भूषण माफ़ी न मांगने पर अडिग हैंI अटार्नी जनरल वेणु गोपाल भी सज़ा के विरूद्ध हैंI ऐसे में 24 अगस्त के संभावित फ़ैसले पर तमाम कयास लग रहे हैंI कुछ लोग जस्टिस कर्णन का मामला भी उठा रहे हैंI ऐसे तमाम मुद्दों पर दो अधिवक्ताओं की राय के साथ वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण
सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को कोर्ट की अवमानना मामले में विख्यात अधिवक्ता प्रशांत भूषण को दोषी ठहराया और 20 को सज़ा सुनाने का ऐलान कियाI लेकिन कोर्ट ने भूषण को मोहलत दी हैI उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी तो 24 अगस्त को सजा सुनाई जायेगीI भूषण माफ़ी न मांगने पर अडिग हैंI अटार्नी जनरल वेणु गोपाल भी सज़ा के विरूद्ध हैंI ऐसे में 24 अगस्त के संभावित फ़ैसले पर तमाम कयास लग रहे हैंI कुछ लोग जस्टिस कर्णन का मामला भी उठा रहे हैंI ऐसे तमाम मुद्दों पर दो अधिवक्ताओं की राय के साथ वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण:
VIDEO