मार्च महीने के खुदरा महंगाई के सरकारी आंकड़े आए हैं। सरकारी आंकड़े बता रहे है कि खुदरा महंगाई दर 17 महीने के ऊपर पहुंच चुका है। पिछले तीन महीने से महंगाई की दर लगातार 6 फीसदी से ऊपर रही है। मार्च महीने में यह बढ़कर 6.95 प्रतिशत पर पहुंच गया। यानी पिछले तीन महीने से महंगाई दर रिजर्व बैंक द्वारा तय किए गए ऊपरी सीमा से ऊपर बनी हुई है। इस तकनीकी किस्म की बात से महंगाई की मार के असर को ढंग से नहीं समझा जा सकता है, तो इस समझने के लिए हमने वरिष्ठ बात की है वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार हो औनिंदो चक्रवर्ती से।