NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
विज्ञान
कोरोना वायरस अपडेट :  देश और दुनिया में इसको लेकर बृहस्पतिवार को क्या रहा घटनाक्रम ?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तेरह नये मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
12 Mar 2020
coronavirus

भारत में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तेरह नये मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है। इसको लेकर देश और दुनिया में हलचल जारी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तेरह नये मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है।

मंत्रालय ने राज्यवार आंकड़े बताते हुए कहा कि दिल्ली में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है।

केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 73 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं। इनमें 16 इतालवी हैं। दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देजनर कैबिनेट सचिव ने कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा दो के प्रावधानों को लागू करना चाहिए ताकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों द्वारा जारी सभी परामर्श लागू हो सकें।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि भारतीय डॉक्टरों की एक टीम गुरुवार को इटली के लिए रवाना होगी और वहां फंसे भारतीय छात्रों के लार के नमूने लेकर आएगी ताकि देश वापस लाने से पहले उनकी जांच की जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ईरान में कोविड-19 फैलने की सूचना मिलने के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। मंत्रालय के अनुसार ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों में तीर्थयात्री, छात्र और मछुआरे शामिल हैं।

आइए नज़र डालते है देश और दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर बृहस्पतिवार का घटनाक्रम पर:-

कोरोना वायरस: हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय 18 मार्च तक बंद

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू) ने कुछ छात्रों में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण को देखते हुए शिक्षण संस्थान को इस महीने की 18 तारीख तक बंद कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गुरुवार शाम तक छात्रों को परिसर खाली करने के लिए कहा है।

विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को गुरुवार शाम छह बजे तक परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि होली के दौरान 600-700 छात्र अपने घर केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में चले गए थे। वे त्यौहार मनाने के बाद लौट रहे हैं। इनमें से बुधवार को लौटे कुछ छात्रों में खांसी, सर्दी और बुखार के लक्षण थे। इसलिए एहतियाती उपाय तहत कक्षाओं को छह दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरी तरह से अपने विद्यार्थियों की देखभाल कर रहा है।

राज्य में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए इसी संस्थान में भेजा जा रहा है। राज्य में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 44 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

दिल्ली की यातायात पुलिस ने अपने कर्मियों, मोटर वाहन चालकों के लिए निर्देश जारी किए

दिल्ली की यातायात पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अपने कर्मियों और मोटर वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि अल्कोहल परीक्षण के दौरान ब्रेद ऐनेलाइजर में इस्तेमाल करने के लिए अतिरिक्त स्ट्रॉ भी मुहैया करवाए गए हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एन.एस. बुंदेला ने कहा, ‘‘दिल्ली यातायात पुलिस के कर्मियों को अतिरिक्त मास्क, स्ट्रॉ और हैंड ग्लव्स मुहैया करवाए गए हैं। उनसे कहा गया है कि संभव हो तो वे हाथ धोएं या फिर ग्लव्स का इस्तेमाल करें। उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी से भी बिना मास्क लगाए बात नहीं करें, खासकर एल्कोमीटर टेस्ट के दौरान।’’

उन्होंने यह भी बताया कि एल्कोमीटर के लिए हर किसी को अलग स्ट्रॉ दी जाएगी जो केवल एक बार इस्तेमाल के योग्य होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा...‘‘घबराहट को ना, सावधानी को हां कहिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर देश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से सजग है और लोग बड़े समूह में एकत्र होने से बचकर इसके फैलाव को रोक सकते हैं । मोदी ने कोविड-19 पर अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ घबराहट को ना, सावधानी को हां कहिए।’’

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोई केंद्रीय मंत्री विदेश की यात्रा नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं देशवासियों से भी गैर-जरूरी यात्राएं नहीं करने की अपील करता हूं । ’’

कोरोना वायरस का फैलना चिंता का विषय, सरकार नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का फैलना चिंता का विषय है तथा हम जिम्मेदारीपूर्वक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार दुनिया के किसी भी भाग में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को घातक कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 44 संदिग्ध मामलों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया, जिनमें से 38 की रिपोर्ट नकारात्मक आई है और छह की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट में कहा, “कोविड -19 को हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है।”

कोरोना के चलते हवाई अड्डों पर घटी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या: मंत्री

नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि कारोना वायरस के चलते देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में कमी आई है तथा आगे इसमें और भी कमी हो सकती है।

कोरोनावायरस का शेयर बाजारों में कहर जारी, सेंसेक्स में आयी अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट

कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर वैश्विक बाजार हलकान हैं और इसका असर भारतीय बाजार पर भी है। इसे वैश्विक महामारी घोषित किये जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को बीएसई का सेंसेक्स 2,919 अंक ध्वस्त हो गया। अंकों के आधार पर यह सेंसेक्स की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। वैश्विक बाजारों में भी तेज गिरावट देखी गयी।

स्थानीय बाजार के प्रमुख 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 3,204.30 अंक तक गोता लगा गया था। अंत में यह 2,919.26 अंक यानी 8.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,778.14 अंक पर बंद हुआ।

कोरोना वायरस के चलते वाघा रिट्रीट समारोह निलंबित, अमृतसर में कारोबार को नुकसान

कोरोना वायरस के चलते अटारी-वाघा सीमा पर मशहूर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह निलंबित होने के कारण अमृतसर में पर्यटकों की आमद कम हो गई है, जिसका भोजनायलयों और छोटे कारोबारों पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस से अमृतसर के होटल और पर्यटन उद्योग को भी नुकसान हुआ है।

हर दिन लगभग 50 हजार पर्यटक सीमा की यात्रा पर आते थे। इनमें से अधिकतर पर्यटक बीटिंग रिट्रीट समारोह की झलक पाने आते थे, जिसे अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

टैक्सी ऑपरेटर रमन शर्मा ने कहा कि समारोह निलंबित होने से पहले वे रोजाना सैंकड़ों बुकिंग लिया करते थे। वे पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय सीमा की यात्रा के लिये छोटे-बड़े वाहन मुहैया कराते हैं।

वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी कमी

चीन में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही चीन में यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया। हालांकि, कोरोना वायरस से सवार्धिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंच गया। वहीं, 'कोविड-19 के आयातित मामलों' में उछाल देखने को मिला है।

कोरोना वायरस के खौफ के बीच तोक्यो ओलंपिक की मशाल प्रज्ज्वलित

कोरोना वायरस के कारण यूनान में पहली मौत के कारण स्वास्थ्य संबंधी कड़े दिशानिर्देशों के बीच गुरुवार को यहां तोक्यो ओलंपिक 2020 की मशाल प्राचीन ओलंपिया में प्रज्ज्वलित की गयी। इस समारोह में दर्शक प्रतिबंधित थे। प्राचीन यूनान की शीर्ष धार्मिक प्रतिनिधि की पोशाक में सज्जित एक युवती ने सूर्य की किरणों का उपयोग करके मशाल प्रज्ज्वलित की। इसके साथ ही यूनान में एक सप्ताह तक चलने वाली मशाल रिले भी शुरू हो गयी। यह मशाल 19 मार्च को तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों को सौंपी जाएगी।

कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान ने 1962 के बाद पहली बार मांगा आईएमएफ से कर्ज

कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान ने गुरुवार को कहा कि उसने इस महामारी से निपटने में मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से कर्ज मांगा है।

ईरान ने 1962 के बाद अब तक आईएमएफ से कर्ज नहीं लिया है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया कि “हमारे केंद्रीय बैंक ने” आईएमएफ के त्वरित वित्तीय प्रतिभूतियों (आरएफआई) से मदद का अनुरोध किया है। उन्होंने कोष को बोर्ड से “जिम्मेदारी के साथ” प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया है।

टॉम हैंक्स ने कहा- वह और उनकी पत्नी रीता विल्सन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं

हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी रीता विल्सन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना वायरस : ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका आने वालों पर रोक लगाई

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के मद्देनजर यूरोप से अमेरिका आने वाले यात्रियों पर अगले 30 दिन तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इससे ब्रिटेन को छूट दी गई है।

कोरोना वायरस : सुरक्षा परिषद अपने कार्यक्रमों का आयोजन छोटे पैमाने पर करेगी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मार्च में होने वाले अपने कार्यक्रमों का आयोजन एहतियात के तौर पर छोटे स्तर पर करेगी।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Coronavirus
novel coronavirus
WHO
Declared Epidemic

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच बढ़ रहा ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन BA.4, BA.5 का ख़तरा 

कोविड मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर मोदी सरकार का रवैया चिंताजनक

कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 का एक-एक मामला सामने आया

कोरोना अपडेट: देश में फिर से हो रही कोरोना के मामले बढ़ोतरी 

कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया का नज़रिया नहीं बदल पाई

कोरोना अपडेट: अभी नहीं चौथी लहर की संभावना, फिर भी सावधानी बरतने की ज़रूरत

कोरोना अपडेट: दुनियाभर के कई देशों में अब भी क़हर बरपा रहा कोरोना 

कोरोना अपडेट: देश में एक्टिव मामलों की संख्या 20 हज़ार के क़रीब पहुंची 


बाकी खबरें

  • Yeti Narasimhanand
    न्यूज़क्लिक टीम
    यति नरसिंहानंद : सुप्रीम कोर्ट और संविधान को गाली देने वाला 'महंत'
    23 Apr 2022
    यति नरसिंहानंद और अ(संतों) का गैंग हिंदुत्व नेता यति नरसिंहानंद गिरी ने दूसरी बार अपने ज़मानत आदेश का उल्लंघन करते हुए ऊना धर्म संसद में मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रती बयान दिए हैं। क्या है यति नरसिंहानंद…
  • विजय विनीत
    BHU : बनारस का शिवकुमार अब नहीं लौट पाएगा, लंका पुलिस ने कबूला कि वह तलाब में डूबकर मर गया
    22 Apr 2022
    आरोप है कि उनके बेटे की मौत तालाब में डूबने से नहीं, बल्कि थाने में बेरहमी से की गई मारपीट और शोषण से हुई थी। हत्या के बाद लंका थाना पुलिस शव ठिकाने लगा दिया। कहानी गढ़ दी कि वह थाने से भाग गया और…
  • कारलिन वान हाउवेलिंगन
    कांच की खिड़कियों से हर साल मरते हैं अरबों पक्षी, वैज्ञानिक इस समस्या से निजात पाने के लिए कर रहे हैं काम
    22 Apr 2022
    पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने वाले लोग, सरकारों और इमारतों के मालिकों को इमारतों में उन बदलावों को करने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके ज़रिए पक्षियों को इन इमारतों में टकराने से…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ :दो सूत्रीय मांगों को लेकर 17 दिनों से हड़ताल पर मनरेगा कर्मी
    22 Apr 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले वे 4 अप्रैल से हड़ताल कर रहे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ के 15 हज़ार कर्मचारी हड़ताल पर हैं फिर भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है।
  • ईशिता मुखोपाध्याय
    भारत में छात्र और युवा गंभीर राजकीय दमन का सामना कर रहे हैं 
    22 Apr 2022
    राज्य के पास छात्रों और युवाओं के लिए शिक्षा और नौकरियों के संबंध में देने के लिए कुछ भी नहीं हैं। ऊपर से, अगर छात्र इसका विरोध करने के लिए लामबंद होते हैं, तो उन्हें आक्रामक राजनीतिक बदले की…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License