लो कर लो बात! अब तो चमगादड़ भी कोरोना निगेटिव निकल रही हैं जिन्हें इसके लिए शुरू से ज़िम्मेदार माना जा रहा है। तो अब किसकी गर्दन पकड़ी जाए?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब व चंडीगढ़ में कुछ चमगादड़ों का कोरोना टेस्ट कराया गया जो निगेटिव निकला। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर आई कई कहानियों में सबसे पहली कहानी यही सामने आई थी कि चीन के वुहान में चमगादड़ों को खाने या किसी और तरह से इंसानों में ये बीमारी फैली। लेकिन अब तो चमगादड़ भी कह रही हैं कि इंसानों से दूर रहो वरना कोरोना हो जाएगा।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के प्रवक्ता के मुताबिक कोरोना वायरस चमगादड़ों में पाया जाता है, लेकिन वह चमगादड़ों का ही वायरस होता है, इंसानों में नहीं आ सकता। 15 अप्रैल को कोरोना पर डेली ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने बताया कि चमगादड़ों से इंसान में कोरोना वायरस आने की घटना हजार साल में एकाध बार हो जाए तो यही बहुत बड़ी बात है।