दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के फिर से सबसे ज़्यादा यानी 19,906 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते दिन कोरोना संक्रमण के कारण 410 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 13,832 मरीज़ों को स्वस्थ भी किया जा चुका है।
देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5,28,859 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा जानकारी के अनुसार अभी तक 58.56 फीसदी यानी 3,09,713 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, लेकिन संक्रमण के कारण 16,095 मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 2,03,051 हो गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 82,27,802 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 2,31,095 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।
राज्यवार कोरोना के नये मामले
बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,552 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें- महाराष्ट्र से 6,368 मामले, तमिलनाडु से 3,713 मामले, दिल्ली से 2,948 मामले, तेलंगाना से 1,087 मामले, कर्नाटक से 918 मामले, आंध्र प्रदेश से 796 मामले, गुजरात से 614 मामले, उत्तर प्रदेश से 606 मामले, हरियाणा से 543 मामले, पश्चिम बंगाल से 521 मामले, राजस्थान से 284 मामले, बिहार से 215 मामले, असम से 209 मामले, जम्मू और कश्मीर से 204 मामले, केरल से 195 मामले, ओडिशा से 170 मामले, मध्य प्रदेश से 167 मामले और पुडुचेरी से 117 नए मामले सामने आये हैं।
साथ ही पंजाब से 99 मामले, गोवा से 89 मामले, उत्तराखंड से 66 मामले, झारखंड से 49 मामले, हिमाचल प्रदेश से 30 मामले, मणिपुर से 17 मामले, नागालैंड से 16 मामले, लद्दाख से 14 मामले, दादरा नगर हवेली और दमन दीव से 14 मामले, त्रिपुरा से 9 मामले, अरुणाचल प्रदेश से 5 मामले, तीन-तीन मामले चंडीगढ़ और मिज़ोरम से और एक नया मामला सिक्किम से सामने आया है |
बीते दिन देश के तीन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिनमे - छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और मेघालय शामिल हैं।
राज्यवार कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 410 मरीज़ों की मौत के मामले दर्ज किये गये हैं। जिनमे से सबसे ज़्यादा मरीज़ों की मौत के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में दर्ज किये गये हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में 167 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु में 68 मरीज़ों की मौत हुई और दिल्ली में 66 मरीज़ों की मौत हुई है।
साथ ही उत्तर प्रदेश में 19 मरीज़ों की मौत हुई, गुजरात में 18 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 13 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक और राजस्थान में 11-11 मरीज़ों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 9 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा में 7 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना और पंजाब में 6-6 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 4 मरीज़ों की मौत हुई, जम्मू और कश्मीर में 2 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ों की मौत बिहार, ओडिशा और पुडुचेरी में हुई है।
कोरोना संबंधित अन्य ख़बरें
संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के सलाहकार ने कहा कि उन्होंने सामाजिक दूरी के मानकों और मास्क पहनने आदि के सख्ती से कार्यान्वयन के लिए पुलिस और अन्य अधिकृत अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए हैं। सुखना झील क्षेत्र सहित सभी बाजारों और सार्वजनिक स्थलों के औचक निरीक्षण किए जाएंगे, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने भारत सरकार की सामान्य बुनियादी सुविधाओं की स्थापना के लिए बल्क ड्रग्स पार्क प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पानीपत में 1,000 एकड़ विकसित औद्योगिक भूमि पर बल्क ड्रग्स पार्क की स्थापना की पेशकश की है। पानीपत में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना से देश में बल्क दवाओं के विनिर्माण की लागत और बल्क दवाओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता में कमी आएगी।
महाराष्ट्र में बीएमसी जल्द ही मुंबई में कोरोना वायरस के प्रसार की सीमा को जानने के लिए राजधानी के तीन वार्डों में सीरो-सर्वे कराएगी। इस सर्वे को नीति आयोग, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च और कुछ अन्य संस्थानों के साथ भागीदारी में कराया जाएगा। सर्वे के दौरान झुग्गी बस्ती और गैर-झुग्गी बस्ती दोनों तरह के क्षेत्रों से औचक आधार पर 10,000 रक्त के नमूने लिए जाएंगे और जांच की जाएगी। इसके अलावा संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय लव अग्रवाल की अगुआई में एक केन्द्रीय दल ने आज कोविड के हालात की समीक्षा के लिए ठाणे का दौरा किया।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव ने कोविड-19 के हालात, फार्म क्लस्टर/ पोषण उद्यान योजना, स्वच्छ हरित अरुणाचल अभियान, जिलों में स्वच्छता अभियान और अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि पतंजलि योगपीठ, मिरजा पलाशबारी में एक क्वारंटाइन केन्द्र को 250 बिस्तर के कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है।
मणिपुर में कोविड-19 के लिए गठित मणिपुर सलाहकार समिति की कोविड अस्पताल और देखभाल केन्द्रों के प्रभावी प्रबंधन पर आज एक बैठक हुई।
मिज़ोरम सरकार ने राज्य में जारी पूर्ण लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। विपक्षी राजनीतिक दल जेडपीएम ने मिजोरम सरकार से लॉकडाउन के बाद के लिए योजना तैयार करने को कहा है।
नागालैंड अंतरराष्ट्रीय संगठन ओईसीडी एजुकेशन ने कोविड-19 महामारी के दौरान टीवी, रेडियो और इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए नागालैंड के प्रयासों की सराहना की है।
केरल सरकार ने रविवार के लिए पूर्ण लॉकडाउन के फैसले को वापस ले लिया है। रविवार को विदेश और अन्य राज्यों से लोगों की वापसी के दौरान उन्हें पूर्ण लॉकडाउन के चलते हो रही दिक्कतों का आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है। हालांकि, रात की बंदिशें जारी रहेगी और पुलिस राज्य में संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में सख्त बंदिशें लगाएगी।
तमिलनाडु, स्टाफ के जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुडुचेरी सीएमओ को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कोविड के चलते हुई राजस्व हानि के कारण राज्य का राजकोषीय घाटा 85,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जाहिर किया है।
कर्नाटक में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने आने वाले दिनों में आवश्यक बिस्तरों पर एक ब्लूप्रिंट तैयार करने का फैसला किया है। विशेषज्ञ समिति ने सरकार को मौत के मामलों में कमी के लिए कोविड से जुड़े दिशा-निर्देशों में संशोधन करने का सुझाव दिया है।
आंध्र प्रदेश में एक सप्ताह के अंतराल में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के दो विधायकों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में जन प्रतिनिधि लोगों से मुलाकात के दौरान खासी सतर्कता बरत रहे हैं। प्रसिद्ध मंदिर के शहर श्रीकालाहस्ती में कोविड के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी के चलते नगर निगम अधिकारियों ने एक बार फिर से आज रविवार सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।
तेलंगाना राज्य सरकार ने एक नोटिस जारी करके स्कूलों को ऑनलाइन सहित किसी भी प्रकार से कक्षाओं का संचालन नहीं करने और शुल्क नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। तेलंगाना स्कूली शिक्षा विभाग ने अभी तक ऑनलाइन कक्षाओं और शैक्षणिक वर्ष 2020-21 पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World