NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
निराशा दूर करने के नाम पर मनाया गया ‘जश्न’, जमकर हुई आतिशबाज़ी
एक बार फिर प्रधानमंत्री के कहे की धज्जियां उड़ा दी गईं। हालांकि बहुत लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री भी यही चाहते थे!
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
06 Apr 2020
जमकर हुई आतिशबाज़ी
Image courtesy: Twitter

दो सप्ताह पहले 22 मार्च को डॉक्टरों समेत सभी स्वास्थ्य और आपदकर्मियों के ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ में जिस तरह ‘जनता कर्फ़्यू’ और उसके उद्देश्य से खिलवाड़ किया गया था, कमोबेश वही नज़ारा कल, 5 अप्रैल की रात 9 बजे ‘9 मिनट की दिवाली’ में भी देखने को मिला। कोरोना महामारी से उपजी निराशा दूर कर एकजुटता प्रदर्शित करने की भावना की जगह इस दौरान भी हमारी बेहसी/बेशर्मी का खुला प्रदर्शन देखने को मिला। रात 9 बजे बहुत लोगों ने सांकेतिक दिवाली की जगह बाकायदा धूम-धड़ाके वाली दिवाली मना ली। इस दौरान न केवल मोटरसाइकिल रैली और मशाल जुलूस निकाले गए, बल्कि जमकर आतिशबाज़ी भी की गई।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश के जरिये लोगों से आह्वान किया था कि वे रविवार, 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घर की बत्तियां बुझा दें और नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाइट, टॉर्च आदि जलाकर कोरोना वायरस को परास्त करने के लिये देश के ‘सामूहिक संकल्प’ को प्रदर्शित करें।

प्रधानमंत्री की इस अपील पर ही ‘रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक’ करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। लेकिन इसी दौरान इस संकल्प और लॉकडाउन से ये मज़ाक और खिलवाड़ देखने को मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीप जलाए। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर दीप जलाते हुए चार तस्वीरें साझा की।

उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक श्लोक भी लिखा, “शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥

modi twit.JPG

इस श्लोक का अर्थ है कि हे दीपक आप शुभ करने वाले हो ,हमारा कल्याण करें , आरोग्य प्रदान करके, धन-संपदा दें। शत्रुओं की बुद्धि का नाश करें।

लेकिन उनके संदेश को शायद उनके ही नेताओं और कार्यकर्ताओं व अन्य समर्थकों ने ही नहीं समझा।

इस दौरान पटाखे जलाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत लोगों ने गहरी नाराज़गी जताई। इन लोगों का मानना था कि ये मौका जश्न का नहीं बल्कि गंभीरता से कोरोना से वास्तविक लड़ाई लड़ने का है।

आपको बता दें कि 22 मार्च को जिस दिन पहली बार एक दिन का ‘जनता कर्फ़्यू’ लगाया गया था। उस दिन देश में कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के कुल 360 मामले थे और मौत सात हुईं थीं।

उस दिन भी हमनें डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों और आपदाकर्मियों को धन्यवाद के नाम पर इतनी ज़ोर से थालियां पीटीं की स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ही अपना सर पकड़ लिया।

WhatsApp Image 2020-04-06 at 11.05.57 AM.jpeg

और कल, 5 अप्रैल को जब अपने ये सामूहिक संकल्प के नाम पर जश्न मनाया उस समय कोरोना के मरीजों की संख्या 3577 पहुंच गई थी और मौतों की संख्या बढ़कर 83 हो गई थी।

 WhatsApp Image 2020-04-05 at 7.38.43 PM.jpeg

आज, 6 अप्रैल को सुबह जब हम ये ख़बर लिख रहे हैं तब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या ने सैकड़ा पार कर लिया है।

 WhatsApp Image 2020-04-06 at 11.18.34 AM.jpeg

अब इन आंकड़ों की रौशनी में आप खुद सोचिए कि यह समय जुलूस निकालने, आतिशबाज़ी करने का है या ये सोचने का कि वाकई इस संकट से कैसे निकला जाए। कैसे अपने देश में टेस्टिंग किट की कमी पूरी कर टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज़ की जाए। क्योंकि इसका एक ही आज़माया हुआ नुस्खा है पहचान, परीक्षण और इलाज। लॉकडाउन तो सिर्फ़ इसलिए है कि तेज़ी से मरीज़ों की संख्या न बढ़े, क्योंकि उसे हमारे अस्पताल संभाल नहीं पाएंगे, क्योंकि न हमारे पास इतने अस्पताल हैं, न डॉक्टर, न अन्य स्टाफ।

यह वक्त सरकार से सवाल पूछने का है कि डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एन-95 मास्क, गलब्स और अन्य पीपीई सामान जल्द से जल्द कैसे उपलब्ध होगा?

हमारे जो सफाई के सिपाही हैं उन्हें भी कैसे सुरक्षित किया जाएगा?

कैसे बेरोज़गार हुए दिहाड़ी मज़दूरों व अन्य ग़रीबों को दो वक्त का खाना मुहैया होगा। आपने आर्थिक पैकेज तो दिया लेकिन वो ज़रूरतमंद लोगों तक समय से पहुंचे और उन्हें भूखा न सोना पड़े इसकी गारंटी करना भी सरकार की ज़िम्मेदारी है।

इसके अलावा रबी की फसल खेतों में खड़ी है। सब्ज़ियां बर्बाद हो रही हैं। उसके लिए क्या किया जा रहा है। किसानों के नुकसान की भरपाई कैसे होगी?

लेकिन नहीं, हमें जश्न से ही फ़ुर्सत नहीं। सामूहिक संकल्प प्रदर्शित करना बुरा नहीं है। जैसे ताली बज़ाकर धन्यवाद देने में कुछ भी ग़लत नहीं था। लेकिन सामूहिकता के नाम पर सामूहिक उन्माद (Mass hysteria) दिखाई दे रहा है या पैदा किया जा रहा है, उसका क्या? उसका इलाज कैसे होगा?

पहले ही इस बीमारी के नाम पर बहुत हिन्दू-मुस्लिम करने की कोशिश की गई है। अब ये सब।

लोगों ने कल केवल दीये-मोमबत्ती ही नहीं जलाई बल्कि मशाल जुलूस भी निकाले और ये सिर्फ़ आम लोगों ने ही नहीं बल्कि बीजेपी के नेताओं ने भी किया।

maxresdefault_1.jpg

देश के करीब हर राज्य और हर शहर से ख़ासकर उत्तर भारत के इलाकों से पटाख़े बाज़ी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए।

patakhe.JPG

आतिशबाज़ी का इस कदर जुनून था कि कई जगह लोगों ने घर ही फूंक लिए। कई जगह से आग लगने की ख़बरें आईं।

IMG_20200406_124751.jpg

पीटीआई-भाषा के मुताबिक महाराष्ट्र में कुछ युवाओं ने बांद्रा, जुहू और अंधेरी जैसे इलाकों में मोटरसाइकिल पर रैलियां निकालीं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर से भी पटाखे फोड़े जाने की तस्वीरें आईं।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इस दौरान लोगों ने जम कर आतिशबाजी की। राजधानी लखनऊ और प्रदेश के कई अन्य जिलों में लोगों ने रात नौ बजे से पहले ही अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये और मोमबत्तियां जलाई। और तो और लोगों ने शंख, घंटा, घडियाल और बर्तन भी बजाये। यह सिलसिला नौ मिनट नहीं बल्कि उसके बाद भी काफी देर तक चलता रहा।  

प्रयागराज (इलाहाबाद) में लगभग हर जगह लोगों ने पटाखे चलाए।

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के महामंत्री और दारागंज इलाके के निवासी मधु चकहा ने बताया कि लोगों ने मोदी के आह्वान का पूर्ण समर्थन किया और दारागंज इलाके में लगभग 20 मिनट तक लोगों ने बत्ती बुझा कर रखी और दीए जलाए। पटाखे भी खूब चलाए गए और घंटा घडियाल भी बजाये गये।

उत्तराखंड में भी पटाखे छोड़े गए।

ऐसे ही दृश्य देखकर सोशल मीडिया पर बहुत लोगों ने गहरी आपत्ति और नाराज़गी जताई।

अरुण कुमार ने ट्वीटर पर लिखा, “कोरोना वायरस के देश में आगमन की खुशी मनाते हुए देशवासी। बहुत अच्छे।’’

दिव्यांगों के अधिकार के लिए काम करने वाले निपुण मल्होत्रा ने लोगों से पटाखे न फोड़ने का आग्रह किया और उन्हें याद दिलाया कि यह कोई खुशी का मौका नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘‘दीया जलाओ। एकजुट रहो। लेकिन पटाखे? सच में? यह कोई पार्टी नहीं है!’’

एक ने लिखा- भूखे दिया न जले गोपाला!

मोदी ने राशन नहीं "दिया"। तब दीया किस बात के जलवा रहे हैं?

कुछ ने बड़े तीख़े अंदाज़ में कहा-

हम तुम्हारी कठपुतली नहीं!

नागरिक हैं, सवाल करेंगे, जवाब दो!

* 30 जनवरी को भारत में Corona पहुंच चुका, तो सरकार ने जनता को सचेत करने में दो महीने क्यों लगा दिए?

* टेस्टिंग इतनी कम क्यों?

* मास्क कम क्यों?

* PPE कम क्यों?

* दुनियाभर में किट के लिए मारा मारी चल रही है। हमारे देश मे आज सुबह महिलाओं को दिया खरीदने के लिए बाजार जाते देखा गया।

* मोदी जी, अभी लॉकडाउन चल रहा है, तो फिर आपके भक्तों के पास पटाखे, बम, रॉकेट आदि आतिशबाज़ी के सामान कैसे आए?

* आपने ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने का संदेश अपने भक्तों तक कब पहुंचाया था?

आपको एक बार फिर बता दें कि इस वैश्विक महामारी से दुनिया भर में आज तक 69 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख 72 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

WhatsApp Image 2020-04-06 at 11.18.35 AM_1.jpeg

इस सबके बीच हुए इस प्रहसन या तमाशे पर वरिष्ठ पत्रकार और कवि संजय कुंदन ने 5 अप्रैल को ही एक बेहद सटीक नई कविता लिखी है:

यह सभ्यता

महामारी से नष्ट नहीं होगी यह सभ्यता

महायुद्धों से भी नहीं

यह नष्ट होगी अज्ञान के भार से

 

अज्ञान इतना ताकतवर हो गया था

कि अज्ञानी दिखना फैशन ही नहीं

जीने की जरूरी शर्त बन गया था

 

वैज्ञानिक अब बहुत कम वैज्ञानिक

दिखना चाहते थे

अर्थशास्त्री बहुत कम अर्थशास्त्री

दिखना चाहते थे

इतिहासकार बहुत कम इतिहासकार

 

कई पत्रकार डरे रहते थे

कि उन्हें बस पत्रकार ही

न समझ लिया जाए

वे सब मसखरे दिखना चाहते थे

 

हर आदमी आईने के सामने खड़ा

अपने भीतर एक मसखरा

खोज रहा था

इस कोशिश में एक आदमी

अपने दोस्तों के ही नाम भूल गया

एक को तो अपने गांव का ही नाम याद नहीं रहा

 

बुद्धि और विवेक को खतरनाक

जीवाणुओं और विषाणुओं की तरह

देखा जाता था

 जो भयानक बीमारियां पैदा कर सकते थे

 इसलिए गंभीर लोगों को देखते ही

 नाक पर रूमाल रख लेने का चलन था

 

एक दिन अज्ञान सिर के ऊपर बहने लगेगा

तब उबरने की कोई तकनीक, कोई तरीका किसी

को याद नहीं आएगा

तब भी मसखरेपन से बाज नहीं आएंगे कुछ लोग

एक विद्रूप हास्य गूंजेगा

फिर अंतहीन सन्नाटा छा जाएगा।

COVID-19
Coronavirus
Corona Crisis
India Lockdown
Coronavirus lockdown
Narendra modi
9 minutes Drama
crackers
Corona cases
Coronavirus Epidemic
BJP
Celebration

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • मनोलो डी लॉस सैंटॉस
    क्यूबाई गुटनिरपेक्षता: शांति और समाजवाद की विदेश नीति
    03 Jun 2022
    क्यूबा में ‘गुट-निरपेक्षता’ का अर्थ कभी भी तटस्थता का नहीं रहा है और हमेशा से इसका आशय मानवता को विभाजित करने की कुचेष्टाओं के विरोध में खड़े होने को माना गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र क़ानूनी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट
    03 Jun 2022
    जस्टिस अजय रस्तोगी और बीवी नागरत्ना की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आर्यसमाज का काम और अधिकार क्षेत्र विवाह प्रमाणपत्र जारी करना नहीं है।
  • सोनिया यादव
    भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल
    03 Jun 2022
    दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता पर जारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट भारत के संदर्भ में चिंताजनक है। इसमें देश में हाल के दिनों में त्रिपुरा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों के साथ हुई…
  • बी. सिवरामन
    भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति
    03 Jun 2022
    गेहूं और चीनी के निर्यात पर रोक ने अटकलों को जन्म दिया है कि चावल के निर्यात पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।
  • अनीस ज़रगर
    कश्मीर: एक और लक्षित हत्या से बढ़ा पलायन, बदतर हुई स्थिति
    03 Jun 2022
    मई के बाद से कश्मीरी पंडितों को राहत पहुंचाने और उनके पुनर्वास के लिए  प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत घाटी में काम करने वाले कम से कम 165 कर्मचारी अपने परिवारों के साथ जा चुके हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License