स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटों में 909 नये मामले सामने आये हैं। 34 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 73 लोग को ठीक कर लिया गया हैं और 802 और सक्रिय मामले जुड़ गए हैं। शनिवार दिन भर में कोरोना के कम मामले सामने आये थे लेकिन अगर हम बीते 13 घंटे यानी रात भर की बात करें तो 827 नये मामले रात में सामने आये हैं साथ ही 31 लोगो की मौत हुई हैं।
कोरोना वायरस की जांच करने के किये अभी तक कुल 1,79,374 सैंपल की जांच की गयी हैं जिनमें से 17,143 सैंपल की जांच बीते 24 घंटो में की गयी है।
कोरोना से ज्यादा संक्रमित राज्य जिनमें महाराष्ट्र पहले नंबर पर है अभी तक कुल 1761 मामले हो चुके हैं, दिल्ली में 1069, तमिलनाडु में 969, राजस्थान में 700, मध्यप्रदेश में 532, तेलंगना में 504, उत्तर प्रदेश में 452, गुजरात में 432, आंध्र प्रदेश में 381, केरल में 364 और जम्मू और कश्मीर में 207 मामले हैं।
