NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
समाज
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
कोरोना लॉकडाउनः प्यार तब भी ज़िंदा रहेगा
बांद्रा, मालदा, इंदौर व बुलंदशहर से आयी ख़बरें उम्मीद की लौ जलाती हैं। ये ख़बरें बताती हैं कि हिंदुस्तान अभी ज़िंदा है, दिलों में प्यार अभी ज़िंदा है।
अजय सिंह
13 Apr 2020
प्यार तब भी ज़िंदा रहेगा
फ़ोटो साभार : नई दुनिया

क्या कोरोना वायरस के दौर में भी प्यार ज़िंदा रहेगा ?

हां, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्यार ज़िंदा रहेगा।

बर्तोल्त ब्रेख़्त की एक कविता से प्रेरित ऊपर की दो पंक्तियां पिछले दिनों ज्वाला गुट्टा के बयान और बांद्रा (मुंबई), मालदा (पश्चिम बंगाल), इंदौर (मध्य प्रदेश) और बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) की चार घटनाओं से दिमाग़ में आयीं। इनसे पता चलता है कि कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19)  के लगातार बज रहे- बजाये जा रहे डरावने भोंपू के बावजूद लोगों में एक-दूसरे के प्रति प्यार, सामाजिक एकजुटता व सहभागिता, और संकट के समय निःस्वार्थ मदद की भावना बनी हुई है। हालांकि यह भी सही है कि इस बीमारी ने सहज मानवीय मूल्यों को बहुत चोट पहुंचायी है और समाज के काफ़ी बड़े हिस्से को संक्रमित कर उसे सामाजिक रूप से बीमार, क्रूर व हिंसक बना दिया है। सामाजिक तानाबाना काफ़ी हद तक छिन्न-भिन्न हालत में पहुंच गया है। यह चीज़ नाज़ीवाद व फ़ासीवाद के लिए खाद-पानी मुहैया कराती है।

ऐसी स्थिति में बांद्रा, मालदा, इंदौर व बुलंदशहर से आयी ख़बरें उम्मीद की लौ जलाती हैं। ये ख़बरें बताती हैं कि हिंदुस्तान अभी ज़िंदा है, दिलों में प्यार अभी ज़िंदा है। इन चारों जगहों पर मुसलमान नौजवानों ने सामाजिक एकजुटता व सहभागिता की और निःस्वार्थ मदद की शानदार मिसाल पेश की है।

अंतिम संस्कार करने-कराने में मुसलमान नौजवानों  ने अग्रणी भूमिका निभायी। कफ़न जुटाने से लेकर अरथी का सामान जुटाने और अरथी अपने कंधों पर लेकर श्मशान घाट तक ले जाने में वे लगे रहे। सर पर सफ़ेद गोल टोपी पहने और कंधे पर अरथी लिये इन नौजवानों की तस्वीरें बड़ी ह्रदयग्राही लग रही थीं। ख़बरों में बताया गया है कि ये नौजवान पारंपरिक हिंदू शवयात्रा में लगने वाला नारा ‘राम नाम सत्य है’ भी लगा रहे थे।

दरअसल मृतकों के परिवारजन देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दूर-दराज फंसे-अटके थे और आ नहीं सकते थे, या अत्यंत ग़रीब व असहाय थे, या कोरोना वायरस बीमारी की छूत लग जाने की आशंका से डरे थे। इस बीमारी ने प्रियजन को प्रियजन का दुश्मन भी तो बना दिया है! ऐसे में मुसलमान नौजवानों ने सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस—यह निहायत प्रतिक्रियावादी टर्म है) को धता बताते हुए सामाजिक एकजुटता (सोशल सॉलिडैरिटी) का परिचय दिया।

भारत की ज्वाला गुट्टा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और हैदराबाद में रहती हैं। खेल जगत का वह काफ़ी जाना-पहचाना नाम हैं। वह चीनी मां और भारतीय पिता की संतान हैं, और इसलिए वह अक्सर नस्ली टीका-टिप्पणियों की शिकार होती रही हैं। कोरोना वायरस बीमारी के इस दौर में उन्हें ऐसी टिप्पणियां झेलनी पड़ी हैं। हाल में दो अख़बारों में छपे उनके बयान/वृतांत से उनकी व्यथा, उनकी तकलीफ़ को समझने का मौक़ा मिला। साथ ही, किसी के लिए उनके गहन प्यार को भी जानने का मौक़ा मिला, जो उनके दिल में जगमगा रहा है।

ज्वाला गुट्टा का एक दोस्त है, जिसे वह ‘ब्वॉय फ़्रेंड’ कहती हैं। वह चेन्नई में रहता है और फ़िल्म अभिनेता है। कोरोना वायरस बीमारी के चलते 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के पहले वे दोनों हफ़्ते में दो-तीन बार कभी चेन्नई तो कभी हैदराबाद में साथ-साथ रहते थे। अब लॉकडाउन के चलते ये दोनों अलग-अलग शहर में बंद हैं और एक-दूसरे से मेल-मुलाक़ात फ़िलहाल असंभव है। अपने प्रिय से वियोग की इस यंत्रणा ने ज्वाला गुट्टा के प्रेम को और भी घना, और भी तीव्र कर दिया है। उन्होंने एक फ़ोटो भी जारी की है, जिसमें वह अपने दोस्त के सीने से लगी हुई हैं। जैसे वह कह रही हों: कोरोना वायरस बीमारी के दौर में प्यार की, संग-साथ की और भी ज़्यादा ज़रूरत है!

पिछले दिनों लखनऊ में, जहां मैं रहता हूं, मेरे साथ तीन ऐसी घटनाएं घटीं, जिनसे संकेत मिला कि कोरोना वायरस बीमारी को लेकर जो आतंक या हौआ पैदा किया गया है, उसने हमारे सोच-विचार व सामाजिक संबंध पर तेज़ी से असर डालना शुरू कर दिया है। उसने दोस्त व प्रिय को अचानक दुश्मन में तब्दील कर दिया है। ये तीनों घटनाएं 17 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच की हैं।

घटना नंबर एकः मेरी एक दोस्त ने, जो लेखक है, मुझसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। उसने कहा: ‘नो हैंडशेक, ओनली नमस्ते।’ जबकि इसके पहले वह गर्मजोशी से मिलती व हाथ मिलाती थी। घटना नंबर दोः मेरे एक दोस्त ने, जो कला-संस्कृति जगत से जुड़ा है, मुझे अपने घर आने और चाय पीने के मेरे प्रस्ताव को सख़्ती से मना कर दिया। उसने कहा, मैं दरवाज़ा नहीं खोलूंगा। उससे टेलीफ़ोन पर बात हो रही थी। घटना नंबर तीनः एक दोस्त से, जो लेखक है, टेलीफोन पर बात हो रही थी। मैंने उससे कहा कि तुमसे मिले बहुत दिन हो गये, मैं तुम्हारे घर आ जाता हूं। वह सख़्ती से बोली, नहीं आप नहीं आयेंगे, अगर आप आ गये, तो मैं कहलवा दूंगी कि मैं घर में नहीं हूं। टेलीफ़ोन कट।

इन तीनों से मेरी दोस्ती कई बरस पुरानी है। अब दोस्ती के तार ढीले हो गये हैं। दोस्ती, चाय, बेतकल्लुफ़ गपशप डरावनी चीज़ें हो गयी हैं। इस बीमारी की आड़ में केंद्र की हिंदुत्व राष्ट्रवादी पार्टी की सरकार ने समाज को अ-सामाजिक बनाने का बीड़ा उठा लिया है।

इस बीमारी ने अपने दोस्तों व प्रियजनों से न मिलने को ‘प्यार की निशानी’ बता दिया है। आलिंगन और चुंबन को घातक, जानलेवा हथियार के तौर पर देखा जाने लगा है। मनुष्य की कोमल संवेदनाओं और भावनाओं को अचानक ग़ैर-ज़रूरी व फालतू चीज़ बताया जाने लगा है। प्यार देखते-देखते आतंकवादी शब्द बन गया है।

लेकिन ज्वाला गुट्टा जिस प्रेम के लिए तरस रही हैं, उसकी व्याख्या किस तरह की जायेगी? क्या उसे ग़ैर-ज़रूरी कह दिया जायेगा? कोरोना आतंकवाद को धता बताते हुए जिन मुसलमान नौजवानों ने मानव प्रेम और सहभागिता की ज़बर्दस्त मिसाल पेश की, उसकी व्याख्या किस तरह की जायेगी? क्या यह इस बात को रेखांकित नहीं करता कि प्यार की ज़रूरत कभी ख़त्म नहीं होगी?

गैब्रिएल गार्सिया मार्ख़ेज़ अगर ज़िंदा होते, तो वह अपना नया उपन्यास ‘कोरोना के दिनों में प्यार’ शीर्षक से लिखते!

(लेखक वरिष्ठ कवि व राजनीतिक विश्लेषक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Coronavirus
COVID-19
Social cohesion. Social Participation
Social Unity
Epidemic corona Virus
Religion Politics

Related Stories

जनवादी साहित्य-संस्कृति सम्मेलन: वंचित तबकों की मुक्ति के लिए एक सांस्कृतिक हस्तक्षेप

जुलूस, लाउडस्पीकर और बुलडोज़र: एक कवि का बयान

हम भारत के लोग: समृद्धि ने बांटा मगर संकट ने किया एक

लखनऊ: साढ़ामऊ अस्पताल को बना दिया कोविड अस्पताल, इलाज के लिए भटकते सामान्य मरीज़

सावधान: देश में 6 महीने बाद कोरोना के 50 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए

कोरोना अपडेट: देश के 14 राज्यों में ओमिक्रॉन फैला, अब तक 220 लोग संक्रमित

कोविड-19: दूसरी लहर के दौरान भी बढ़ी प्रवासी कामगारों की दुर्दशा

मृत्यु महोत्सव के बाद टीका उत्सव; हर पल देश के साथ छल, छद्म और कपट

पीएम का यू-टर्न स्वागत योग्य, लेकिन भारत का वैक्सीन संकट अब भी बरकरार है

दुनिया बीमारी से ख़त्म नहीं होगी


बाकी खबरें

  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    खोज ख़बर : मस्जिद दर मस्जिद भगवान की खोज नहीं, नफ़रत है एजेंडा, हैदराबाद फ़र्ज़ी एनकाउंटर के बड़े सवाल
    24 May 2022
    खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने एक के बाद एक मस्जिद में भगवान की खोज के नफ़रती एजेंडे को बेनक़ाब करते हुए सरकारों से पूछा कि क्या उपलब्धियों के नाम पर मुसलमानों के ख़िलाफ उठाए गये कदमों को…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    ज्ञानव्यापी- क़ुतुब में उलझा भारत कब राह पर आएगा ?
    24 May 2022
    न्यूज़चक्र में आज वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं कि सत्ता पक्ष आखिर क्यों देश को उलझा रहा है ज्ञानवापी, क़ुतब मीनार, ताज महल जैसे मुद्दों में। महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों की बात कब होगी…
  • अब्दुल अलीम जाफ़री
    यूपी: भारी नाराज़गी के बाद सरकार का कहना है कि राशन कार्ड सरेंडर करने का ‘कोई आदेश नहीं’ दिया गया
    24 May 2022
    विपक्ष का कहना है कि ऐसे समय में सत्यापन के नाम पर राशन कार्ड रद्द किये जा रहे हैं जब महामारी का समय अधिकांश लोगों के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं।
  • सोनिया यादव
    देश में लापता होते हज़ारों बच्चे, लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में 5 गुना तक अधिक: रिपोर्ट
    24 May 2022
    ये उन लापता बच्चों की जानकारी है जो रिपोर्ट हो पाई हैं। ज़्यादातर मामलों को तो पुलिस मानती ही नहीं, उनके मामले दर्ज करना और उनकी जाँच करना तो दूर की बात है। कुल मिलाकर देखें तो जिन परिवारों के बच्चे…
  • भाषा
    ज्ञानवापी मामला : मुकदमे की पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख नियत
    24 May 2022
    मुकदमा चलाने लायक है या नहीं, इस पर अदालत 26 मई को सुनवाई करेगी। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License