बिहार विधान सभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के सभी बूथों पर सप्तऋषि मंडल तैयार किया है, ताकि पार्टी हरेक बूथ पर अपनी मजबूत पकड़ स्थापित कर सके।
बिहार विधान सभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के सभी बूथों पर सप्तऋषि मंडल तैयार किया है, ताकि पार्टी हरेक बूथ पर अपनी मजबूत पकड़ स्थापित कर सके। बूथ स्तरीय सात लोगों की इस सप्तऋषि मंडल में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल करने पर जोर दिया गया है। इस समिति में युवा और महिलाओं को भी शामिल किया गया है। पार्टी ने हर बूथ पर एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया है। सप्तऋषि मंडल के लोग फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर हो रही पार्टी की बातें, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनों तक व्हाटसएप के जरिए पहुंचाएंगे। आपको बता दें कि बीजेपी चुनावी मैनेजमेंट में दूसरे दलों से काफी आगे है लेकिन उसके इस मैनेजमेंट में जनमुद्दे और जनसमस्याएं शामिल नहीं होती है। सप्तऋषि मंडल के बहाने बीजेपी को जनता की सात परेशानियों से रूबरू करा रहे हैं प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान।