राजनीति पैसा, मीडिया सांप्रदायिकता छवि बनाने और बिगाड़ने वाली कंपनियों की वजह से एक तरह के खेल में तब्दील हो चुकी है। इस खेल में उन्हीं लोगों की जीतने की संभावना सबसे अधिक बनती है, जिनके पास यह सारे हथकंडे हैं।
राजनीति पैसा, मीडिया सांप्रदायिकता छवि बनाने और बिगाड़ने वाली कंपनियों की वजह से एक तरह के खेल में तब्दील हो चुकी है। इस खेल में उन्हीं लोगों की जीतने की संभावना सबसे अधिक बनती है, जिनके पास यह सारे हथकंडे हैं। लेकिन किसान आंदोलन की वजह से यह खेल बिगड़ता दिख रहा है। बंगाल की चुनावी लड़ाई को जनता की तरफ मोड़ने के लिए हिंदुस्तान के किसान पहुंच चुके हैं। उनका साफ कहना है कि उस दल को वोट ना दिया जाए जो दल सरकार के तौर पर वोट के सिवाय और किसी भी दूसरी तरह की भाषा नहीं समझती है।