पीएम-किसान के तहत शुक्रवार को नौ करोड़ किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।
तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को प्रधानमंत्री लगातार अनसुनी कर इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। आज भी यही हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी की और अपने भाषण का पूरा फोकस बंगाल पर रखा। आपको मालूम ही है कि पश्चिम बंगाल में 2021 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
प्रधानमंत्री ने एक बटन दबा कर नौ करोड़ किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं। 2,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है।