NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
मंगलवार को देशव्यापी प्रतिवाद : “जनता को भाषण नहीं, राशन और वेतन चाहिए”
लॉकडाउन में सरकार के रवैये से नाराज़ वामपंथी जन-संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार, 21 अप्रैल को देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है। लोगों से अपील की गई है कि WHO के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आपस में दूरी बनाकर अपने घरों के सामने तख्तियां दिखा कर केंद्र सरकार के जन-विरोधी रवैये के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करें।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
20 Apr 2020
वामपंथी जन-संगठन
फाइल फोटो

पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। यह बेहद चिंताजनक है। पूरी दुनिया इससे निपटने का प्रयास कर रही है। इस महामारी के समय में भारत सरकार के रवैया को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जैसे कई जगह से ख़बरें आ रही हैं कि मज़दूर भोजन न मिलने पर आत्महत्या कर रहे हैं। इस तरह की घटनायें सरकार के दावों की पोल खोलती हैं।

सरकार के रवैये पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए मज़दूर संगठन और उनके नेताओं का कहना है कि 'वर्तमान सरकार ने जिस तरह से अवाम के एक बड़े तबके की मूलभूत जरूरतों की अनदेखी करते हुए अचानक से लॉकडाउन का फरमान जारी किया, वह वंचित तबके के लिए बेहद खतरनाक साबित हुआ है। ग्रामीण परिवेश से विस्थापित बहुत से लोग आज भूखे मरने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य सुविधा सम्बन्धी लापरवाही और इस लॉकडाउन की स्थिति से उपजे तमाम तरह की समस्या से वंचित तबके के सामने एक बड़ा संकट उठ खड़ा हुआ है।'

सरकार के रवैये से नाराज़ वामपंथी जन-संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार, 21 अप्रैल को देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है। उनका कहना है कि "जनता को भाषण नहीं, राशन और वेतन चाहिए।"

इसमें  विरोध प्रदर्शन में मजदूर संगठन (सीटू), अखिल भारतीय किसान सभा (ए.आई.के.एस) , अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन (ए.आई.ए.डब्ल्यू.यू),  ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमेन्स एसोसिएशन (एडवा), स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डी.वाई.एफ.आई) जैसे संगठनों ने लोगों से अपील की है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आपस में दूरी बनाकर अपने घरों के सामने तख्तियां दिखा कर केन्द्र सरकार के जन-विरोधी रवैया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें।

हालंकि 18 और 19 को भी मज़दूर संगठन ऐक्टू द्वार दो दिनों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया था। उसमे भी मज़दूरों ने इस तरह की समस्याओं का जिक्र किया था।

 कोरोना जैसी महामारी के समय केन्द्र सरकार के खिलाफ इस तरह के विरोध- प्रदर्शन दिखा रहा है कि मज़दूर कितने परेशान हैं। यह प्रदर्शन ऐसे समय में बुलाया गया है जब एक बड़ी आबादी कोरोना के साथ-साथ भूख से पीड़ित है। जीवन बचाए रखने के लिए लोगों को भोजन और आश्रय की सख्त जरुरत है और इसका सीधा आरोप केन्द्र सरकार पर लग रहा है कि वो इन लोगो की अनदेखी कर रही है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के मुताबिक़ भारत में कम से कम नब्बे फीसदी लोग गैर-संगठित क्षेत्रों  में काम करते हैं। इसमें से अधिकतर लोगों के पास बैंक खाता तक नहीं है। प्रवासी मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं है।

हजारों परिवार की स्थिति ऐसी है कि अगर ये दिन में मजदूरी का काम न करें तो रात को खाना भी नसीब नहीं होगा। इन्हें कभी भी अपने मालिक द्वारा रोजगार से वंचित किया जा सकता है। ऐसे समय में सरकार की यह जिम्मेदारी थी कि लम्बी अवधी के लिए ‘राष्ट्रीय बंद’ जैसे कठोर निर्णय लेने से पहले गैर-संगठित क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारों के लिए दूरदर्शी और प्रभावी राहत पैकेज की घोषणा करे तथा प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है लगातर मज़दूरों के वेतन कटौती और छटनी की जा रही हैं।

समय रहते सरकार नहीं चेती और न तैयारी की

विरोध कर रहे संगठनों का कहना है कि "लॉकडाउन के 36 घंटे बाद जब हर तरफ से आलोचनाओं से सरकार घिरने लगी तो 26 मार्च को कोरोना से उपजे हालात से निपटने के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया और साथ ही कई छोटी-बड़ी घोषणाएं हुईं। लेकिन सड़कों पर भूखे मजदूरों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। सरकार सिर्फ घोषणाएं करती रही। सवाल यह है कि जो सरकार हाल ही में कॉरपोरेट को प्रति वर्ष 1.45 लाख करोड़ रु छूट देने की घोषणा की है।

उसी सरकार के पास देश के 90 फीसदी लोगों के बारे में सोचने का वक्त नहीं है। दुखद तो यह है कि भोजन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाए महिला जन-धन खाता 500 रुपये (प्रतिमाह किश्त जून तक) भेजने की योजना बना दी गई बिना यह सोचे की लॉकडान में कितने लोग इसका फायदा उठा पायेंगे? और क्या 500 रूपये में वे अपने घर के राशन-पानी का बंदोबस्त कर पायेंगे। त्रासदी देखिए कि जिस 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी 21 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा रहे थे, ठीक उसी दिन भूख और भय  से डरी जनता मुम्बई के बांद्रा स्टेशन पर पुलिस की लाठी खा रही थी। "

इससे पहले देश के सामने केरल मॉडल था वहां से सरकार सिख सकती थी उसके जैसा छोटा-सा राज्य जिसका नॉमिनल जीडीपी( ₹9.78 लाख करोड़) है और जो अन्य राज्यों के बाद दसवें पायदान पर है। जहाँ अन्य राज्य राहत पैकेज पर सोच रहे थे, उसके कई दिन पहले 19 मार्च को ही वहाँ की सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा कर दी थी। यही नहीं बल्कि मौके की नज़ाकत को समझते हुए अपने यहाँ लॉकडाउन की घोषणा के बाद जब दूसरे राज्यों के मजदूरों के केरल में फंसे होने की बात सामने आई तो उनके लिए ‘प्रवासी मजदूर’ की जगह ‘अतिथि मजदूर’ शब्द का इस्तेमाल किया गया और उनके आवास/भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

 विरोध कर रहे संगठनों ने दावा किया कि लॉकडाउन की वजह से लगभग 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बिहार के जहानाबाद में एक 3 साल के बच्चे की एंबुलेंस न मिल पाने के कारण मौत हो गई। बिहार में ही आरा जिले के जवाहर टोला में रहने वाले राहुल की मौत भूख की वजह से हो गई। राहुल सिर्फ 11 साल का था। उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से वे कई दिनों से घर पर ही बेरोजगार बैठे थे।  39 साल के रणवीर सिंह दिल्ली में एक निजी रेस्टोरेंट में डिलीवरी बॉय का काम करते थे।

लॉकडाउन के बाद रणवीर दिल्ली से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लिए पैदल ही निकल पड़े। वे 200 किमी तक जा भी चुके थे, लेकिन रास्ते में ही आगरा पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। रणवीर मुरैना के बादफरा गांव के रहने वाले थे। उनके तीन बच्चे हैं।  महाराष्ट्र से गुजरात अपने घर जा रहे 4 प्रवासी मजदूरों को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर पारोल गांव के पास एक टैम्पो ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में चारों की मौत हो गई। इसी दिन गुजरात के वलसाड जिले में दो महिला मजदूर जब रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। उन दोनों महिलाओं की जान नहीं बच सकी।

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, किसानों और कृषि श्रमिकों के राष्ट्रीय संगठनों ने जी.डी.पी के कम-से-कम 5-6% के राहत पैकेज से संकटग्रस्त लाखों मेहनतकश लोगों को राहत देने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की घोषणा की जाने की मांग की है ।

जन-संगठनों की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं:-

1. एपीएल-बीपीएल भेदभाव किए बिना मुफ्त राशन, दवाओं और अन्य आवश्यकताओं का तत्काल प्रावधान। सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाया जाना चाहिए।

2. सरकार के किसी भी आर्थिक सुधार पैकेज में सबसे कमजोर वर्गों - विशेषकर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और विकलांगों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

3. सभी के लिए नि: शुल्क परीक्षण और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया हो, चाहे वे आयुष्मान भारत में नामांकित हों या नहीं।

4.अपने बच्चों के साथ फंसे हुए प्रवासी कामगारों (महिलाओं और पुरुषों), दोनों को मदद हेतु हेल्पलाइन और बुनियादी ढाँचे को तैयार करना; विशेष परिवहन सुविधाएं दी जाएं, जो उन्हें घर ले जाने में सक्षम हों।

5.ब्लॉक और जिला प्रशासन के माध्यम से सब्जियों, दूध और अन्य खाद्य पदार्थों की कटाई सहित अपरिहार्य कृषि कार्यों को करने के लिए खेत श्रमिकों और किसानों को मुफ्त सुरक्षा उपकरण प्रदान किया जाए।

6. तीन महीने के लिए सभी गैर-आयकर देने वाले परिवारों के बैंक खातों में तुरंत  रु .7500 का हस्तांतरण हो।

7.शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना का विस्तार किया जाए तथा मनरेगा के तहत काम के दिन बढ़ाकर साल में 200 दिन किया जाए

8. छात्रों के मदद के लिए आर्थिक पैकेज की एलान की जाए और सरकार को सीधे बैंक खाते में छात्रों को न्यूनतम धनराशि प्रदान करे। साथ ही सरकार को छात्रों की बुनियादी जरूरतों को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Coronavirus
Lockdown
Countrywide counter-protest
CITU
CPI
CPIML
CPIM
WHO
AIKM

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License