प्रधानमंत्री आवास में मोरों के साथ फिल्माई गई फ़िल्म की शानदार सफलता के बाद नरेंद्र मोदी जी एक नया शाहकार लाए हैं। अब वे तोतों के साथ हैं।
प्रधानमंत्री आवास में मोरों के साथ फिल्माई गई फ़िल्म की शानदार सफलता के बाद नरेंद्र मोदी जी एक नया शाहकार लाए हैं। अब वे तोतों के साथ हैं। अपने हाथों पर तोते बिठा रहे हैं, दूसरे के हाथों के तोते उड़ा रहे हैं। क्या कहा....आप पहचानते हैं कि एक तोता तो सीबीआई है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सरकार का तोता कहा था, और दूसरा तोता...। बस नाम न लीजिए, चुनाव चल रहे हैं। क्या कहा....आपको मुद्दों पर बात करनी है....भूख पर, ग़रीबी पर, बेरोज़गारी पर बात करनी है...कोरोना, लॉकडाउन, स्वास्थ्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था इन सब मुद्दों पर बात करनी है तो अभी ठहरिए...अभी साहेब व्यस्त हैं। बहुत जल्दी है तो बिहार जाइए वहां साहेब 19 लाख रोज़गार भी दे रहे हैं और कोरोना की मुफ़्त वैक्सीन भी। फिलहाल यहां उन्हें डिस्टर्ब मत कीजिए, उनका फोटो फ्रेम ख़राब मत कीजिए।

इसे देखिए: कार्टून क्लिक: सवाल से भी ज़रूरी बहुत काम हैं...