भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तराखंड के नये-नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस पर ‘संस्कारी’ बयान के बाद काफ़ी हंगामा है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तराखंड के नये-नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस पर ‘संस्कारी’ बयान के बाद काफ़ी हंगामा है। प्रगतिशील लोगों ख़ासकर महिलाओं ने इसकी मुखर आलोचना की है और इसे आरएसएस और भाजपा की महिला विरोधी पितृसत्तात्मक सोच का ही एक उदाहरण बताया है। इसी को लेकर कार्टूनिस्ट इरफ़ान ने भी अपने ढंग से प्रहार किया है।
ख़बर को विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़ें : लड़कियों के कपड़े नहीं, अपनी सोच बदलिए सीएम साहब!