संगीत सोम 2009 में बसपा प्रशासन के विरोध में सड़क जाम में संलिप्तता के आरोपित हैं।
Image courtesy : The Indian Express
बीजेपी नेता व मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम के खिलाफ कोर्ट 26 नवम्बर को आरोप तय करेगी। संगीत सोम सड़क जाम मामले में मंगलवार को एक अदालत में पेश हुए लेकिन दो अन्य आरोपियों के पेश नहीं होने की वजह से उनके विरुद्ध आरोप तय नहीं हो सका।
विशेष न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 26 नवम्बर तय की है।
सोम 2009 में बसपा शासन के दौरान कानून व्यवस्था के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में सड़क जाम करने में कथित संलिप्तता को लेकर अदालत में पेश हुए थे, लेकिन सह-आरोपी वीरेंद्र सिंह और जयपाल सिंह पेश नहीं हो सके।
अभियोजन के अनुसार पुलिस ने 17 मार्च, 2009 को सड़क जाम करने को लेकर सोम एवं उनके तीन निजी अंगरक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।