कांग्रेस का असल संकट क्या है? 18 और 23 असंतुष्ट नेताओं के ग्रुप वैचारिक दबाव-समूह हैं या चुनावी राजनीति में अपने-अपने स्वार्थ के अखाड़ेबाज? पंजाब में अपनी शानदार चुनावी सफलता के बाद आम आदमी पार्टी(आप) ने भगवंत मान की अगुवाई में सरकार का गठन किया है. चुनाव के दौरान और उसके बाद भी श्री मान और उनकी पार्टी ने भगत सिंह और डाक्टर अम्बेडकर के नाम बार-बार लिये. इन्हें अपना प्रेरक बताया. क्या 'आप सरकार' अब इन महानायकों के लेखों और किताबों को राज्य स्तरीय पाठ्यक्रम में जगह देगी? साथ में पेगासस स्पाइवेयर पर ममता बनर्जी का एक और रहस्योद्घाटन. #HafteKiBaat के नये अंक में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विचारोत्तेजक विश्लेषण: