सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 25.61 लाख पहुंच गयी है। जिनमें से 1.77 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। 6.80 लाख लोगों को ठीक भी किया जा चुका है और सक्रिय मामले बढ़ कर 17.04 लाख पहुंच गए है। पिछले 24 घंटों में विश्व भर में 88,785 नये मामले सामने आये है और 6,998 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से ज़्यादा प्रभावित देशों में नये मामले
विश्व भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित के 88,785 मामले सामने आये हैं, जिनमें से अमेरिका में 39,460 नये मामले आये और 2751 लोगों की मौत हुई, रूस में 5,642 नये मामले और 51 लोगों की मौत हुई, टर्की में 4,611 नये मामले और 119 लोगों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 4,316 नये मामले और 828 लोगों की मौत हुई, स्पेन में 3,968 नये मामले और 430 लोगों की मौत हुई, फ्रांस में 2,817 नये मामले और 537 लोगों की मौत हुई, इटली में 2729 नये मामले और 534 लोगों की मौत हुई, ब्राजील में 2,336 नये मामले और 154 लोगों की मौत हुई है।


साथ ही कनाडा में 1,744 नये मामले आये और 183 लोगों की मौत हुई, पेरू में 1,512 नये मामले और 39 लोगों की मौत हुई, भारत में 1,383 नये मामले और 50 लोगों की मौत हुई, ईरान में 1,297 नये मामले और 88 लोगों की मौत हुई, जर्मनी में 1,226 नये मामले और 171 लोगों की मौत हुई, पाकिस्तान में 1,147 नये मामले और 25 लोगों की मौत हुई, सऊदी अरब से 1147 नये मामले और 6 लोगों की मौत हुई और सिंगापुर से 1,111 नये मामले सामने आये हैं। बाकी 12,181 नये मामले अन्य सभी देशो से आये हैं जिनमें 1,029 लोगों की मौत हुई है।

.png)


