अब अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करना भी गैरकानूनी बनाया जा रहा है। यूपी में तो इसका चलन बेहद बढ़ गया है। जी हां, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देशभर में युवाओं ने बेरोज़गारी दिवस के तौर पर मनाया लेकिन शामली में इसे लेकर भी पुलिस में मुकदमा दर्ज हो गया है।
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शामली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ‘बेरोजगारी दिवस’ के तौर पर मनाने और उनका पुतला जलाने पर एक संगठन के अध्यक्ष सहित 15 लोगों पर दंगे के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि शामली जिले के भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र तोमर की शिकायत के आधार पर 11 अज्ञात लोगों और चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस कोरी और 14 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा) और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरगाहपुर गांव की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।