स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 455 नये मामले सामने आये और एक की मौत हुई है। साथ ही 101 मरीज़ों को आज दिन भर में इस बीमारी से पूरी तरह ठीक भी किया जा चुका है। अगर हम बीते 24 घंटे यानी 28 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज, 29 अप्रैल शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 1,813 मामले सामने आये हैं और 71 लोगों की मौत हुई है साथ ही 770 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
इस प्रकार देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 31,787 हो गयी है, जिसके तक़रीबन 24 फ़ीसदी से अधिक यानी 7,797 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 1,008 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 22,982 पहुंच गयी है।

मौजूदा परिस्थिति देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में लगाए गए कर्फ़्यू को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में सुबह सात बजे से सुबह ग्यारह बजे तक चार घंटे के लिए ढील दी जाएगी।
पंजाब में इससे पहले 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू किया गया था, जिसे अब बढ़ाने का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक लोग घर से बाहर आ सकते हैं, दुकानें खुली रहेंगी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि हम दुकानें खोलना चाहते हैं और इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं लेकिन पूरी छूट का अभी टाइम नहीं है | कोरोना वायरस से बचने का फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही एक रास्ता है।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये बीमारी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है। अब कोई भी पंजाब में आएगा तो उसकी स्क्रीनिंग होगी और उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था आज उसका 38वां दिन हो गया है।
.jpg)