COVID-19 ने पिछले 24 घंटों में भारत में और 20 लोगों की मौतें हो चुकी है। इसी के साथ भारत में मृतकों की संख्या 169 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य और केन्द्र की सहायता के लिए हाई लेवल 10 टीम तैयार की हैं जिनको 9 राज्यों में भेजा जाएगा जिसमें बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इन सभी टीमों काम राज्यों में रोकथाम की योजना बनाना, अस्पताल की तैयारी और वेंटिलेटर प्रबंधन करना होगा
आज सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ICMR ने यह जानकारी दी है कि सरकार ने 1.7 करोड़ PPE और 49 हज़ार वेंटिलेटर के लिए आर्डर दिए, जो जल्द ही उपलब्ध हो जायँगे। टेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए ICMR ने बताया की अभी तक कुल 1,30,000 सैंपल टेस्ट किये है और 13,143 परीक्षण अंतिम दिन में किये गए है

