NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
प्रदूषण को सांप्रदायिक रंग देने वाले विधायक कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज
बीजेपी के विधायक कपिल मिश्रा ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें एक समुदाय विशेष के लोगों की तुलना ‘प्रदूषण’ से की जा रही है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
29 Oct 2019
kapil mishra
Image courtesy:indiatoday

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उनके कई समर्थक प्रदूषण जैसे संवेदनशील मुद्दे को भी हिन्दू- मुसलमान में बांटने से बाज़ नहीं आ रहे है। प्रदूषण के मामले पर हिन्दू-मुस्लिम करने वाले ऐसे ही बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हो गई है। उनके ख़िलाफ़ शिकायत जामिया नगर थाने में दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने एक संप्रदाय विशेष को अपने ट्वीट के ज़रिये निशाना बनाया है। कपिल मिश्रा ने दिवाली के बाद एक ट्वीट किया था जिसको लेकर काफ़ी लोगों ने आपत्ति जताई थी। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में जिस फ़ोटो का इस्तेमाल किया था वह एक संप्रदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी प्रतीत हो रही थी।
74380887_10218035249946863_5142775625274097664_n.jpg

संप्रदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में विधायक कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ जामिया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी गई है।

जामिया नगर निवासी महमूद अहमद ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि यह संप्रदाय विशेष पर की गई आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी है। इस शिकायत में आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए विधायक कपिल मिश्रा की टिप्पणी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाला क़रार दिया है। इससे संप्रदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे बयान से आपसी भाईचारा ख़त्म होगा।

उन्होंने इसे विधायक की गंदी मानसिकता क़रार देते हुए इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है। यह शिकायत सोमवार को जामिया नगर पुलिस स्टेशन में की गई है। शिकायत में यह भी आपत्ति जताई गई कि ट्वीट के बाद इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है। ऐसी टिप्पणी दो संप्रदायों के बीच दरारें पैदा करने वाली है।

आपको बता दें कि कपिल मिश्रा हाल में ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे, इससे पहले वो आम आदमी पार्टी से विधायक थे। जब से उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ी है तब से ही वो लगातार इस तरह के सांप्रदायिक और मुस्लिम विरोधी बयान और ट्वीट कर रहे हैं।

मिश्रा ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो तो आपको इन पटाखों को कम करना चाहिए।’’

तस्वीर में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति टोपी लगाये हुए है और कुछ बच्चों तथा बुर्का पहने महिला के साथ क़तार में खड़ा है।

कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर कुछ ही देर में लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल मिश्रा को जमकर फटकार लगाई। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कपिल मिश्रा का समर्थन किया।

राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं लेकिन मिश्रा ने कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत पर जागरुकता फैलाने की कोशिश रहे थे।

ट्विटर ने हालांकि, बाद में दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर इस ट्वीट को हटा दिया।

राष्ट्रीय जनता दल ने मिश्रा पर बरसते हुए आरोप लगाया है कि वह अपनी ओछी राजनीति के लिए मुस्लिम बच्चों की तुलना प्रदूषण से कर रहे हैं।

मिश्रा ने राजद पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने केवल बच्चों की तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन वे इसे मुस्लिम के तौर पर देख रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे ट्वीट में हिंदू और मुस्लिम शामिल नहीं था। अगर यह तस्वीर किसी हिंदू परिवार की होती तो क्या वह इसी तरीक़े से प्रतिक्रिया देते।’’

भाजपाईयों ने प्रदूषण बढ़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन दिल्ली की जनता ने @ArvindKejriwal के साथ मिलकर प्रदूषण मुक्त दीपावली का सपना पूरा किया 2016 के मुक़ाबले दिवाली पर लगभग एक चौथाई रहा दिल्ली का प्रदूषण ? बधाई दिल्ली pic.twitter.com/lEwUsgvPrh

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 28, 2019

कपिल मिश्रा के इस विवादित ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने ज़ोरदार हमला बोला है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कपिल मिश्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "पूरी की पूरी भाजपा इस अभियान में लगी रही कि लेज़र शो को विफल कर और प्रदूषण बढ़ाएं। उसके लिए समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाएं जो इनकी रणनीति का हिस्सा होता है। प्रदूषण कम करने के पुनीत कार्य में जब दिल्ली के लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर हमारे साथ आ रहे हैं, उसे क्यों आप नफ़रत से जोड़ रहे हैं।"

 

(भाषा से इनपुट के साथ)

kapil MIshra
Diwali
pollution
Communalism
hindu-muslim
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • Modi
    अनिल जैन
    PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?
    01 Jun 2022
    प्रधानमंत्री ने तमाम विपक्षी दलों को अपने, अपनी पार्टी और देश के दुश्मन के तौर पर प्रचारित किया और उन्हें खत्म करने का खुला ऐलान किया है। वे हर जगह डबल इंजन की सरकार का ऐसा प्रचार करते हैं, जैसे…
  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र में आज तीन महीने बाद कोरोना के 700 से ज्यादा 711 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं।
  • संदीपन तालुकदार
    चीन अपने स्पेस स्टेशन में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना बना रहा है
    01 Jun 2022
    अप्रैल 2021 में पहला मिशन भेजे जाने के बाद, यह तीसरा मिशन होगा।
  • अब्दुल अलीम जाफ़री
    यूपी : मेरठ के 186 स्वास्थ्य कर्मचारियों की बिना नोटिस के छंटनी, दी व्यापक विरोध की चेतावनी
    01 Jun 2022
    प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बिना नोटिस के उन्हें निकाले जाने पर सरकार की निंदा की है।
  • EU
    पीपल्स डिस्पैच
    रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के समझौते पर पहुंचा यूरोपीय संघ
    01 Jun 2022
    ये प्रतिबंध जल्द ही उस दो-तिहाई रूसी कच्चे तेल के आयात को प्रभावित करेंगे, जो समुद्र के रास्ते ले जाये जाते हैं। हंगरी के विरोध के बाद, जो बाक़ी बचे एक तिहाई भाग ड्रुज़बा पाइपलाइन से आपूर्ति की जाती…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License