से बेरोज़गारी, महंगाई, रोज़गार अब याद रखने योग्य नहीं।
जिस भारतीय संस्कृति की दुहाई देकर ये नेता लोग विदेशों में खुद की जयजयकार करवाते हैं, अब वही चीज़ें इनके कानों को चुभने लगी हैं। या यूं कहें कि अल्पसंख्यकों पर हमलावर सरकार ने अब लाउडस्पीकर को अपना चुनावी मुद्दा बना लिया है।
मानो मस्जिदों में टंगे सारे लाउडस्पीकर उतरवा देने से ही सारे मुद्दे हल हो जाएंगे। दूसरी ओर सरकार ने जैसे पिछड़ा वर्ग के नेताओं की लिस्ट बना रखी हो, पहले लालू प्रसाद यादव, फिर नवाब मलिक और अब कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार कर लिया।