कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ता जा रहा है, देश में और दुनिया भर में होने वाले बड़े खेल कार्यक्रम रद्द हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका का तीन मैच का भारत दौरा रदद् हो चुका है, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अप्रैल 15 तक स्थगित हो चुका है, हो सकता है रदद् भी हो जाए। दिल्ली सरकार ने राजधानी में होने वाले सभी खेल कार्यक्रमों को रदद् कर दिया है। हमारे पैनलिस्ट अर्जुन पंडित, निखिल नाज़ और सिद्धांत एनी इस महामारी का भारत में क्रिकेट पर प्रभाव और BCCI सहित कई स्टेक होल्डरों पर होने वाले आर्थिक असर पर चर्चा कर रहे हैं।