NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
विज्ञान
जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट : अमीर देशों ने नहीं की ग़रीब देशों की मदद, विस्थापन रोकने पर किये करोड़ों ख़र्च
रिपोर्ट के अनुसार, विकसित देश भारी हथियारों से लैस एजेंटों को तैनात करके, परिष्कृत और महंगी निगरानी प्रणाली, मानव रहित हवाई प्रणाली आदि विकसित करके पलायन को रोकने के लिए एक ''जलवायु दीवार'' का निर्माण कर रहे हैं।
संदीपन तालुकदार
30 Oct 2021
climate change
तस्वीर सौजन्य : pixabay

नीदरलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था, ट्रांसनेशनल इंस्टीट्यूट (टीएनआई) ने जलवायु संकट के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में कमजोर लोगों की मदद करने के लिए अमीर देशों के रवैये के बारे में एक खुलासा रिपोर्ट पेश की है। टीएनआई ने इस सप्ताह रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें कहा गया है कि अमीर राष्ट्र न केवल कमजोर देशों को सहायता प्रदान करने के अपने वादों में विफल रहे हैं बल्कि इसके बजाय अपनी सीमाओं को मजबूत करने में अधिक खर्च किया है।

एक दशक से भी पहले, जब जलवायु परिवर्तन को कम करने के उद्देश्य से जीवाश्म ईंधन के उपयोग पर अंकुश लगाने की बातचीत शुरू हुई, तो अमीर देश कमजोर देशों को स्वच्छ प्रौद्योगिकी की ओर बढ़ने में मदद करने के लिए प्रति वर्ष लगभग 100 बिलियन डॉलर खर्च करने पर सहमत हुए।

इसके बजाय, समृद्ध देश, जो सामूहिक रूप से अधिकांश प्रदूषण को वातावरण में उत्सर्जित करने के लिए जिम्मेदार हैं, आक्रामक रूप से अपने बजट को अपनी सीमाओं के सैन्यीकरण पर खर्च कर रहे हैं। टीएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि वे कमजोर देशों को आर्थिक मदद देने में विफल रहे।

रिपोर्ट लिखती है- "दुनिया के शीर्ष उत्सर्जक आवश्यक जलवायु वित्त प्रदान करने में विफल हो रहे हैं, फिर भी ऐसा लगता है कि सीमाओं और आप्रवासन प्रवर्तन के लिए असीमित बजट हैं।"

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 30 अक्टूबर से होने वाले संयुक्त राष्ट्र के COP26 शिखर सम्मेलन से पहले TNI रिपोर्ट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जलवायु-प्रेरित प्रवासन पहले से ही एक वास्तविकता है, जहां लोग उन क्षेत्रों से पलायन करते हैं जो अत्यधिक मौसम की स्थिति, सूखा, बाढ़, कटाव और फसल की विफलता का सामना कर रहे हैं, अन्य स्थानों पर रहने के लिए उपयुक्त हैं। जलवायु परिवर्तन के प्रकोप और उनके जीवन के लिए सहवर्ती खतरे का सामना कर रहे गरीब देशों के लाखों लोग धनी देशों की ओर भाग जाते हैं। विश्व बैंक ने हाल ही में जलवायु प्रवास पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें उसने कहा कि जलवायु संकट के कारण 2050 तक 86 मिलियन अफ्रीकियों को अपने ही देशों में प्रवास करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार यह अफ्रीका की आर्थिक सुधार को प्रभावित करेगा।

वैज्ञानिक और शोधकर्ता इस धारणा को आगे बढ़ा रहे हैं कि जलवायु संकट से निपटने के वैश्विक प्रयास जलवायु परिवर्तन से प्रेरित पलायन के ज्वार को रोक सकते हैं। लेकिन, वास्तव में, सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं- अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी और जापान प्रवासियों को अपनी सीमाओं पर रोकने में अधिक रुचि रखते हैं। टीएनआई की रिपोर्ट में जोर दिया गया है कि 2014 और 2018 के बीच, इन देशों ने सीमा सुरक्षा बनाए रखने पर सालाना 33 अरब डॉलर खर्च किए, जबकि कमजोर देशों को जलवायु संकट से लड़ने में मदद करने के लिए 14 अरब डॉलर की मामूली राशि खर्च की।

टीएनआई की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह अनुपात अमेरिका के लिए कहीं अधिक खराब है, जहां सीमा सुरक्षा पर खर्च जलवायु सहायता से 11 गुना अधिक है। टीएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013 से 2018 की अवधि के बीच, अमेरिका ने प्रवास को रोकने के उद्देश्य से दो एजेंसियों, 'सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा' और 'आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन' को वित्त पोषित करके सीमा सुरक्षा पर लगभग 20 बिलियन डॉलर खर्च किए।

इसी अवधि के दौरान, अमेरिका ने कथित तौर पर जलवायु वित्तपोषण पर एक वर्ष में केवल $ 1 बिलियन से अधिक खर्च किया। कनाडा ने जलवायु संकट को कम करने की तुलना में सीमा सुरक्षा पर 15 गुना खर्च किया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 13 गुना ज्यादा खर्च किया।

टीएनआई के अनुसार, विकसित देश भारी हथियारों से लैस एजेंटों को तैनात करके, परिष्कृत और महंगी निगरानी प्रणाली, मानव रहित हवाई प्रणाली आदि विकसित करके प्रवासन की जांच के लिए एक ''जलवायु दीवार'' का निर्माण कर रहे हैं।

एक बेहतर स्थिति यह होती कि उन्नत देशों की संपत्ति का उपयोग जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए किया जाता जो लोगों को दूसरे देशों में प्रवास करने के लिए जिम्मेदार है, टीएनआई जोर देता है। यह जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कटौती करके और कमजोर देशों को अक्षय ऊर्जा में स्थानांतरित करने के साथ-साथ बदलती जलवायु के अनुकूल होने में मदद करने के लिए मदद करने के लिए संभव होगा।

टीएनआई की रिपोर्ट का तर्क है कि जलवायु प्रवास कभी भी जल्द ही बंद नहीं होने वाला है क्योंकि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन बेरोकटोक जारी है, लेकिन बड़े पैमाने पर प्रवास को वैश्विक सहयोग से प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जा सकता है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Climate Change Report: Rich Nations Fail to Help Weaker Countries, Instead Spend Billions on Halting Migration

Transnational Institute
Climate Migration
COP26
Climate crisis
climate change
Border Security
Greenhouse Gas

Related Stories

गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा

मज़दूर वर्ग को सनस्ट्रोक से बचाएं

लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार

जलवायु परिवर्तन : हम मुनाफ़े के लिए ज़िंदगी कुर्बान कर रहे हैं

लगातार गर्म होते ग्रह में, हथियारों पर पैसा ख़र्च किया जा रहा है: 18वाँ न्यूज़लेटर  (2022)

‘जलवायु परिवर्तन’ के चलते दुनियाभर में बढ़ रही प्रचंड गर्मी, भारत में भी बढ़ेगा तापमान

दुनिया भर की: गर्मी व सूखे से मचेगा हाहाकार

जलविद्युत बांध जलवायु संकट का हल नहीं होने के 10 कारण 

संयुक्त राष्ट्र के IPCC ने जलवायु परिवर्तन आपदा को टालने के लिए, अब तक के सबसे कड़े कदमों को उठाने का किया आह्वान 

आईपीसीसी: 2030 तक दुनिया को उत्सर्जन को कम करना होगा


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License