NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
कोरोना संकट: जान गंवाकर लॉकडाउन की क़ीमत चुकाते प्रवासी मज़दूर
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार तड़के मालगाड़ी ने पटरी पर सोए मज़दूरों को कुचल डाला। एक नज़र ऐसे प्रवासी मज़दूरों पर जो इस आपदा में अपने घर नहीं पहुंच पाए।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
08 May 2020
प्रवासी मज़दूर
'प्रतीकात्मक तस्वीर' फोटो साभार: ट्विटर

निकले थे घर पहुंचने को लेकिन ना घर गए,

उन पर भी फूल फेंको जो रस्ते में मर गए।

                                           मुनव्वर राना

महाराष्ट्र में 14 लोगों की एक मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। दो घायल हैं। यह हादसा औरंगाबाद में हुआ। ये लोग प्रवासी मज़दूर थे जो रेल की पटरियों के साथ-साथ चलते हुए मध्य प्रदेश स्थित अपने घरों को लौट रहे थे। रास्ते में 20-21 लोगों के इस समूह में से कई ट्रैक पर ही सो गए। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया।

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि शुक्रवार तड़के जब लोको पायलट ने कुछ मज़दूरों को ट्रैक पर देखा तो मालगाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया। यह हादसा बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच हुआ।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से मज़दूरों का घर जाना नहीं थमा है और वे किसी तरह से अपने घर लौटना चाहते हैं। कोई बस में जा रहा है तो कोई ट्रक या फिर कोई पैदल ही चला जा रहा है। इस बीच सरकार ने ट्रेनों से मज़दूरों के भेजने का इंतजाम भी किया है लेकिन इस तरह के हादसे एक बार फिर प्रवासी मज़दूरों की घर वापसी को लेकर इंतजामों पर सवाल उठा रहे हैं।

आपको याद होगा कि पिछले हफ्ते ही प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिये सरकार द्वारा ट्रेनें चलाने की तैयारियों के बीच धर्मवीर और तबारत मंसूर की जान चली गई थी। इनमें से एक व्यक्ति की मौत दिल्ली से बिहार जाने के दौरान बेहोश होकर साइकिल से गिर जाने पर हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाने के दौरान हुई। लंबी यात्रा की थकान के चलते दोनों लोगों की मौत हुई।

इन जैसे कई प्रवासी मज़दूर काम बंद हो जाने, अपने पास पैसे खत्म हो जाने, अपने सिर पर छत नहीं होने के चलते सैकड़ों और हजारों किलोमीटर दूर स्थित अपने-अपने घरों के लिये पैदल, साइकिल या रिक्शा-ठेला से निकल पड़े हैं। इस मुश्किल वक्त में उनके घर-परिवार की याद सता रही थी, लेकिन वे उन तक नहीं पहुंच सकें। कुछ लोगों ने अपनी बचत के थोड़े से पैसों से साइकिल खरीदी, जबकि कुछ लोग अपनी पीठ और सिर पर सामान लेकर सुनसान पड़ी सड़कों पर निकल पड़े।

पिछले हफ्ते शुक्रवार की रात को पहली विशेष ट्रेन 1200 से अधिक फंसे हुए प्रवासियों को तेलंगाना से लेकर झारखंड के हटिया पहुंची, जहां से बसों में सवार कर उन्हें अपने-अपने जिलों में ले जाया गया। इसी बीच, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के एक अस्पताल में 32 वर्षीय धर्मवीर की मौत हो गई। वह 28 अप्रैल को अन्य मज़दूरों के साथ दिल्ली से बिहार के खगड़िया तक करीब 1200 किमी के सफर पर साइकिल से निकला था।

क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रवीण कुमार ने कहा, ‘शुक्रवार रात, वे लोग शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर रुके थे। जब धर्मवीर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तब अन्य मज़दूर उसे मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’

इससे एक दिन पहले, 50 वर्षीय तबारत की मध्य प्रदेश के सेंधवा में मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज स्थित अपने घर के लिये महाराष्ट्र के भिवंडी से 390 किमी साइकिल चला कर सेंधवा तक ही पहुंच पाया। उसके साथ यात्रा कर रहे रमेश पवार ने बताया, ‘बरवानी में सेंधवा के पास बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई, जो संभवत: थकान और दिल का दौरा पड़ने से हुई।’

पवार ने इस पलायन के बारे में बताया कि 11 लोगों का समूह 25 अप्रैल को साइकिल से महाराजगंज के लिये रवाना हुआ था। तबारत का शव उसके साथ के अन्य लोग महाराजगंज ले जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के चलते इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद उसे सेंधवा में ही दफनाया गया और घर पहुंचने की उसकी इच्छा अधूरी रह गई।

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से शुरू हुआ राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अब 17 मई तक रहेगा। महानगरों और अन्य शहरों से प्रवासी कामगारों और दिहाड़ी मज़दूरों का पलायन आजादी के बाद से लोगों का संभवत: सबसे बड़ा पलायन है। कुछ लोग घर पहुंच गये, कुछ रास्ते में हैं और कुछ लोगों की बीच रास्ते में ही मौत हो गई।

तेलंगाना से पैदल ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर के लिये 150 किमी के सफर पर निकली 12 वर्षीय जामलो कदम लॉकडाउन के दौरान जान गंवाने वाले बच्चों में शामिल है। वह तेलंगाना में मिर्च के एक खेत में काम करती थी।

एक अधिकारी ने बताया कि वह 15 अप्रैल को घर के लिये चली थी और 18 अप्रैल सुबह अपने गांव से करीब 50 किमी पहले ही ही उसकी मौत हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।’

इंसाफ अली (35) उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिला स्थित अपने गांव पहुंच गया था लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका। अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उसने मुंबई से 1500 किमी की दूरी तय की थी। उसके मठकांवना गांव पहुंचने पर उसे इस हफ्ते सोमवार सुबह पृथक-वास में भेज दिया गया। लेकिन दोपहर में उसकी मौत हो गई।

अपने घर-परिवार के पास प्रवासी कामगारों के पहुंचने की व्याकुलता और भूखे-प्यासे पैदल ही उनके हजारों किमी की यात्रा करने की मीडिया में ऐसी कई खबरों आई। इस तरह की पहली मौत, 39 वर्षीय रणवीर सिंह की हुई थी, जो दिल्ली में एक रेस्तरां में ‘डिलिवरी ब्वॉय’ के रूप में काम करता था। वह मध्य प्रदेश के मुरैना के लिये 200 किमी से अधिक का सफर कर आगरा तक पहुंचा था, जहां उसकी मौत हो गई। शव परीक्षण रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत होने की बात कही गई।

कुछ प्रवासी कामगारों की मौत रास्ते में सड़क दुर्घटना में हो गई। जिंदल ग्लोबल स्कूल ऑफ लॉ के सहायक प्राध्यापक अमन ने कहा, ‘हम लॉकडाउन से देश भर में होने वाली ऐसी मौतों के बारे में खबरें देख रहे हैं और पढ़ रहे हैं। यह जरूर समझना चाहिए कि ये वास्तविक आंकड़े नहीं हो सकते हैं क्योंकि ऐसी कई मौतें राष्ट्रीय मीडिया की खबरों में नहीं आई होंगी, लेकिन स्थानीय मीडिया की खबरों में आई होंगी।’

गैरसरकारी संगठन सेव लाइफ फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान घर लौटने की कोशिश में कम से कम 42 मज़दूरों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है। रिपोर्ट में 24 मार्च को लागू लॉकडाउन से लेकर 3 मई तक सड़क हादसों का जिक्र है। इस अवधि के दौरान देश में कुल 140 लोग सड़क हादसे में मारे गए, इसमें 30 फीसदी प्रवासी मज़दूर शामिल हैं जो अपने गृह राज्य जाने की कोशिश में पैदल, बसों और ट्रकों में छिपकर जाने की कोशिश में थे।

रिपोर्ट के मुताबिक आठ मज़दूरों की मौत तेज रफ्तार ट्रक और कारों की टक्कर की वजह से हुई। रिपोर्ट कहती है कि देश में दो चरणों के लॉकडाउन के दौरान 600 सड़क हादसे दर्ज किए गए।

22 अप्रैल को विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि लॉकडाउन की वजह से देश के मज़दूरों का जीवन बहुत प्रभावित हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के कारण देश के चार करोड़ प्रवासी मज़दूर प्रभावित हुए हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

Coronavirus
Lockdown
Lockdown crisis
migrants
Migrant workers
Aurangabad Train Accident
Central Government
poverty
Hunger Crisis

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच बढ़ रहा ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन BA.4, BA.5 का ख़तरा 

कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 का एक-एक मामला सामने आया

कोरोना अपडेट: देश में फिर से हो रही कोरोना के मामले बढ़ोतरी 

कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया का नज़रिया नहीं बदल पाई

कोरोना अपडेट: अभी नहीं चौथी लहर की संभावना, फिर भी सावधानी बरतने की ज़रूरत

कोरोना अपडेट: दुनियाभर के कई देशों में अब भी क़हर बरपा रहा कोरोना 

कोरोना अपडेट: देश में एक्टिव मामलों की संख्या 20 हज़ार के क़रीब पहुंची 

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, PM मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग लेंगे बैठक


बाकी खबरें

  • एजाज़ अशरफ़
    दलितों में वे भी शामिल हैं जो जाति के बावजूद असमानता का विरोध करते हैं : मार्टिन मैकवान
    12 May 2022
    जाने-माने एक्टिविस्ट बताते हैं कि कैसे वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि किसी दलित को जाति से नहीं बल्कि उसके कर्म और आस्था से परिभाषित किया जाना चाहिए।
  • न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,827 नए मामले, 24 मरीज़ों की मौत
    12 May 2022
    देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के एक हज़ार से कम यानी 970 नए मामले दर्ज किए गए है, जबकि इस दौरान 1,230 लोगों की ठीक किया जा चूका है |
  • सबरंग इंडिया
    सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल
    12 May 2022
    सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ एमपी के आदिवासी सड़कों पर उतर आए और कलेक्टर कार्यालय के घेराव के साथ निर्णायक आंदोलन का आगाज करते हुए, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की।
  • Buldozer
    महेश कुमार
    बागपत: भड़ल गांव में दलितों की चमड़ा इकाइयों पर चला बुलडोज़र, मुआवज़ा और कार्रवाई की मांग
    11 May 2022
    जब दलित समुदाय के लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके के दलित समुदाय में गुस्सा है।
  • Professor Ravikant
    न्यूज़क्लिक टीम
    संघियों के निशाने पर प्रोफेसर: वजह बता रहे हैं स्वयं डा. रविकांत
    11 May 2022
    लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ आरएसएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता हाथ धोकर क्यों पड़े हैं? विश्वविद्यालय परिसरों, मीडिया और समाज में लोगों की…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License