केंद्रीय मज़दूर संगठनों ने सरकार की कामगार, किसान और जन विरोधी नीतियों के विरोध में 28 और 29 मार्च दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की शुरआत आज तड़के सुबह से ही कर दी है । हमने दिल्ली एनसीआर के साहिबाद औद्दोगिक क्षेत्र , पटपड़गंज और झिलमिल, और दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय पर मज़दूरों के हड़ताल में शामिल होने की वजहें और उनकी समस्याओ को जानने का प्रयास किया। देखिए ग्राउंड रिपोर्ट।