NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अपनी ‘एलीट इमेज’ से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है कांग्रेस!
कहा जा रहा है कि बड़े व रसूख़दार घरानों के ‘एलीट इमेज’ वाले कुछ और नेता अपने लिए नए ठिकाने की तलाश कर रहे हैं। वैसे इस बीच पार्टी के भीतर कई लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि पुराने व पुश्तैनी दिग्गज नेताओं की जगह निचली कतार के कार्यकर्ता व बाहर से आए हुए वामपंथी पृष्ठभूमि वाले लोग कांग्रेस को कितना वोट दिलवा पाएगें?
अफ़ज़ल इमाम
29 Sep 2021
Congress is trying to get out of its 'Elite Image'!

परिवारवाद व उदार हिन्दुत्व जैसे कई आरोपों से घिरी कांग्रेस अब अपनी पहले वाली छवि से बाहर निकलने की कोशिश करती नजर आ रही है। पार्टी नेता राहुल गांधी न सिर्फ ‘क्रोनी कैपटलिज्म’ और सांप्रदायिक फासीवाद के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं, बल्कि संगठन में भी अपने जमीनी स्तर के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बाहर से आए उन युवाओं को भी अहम जिम्मेदारी दे रहे हैं जो देश और जनता के बुनियादी सवालों पर संघर्षरत रहे हैं। चंद दिनों पहले ही पार्टी ने पंजाब में दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना कर देश में एक बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। अब जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी जैसे नेता भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

राहुल और उनकी बहन महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की इस पहल से पार्टी के कई पुराने दिग्गजों में बेचैनी काफी बढ़ गई है। अपने को खांटी कांग्रेसी कहने वाले पूर्व मुख्य़मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बगावत का संकेत दे रहे हैं तो यूपी के मुख्यमंत्री रहे कमलापति त्रिपाठी के पड़पोते व पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस छोड़ दी है। 

कहा जा रहा है कि बड़े व रसूख़दार घरानों के ‘एलीट इमेज’ वाले कुछ और नेता अपने लिए नए ठिकाने की तलाश कर रहे हैं। जिन लोगों की दूसरे दलों के साथ डील पक्की हो जा रही है, वे पाला बदल ले रहे हैं। वैसे इस बीच पार्टी के भीतर कई लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि पुराने व पुश्तैनी दिग्गज नेताओं की जगह निचली कतार के कार्यकर्ता व बाहर से आए हुए वामपंथी पृष्ठभूमि वाले लोग कांग्रेस को कितना वोट दिलवा पाएगें? दूसरे चुनावों से पहले इस तरह का प्रयोग क्या ठीक है? लेकिन इस तरह के तमाम सवालों और आशंकाओं के बीच कांग्रेस में बदलाव की प्रक्रिया जोरशोर से जारी है।

ध्यान रहे कि राहुल ने वर्ष 2014 के आम चुनावों से ठीक पहले पत्रकारों से एक मुलाकात के दौरान कहा था कि आने वाले दिनों में कांग्रेस बिल्कुल बदली हुई नजर आएगी, लेकिन 5 साल तक वे इस कार्य को पूरा नहीं कर सके। उस दौरान ‘टीम राहुल’ खूब सुर्खियों में रही, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा, सचिन पायलट, दीपेंद्र हुड्डा व भंवर जितेंद्र सिंह आदि जैसे नेता शामिल थे। इनमें से सिंधिया और जितिन प्रसाद अब भाजपा में शामिल हो कर मोदी व योगी सरकार में मंत्री बन चुके हैं। फिर वर्ष 2019 के बेहद खराब चुनावी नतीजों के बाद जब पार्टी में बड़ी ‘सर्जरी’ करने की मांग उठी तो कुछ पुराने दिग्गजों ने यह कर मामला शांत कर दिया कि, जब कारवां लुटा हो तो ऐसी सूरत में इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए, हालांकि राहुल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जबकि अन्य पदाधिकारी ओहदा छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। राहुल इस बात को लेकर भी नाराज थे कि जब वे कोई मुद्दा उठाते हैं तो पार्टी के बड़े नेताओं का साथ उन्हें नहीं मिलता है। रफ़ाल विमान घोटाला इसका बड़ा उदाहरण रहा है। हाल के दिनों में जब  कांग्रेस के 23 नेताओं के ग्रुप (जी 23) की गोदी मीडिया में जोरशोर से चर्चा चल रही थी और कुछ लोग शीर्ष नेतृत्व को नसीहत दे रहे थे, तभी सोशल मीडिया में राहुल का एक वीडियो आया, जिसमें वे यह कहते सुनाई पड़े- ‘बाहर बहुत सारे लोग जो लड़ रहे हैं, उन्हें अंदर लाओ और हमारे यहां जो लोग डर रहे हैं, उन्हें बाहर निकालो... आरएसएस के हो, जाओ भागो, मजे लो, नहीं चाहिए, जरूरत नहीं है तुम्हारी। हमें निडर लोग चाहिए...’ । इसे लेकर पार्टी में काफी हड़कंप मच गया था।

इसमें कोई दो राय नहीं कि वर्तमान में राहुल जो कुछ बोल रहे हैं, उसे अपनी पार्टी में लागू करने की भी कोशिश कर रहे हैं। यूपी इसका एक बड़ा उदाहरण है। प्रदेश के वर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का संबंध पिछड़ा वर्ग से है, जो विधायक बनने से पहले एक मजदूर थे।

उन्होंने नोएडा और गुड़गांव में काफी दिनों तक काम किया था। इसी तरह प्रदेश में नए संगठन के प्रभारी महासचिव दिनेश सिंह पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आइसा के नेता थे। बाद में बहुत दिनों तक भाकपा (माले) के लिए काम किया, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वे कांग्रेस के साथ सक्रिय रूप से जुड़ गए थे। मीडिया विभाग के उप प्रमुख डॉ. पंकज श्रीवास्तव भी आइसा और जन संस्कृति मंच (जसम) से जुड़े हुए थे। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं। टीवी चैनलों में भी उन्होंने काफी दिनों तक काम किया है। प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख शाहनवाज आलम का संबंध भी वामपंथी राजनीति से रहा है। इन्होंने लंबे समय तक रिहाई मंच का नेतृत्व किया और बेगुनाहों की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन किए। फिर 3-4 साल पहले वे कांग्रेस के साथ जुड़ गए। संगठन सचिव अनिल यादव भी आइसा और उसके बाद रिहाई मंच से जुड़े हुए थे। वे पिछले 3 वर्षो से कांग्रेस में सक्रिय हैं। इसी तरह महासचिव सरिता पटेल बनारस समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों छात्रों, युवाओं व आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को लेकर पिछले कई साल से संघर्षरत हैं। वे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र यूनियन की पदाधिकारी भी रह चुकी हैं।  इनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी भाकपा माले से ही हुई थी।

प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह की बात की जाए तो इन्होंने गोरखपुर में आमी नदी को बचाने के लिए जबरदस्त आंदोलन किया था। जब वे अपना आंदोलन चला रहे थे तभी राहुल गांधी के संपर्क में आए और फिर कांग्रेस के हो गए। राधेश्याम यादव को पार्टी के ओबीसी विभाग में सचिव की जिम्मेदारी मिली है। वे अपने छात्र जीवन में ही भाकपा माले से जुड़ गए थे। उन्होंने इलाहाबाद (शंकरगढ़) में आदिवासियों के बीच कई वर्षों तक काम किया है। इसी तरह रामराज गोंड एक सामान्य आदिवासी य़ुवा हैं, जिन्हें सोनभद्र जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके पहले वे प्रदेश में पदाधिकारी थे। इतना ही नहीं हाल ही में यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान लखीमपुर के पसगवां ब्लाक में गुंडों से मुकाबला करने वाली रितु सिंह भी अब सपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। रितु सिंह के साथ हुए दुर्व्यवहार की खबर सुनने के बाद प्रियंका गांधी ने उनके घर गई थीं। कांग्रेस ने प्रदेश ही नहीं, जिलों में भी जिन नए लोगों को जिम्मेदारी दी है, उनमें अधिकांश ऐसे हैं, जिनका संबंध बिल्कुल सामान्य घरों से है। वे न तो अमीर बाप की औलाद  हैं और न राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। पार्टी विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को उनकी वैचारिक ईमानदारी और जुझारूपन को देखते हुए अपने से जोड़ रही है।

उल्लेखनीय है कि राहुल ने कांग्रेस का महासचिव बनने के बाद वर्ष 2007 में यूथ कांग्रेस के लिए ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम चलाया था, जिसमें बहुत सारे पढ़े-लिखे युवा संगठन से जुड़े थे, लेकिन बाद में वे सब धीरे-धीरे दूर हो गए। अब लंबे अर्से बाद उन्होंने फिर से इस तरह का अभियान शुरू किया है, लेकिन इस बार विचारधारा को खास अहमियत दी जा रही है। संगठन में किसी व्यक्ति को कोई जिम्मेदारी देने से पहले मुख्य रूप से यह देखा जा रहा है कि उसके चरित्र पर किसी तरह का दाग न हो और लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक न्याय में उसका अटूट विश्वास हो। कांग्रेस संगठन में ही नहीं सरकार में भी सामाजिक न्याय पर पूरा ध्यान दे रही है। वर्तमान में सिर्फ 3 राज्यों में उसकी सरकारें बची हुई है। इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दलित समाज से हैं, जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संबंध ओबीसी से है।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Congress
Rahul Gandhi
PRIYANKA GANDHI VADRA
Kanhaiya Kumar
Jignesh Mevani

Related Stories

हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, कहा प्रधानमंत्री का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा

राज्यसभा सांसद बनने के लिए मीडिया टाइकून बन रहे हैं मोहरा!

ED के निशाने पर सोनिया-राहुल, राज्यसभा चुनावों से ऐन पहले क्यों!

ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया

राज्यसभा चुनाव: टिकट बंटवारे में दिग्गजों की ‘तपस्या’ ज़ाया, क़रीबियों पर विश्वास

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

केरल उप-चुनाव: एलडीएफ़ की नज़र 100वीं सीट पर, यूडीएफ़ के लिए चुनौती 

कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ

‘आप’ के मंत्री को बर्ख़ास्त करने से पंजाब में मचा हड़कंप

15 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा चुनाव; कैसे चुने जाते हैं सांसद, यहां समझिए...


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 975 नए मामले, 4 मरीज़ों की मौत  
    16 Apr 2022
    देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलो ने चिंता बढ़ा दी है | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार कोरोना पर अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं, घबराने की जरूरत नहीं। 
  • सतीश भारतीय
    मध्यप्रदेश: सागर से रोज हजारों मरीज इलाज के लिए दूसरे शहर जाने को है मजबूर! 
    16 Apr 2022
    सागर के बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा नहीं है। जिससे जिले की आवाम बीमारियों के इलाज के लिए नागपुर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों को जाने के लिए बेबस है। 
  • शारिब अहमद खान
    क्या यमन में युद्ध खत्म होने वाला है?
    16 Apr 2022
    यमन में अप्रैल माह में दो अहम राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिला, पहला युद्धविराम की घोषणा और दूसरा राष्ट्रपति आबेद रब्बू मंसूर हादी का सत्ता से हटना। यह राजनीतिक बदलाव क्या यमन के लिए शांति लेकर आएगा ?
  • ओमैर अहमद
    मंडल राजनीति को मृत घोषित करने से पहले, सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान अंबेडकर की तस्वीरों को याद करें 
    15 Apr 2022
    ‘मंदिर’ की राजनीति ‘जाति’ की राजनीति का ही एक दूसरा स्वरूप है, इसलिए उत्तर प्रदेश के चुनाव ने मंडल की राजनीति को समाप्त नहीं कर दिया है, बल्कि ईमानदारी से इसके पुनर्मूल्यांकन की ज़रूरत को एक बार फिर…
  • सोनिया यादव
    बीएचयू: लाइब्रेरी के लिए छात्राओं का संघर्ष तेज़, ‘कर्फ्यू टाइमिंग’ हटाने की मांग
    15 Apr 2022
    बीएचयू में एक बार फिर छात्राओं ने अपने हक़ के लिए की आवाज़ बुलंद की है। लाइब्रेरी इस्तेमाल के लिए छात्राएं हस्ताक्षर अभियान के साथ ही प्रदर्शन कर प्रशासन पर लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखने का आरोप…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License