स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यानी कल, 15 जून सुबह 8 बजे से लेकर आज 16 जून सुबह 8 बजे तक, 10,667 नये मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना से 380 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी बीच राहत देने वाली बात यह सामने आ रही है, बीते दिन कोरोना से पीड़ित 10,215 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3,43,091 हो गयी है, जिसमें से 52.47 फीसदी यानी 1,80,013 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 9,900 मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,53,178 हो गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 59,21,069 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,54,935 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।
राज्यवार कोरोना के नये मामले
बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें - महाराष्ट्र से 2,786 मामले, तमिलनाडु से 1,843 मामले, दिल्ली से 1,647 मामले, हरियाणा से 514 मामले, गुजरात से 511 मामले, पश्चिम बंगाल से 407 मामले, आंध्र प्रदेश से 293 मामले, राजस्थान 287 मामले, तेलंगाना से 219 मामले, कर्नाटक से 213 मामले, बिहार से 180 मामले, जम्मू और कश्मीर से 179 मामले, ओडिशा से 146 मामले, मध्य प्रदेश से 133 मामले, पंजाब से 127 मामले और असम से 109 नये मामले सामने आये हैं।
साथ ही छत्तीसगढ़ से 94 मामले, केरल से 82 मामले, हिमाचल प्रदेश से 38 मामले, मणिपुर से 32 मामले, गोवा से 28 मामले, उत्तराखंड से 26 मामले, झारखंड से 18 मामले, त्रिपुरा से 10 मामले, नागालैंड से 9 मामले, पुडुचेरी से 8 मामले, लद्दाख से 6 मामले, मिज़ोरम से 5 मामले, अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 3 मामले और दो नये मामले चंडीगढ़ से सामने आये हैं।
बीते दिन देश के 6 राज्यों व् केन्द्र शासित प्रदेश से कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिनमें- उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, दादरा नगर हवेली और दमन दीव शामिल हैं।
राज्यवार कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 380 मरीज़ों की मौत हुई है, जिनमें सबसे ज़्यादा मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में हुई है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 178 मरीज़ों की मौत हुई, दिल्ली में 73 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु में 44 मरीज़ों की मौत में हुई और गुजरात में 28 मरीज़ों की मौत हुई है।
साथ ही हरियाणा में 12 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 10 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 9 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 6 मरीज़ों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश और पंजाब में 4-4 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर में 3-3 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना में 2 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ की मौत बिहार, केरल, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में हुई है।
कोरोना से जुड़ीं राज्यवार अन्य ख़बरें
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोविड संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को मुफ्त गेहूं और दालें उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों को छह महीने तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।
हरियाणा राज्य सरकार ने ऐसे मामलों से संपर्क करने की पहल की है, जो होम आइसोलेशन में है। इसका उद्देश्य इन लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित उपलब्धता के बारे में फीडबैक लेना, घर में आइसोलेशन के दौरान निर्देशों के पालन, उनको हो रही दिक्कतों, स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता, क्या वे दवाइयां ले रहे हैं, मास्क पहन रहे हैं, निर्देशों के तहत सैनिटाइज कर रहे हैं आदि के बारे में जानकारियां लेना है। इन मामलों को देखने के लिए हरियाणा हेल्पलाइन 1075 कॉल सेंटर की सेवाओं का उपयोग किया जा रहा है। इन मामलों को देखने का उद्देश्य सिर्फ फीडबैक लेना ही नहीं, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान करना भी है। इसके अलावा कोविड से संबंधित उनका तनाव और उत्तेजना कम करने के लिए कॉलिंग एजेंट्स द्वारा मनोवैज्ञानिक परामर्श भी दिया जा रहा है, जो कोविड महामारी के दौरान आवश्यक है। हरियाणा सरकार ने अगले 3 महीने के लिए कॉल सेंटर 1075 के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श देने के लिए ईसाइक्लीनिक (अनुभवी और योग्य मनोवैज्ञानिकों का एक प्लेटफॉर्म) के साथ भी समझौता किया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के साथ-साथ विकास कार्यों व आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए जिला योजनाएं तैयार करने की दिशा में की गई व्यवस्थाओं के मूल्यांकन के लिए राज्य के हर जिले में समीक्षा बैठकों के आयोजन को स्वीकृति दी गई है। इन समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, डिप्टी स्पीकर, उप चेयरमैन और मुख्य सचेतक द्वारा की जाएगी। जिला स्तर की इन बैठकों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत एजेंडे में शामिल हैं- कोविड-19 की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा, केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा शुरू किए गए सभी प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा, अव्ययित धनराशि की उपयोगिता, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की स्थिति, उन योजनाओं की प्रगति जिनका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।
केरल राज्य सरकार ने केरल का भ्रमण करने वाले बाहरी लोगों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। छोटी यात्रा पर आने वाले लोगों को 7 दिन से ज्यादा समय तक नहीं रुकना चाहिए। पूर्व में राज्य में आने वाले अधिकारियों और अन्य पेशेवरों के लिए क्वारंटाइन से छूट की घोषणा की गई थी। अब यह परीक्षाओं में भाग लेने आ रहे अभ्यर्थियों पर भी लागू होगा। उन्हें सीधे अपने विश्राम स्थल पर जाना चाहिए और बिना अनुमति के किसी अन्य स्थान पर घूमने नहीं जाना चाहिए। केरल उच्च न्यायालय ने लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के खिलाफ दायर याचिका पर राज्य विद्युत बोर्ड से स्पष्टीकरण मांगा है। लॉकडाउन के बाद राज्य में फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, थिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में एक बार फिर से 19 जून से 30 जून तक पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की है। संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ तमिलनाडु सरकार ने मामूली रूप से बीमार मरीजों के लिए कोविड-19 देखभाल केन्द्रों की स्थापना के लिए स्थानों की पहचान का काम शुरू कर दिया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शिवमोगा में 220 करोड़ रुपये की हवाई अड्डा परियोजना का शिलान्यास किया। राज्य सरकार ने कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए 800 बूथ स्तरीय कार्यबल की स्थापना करने और क्वारंटाइन सुविधाओं पर नजर रखने का फैसला किया है। राज्य सरकार बृहस्पतिवार को राज्य भर में मास्क दिवस का आयोजन करेगी, जिसमें मशहूर शख्सियतें और खिलाड़ी भाग लेंगे।
तेलंगाना राज्य सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच के लिए 2,200 रुपये, सामान्य आइसोलेशन के लिए 4,000 रुपये, बिना वेंटिलेटर के कोविड उपचार के लिए प्रति दिन 7,500 रुपये और वेंटिलेटर के साथ प्रति दिन 9,000 रुपये दर तय कर दी हैं। सरकार इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगी।
महाराष्ट्र में झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में कोरोना जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या अब नियंत्रण में आ रही है,मुंबई में चुनिंदा उप नगरीय सेवाएं आज सुबह से शुरू हो गईं, पश्चिमी और मध्य रेलवे के अप और डाउन रूटों पर राज्य सरकार के आवश्यक कर्मचारियों को सेवाएं दी जा रही हैं। ये विशेष उप नगरीय सेवाएं आम यात्रियों/ जनता के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World