NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
कोविड-19: यूपी में भी कुछ ठीक नहीं, क़ानून मंत्री ने ख़ुद उठाए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
क़ानून मंत्री बृजेश पाठक ने राज्य प्रशासन को लिखे अपने एक पत्र में कहा है कि मरीजों को सही व्यवस्था नहीं मिल पा रही है। जिस वजह से राजधानी में लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है।
असद रिज़वी
13 Apr 2021
कोविड-19: यूपी में भी कुछ ठीक नहीं, क़ानून मंत्री ने ख़ुद उठाए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहर के हालत कितने बुरे हो चुके हैं, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि, अब सरकार में शामिल मंत्री, राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। क़ानून मंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि लखनऊ में इस समय 17 हजार कोविड जांच किटों की आवश्यकता है, परन्तु 10 हजार ही मिल रही हैं।

मंत्री बृजेश पाठक ने राज्य प्रशासन को लिखे अपने एक पत्र में कहा है कि मरीजों को सही व्यवस्था नहीं मिल पा रही है। जिस वजह से राजधानी में लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को लिखे अपने पत्र में उन्होंने शिकायत की है कि निजी अस्पतालों में कोरोना की जांच बंद हो गई है, जो बेहद गलत है। 

अपने पत्र के माध्यम से मंत्री, जो लखनऊ मध्य से बीजेपी के विधायक भी हैं, ने सरकार को अवगत कराया है कि जनता लगातार मदद के लिए फोन कर रही हैं, लेकिन सुविधा नहीं होने के कारण सहायता नहीं हो पा रही है। बृजेश पाठक ने  चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारीयों से हॉस्पिटल में बेड बढ़ाने और टेस्टिंग पर भी ज़ोर देने की मांग की है।

उन्होंने राजधानी लखनऊ में संक्रमितों से जुड़े आंकड़े भयावह होते हुए लिखा है कि, इस मुश्किल समय में भी स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर में फोन नहीं उठ रहे हैं, जिसके कारण जनता की दिक्कतें और भी बढ़ रही हैं।

आपको बता दें कि सरकारी आकड़ों के अनुसार सोमवार (12 अप्रैल) को लखनऊ में 3,892 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, मरने वालों  की संख्या 21 रही। लखनऊ में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या अब 23,090 हो गई है। इसके अलावा  958 मरीज़ों  कोरोना  संक्रमण से ठीक हुए हैं।

बृजेश पाठक ने अपने पत्र में यह भी रेखांकित किया है कि दूसरे नॉन कोविड-19, हृदय, किडनी, लिवर और कैंसर आदि के रोगियों की स्थिति और भी दयनीय है। उनको कोविड19 के प्रोटोकॉल के चलते समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। 

बृजेश पाठक ने खेद जताया है कि एम्बुलेंस और चिकित्सा सुविधा समय से नहीं मिलने के कारण प्रसिद्ध इतिहासकार पद्मश्री डॉ. योगेश प्रवीन की सोमवार को मौत हो गई। डॉ. योगेश प्रवीन का निवास बृजेश पाठक के विधानसभा क्षेत्र में आता है। मंत्री के अनुसार कल जब उन्हें  डॉ. योगेश प्रवीन की अचानक तबीयत ख़राब होने की सूचना मिली, तो उन्होंने एम्बुलेंस के लिए स्वयं मुख्य चिकत्साधिकारी को फ़ोन किया था। इसके बावजूद कई घंटो तक उनको एम्बुलेंस और चिकित्सा नहीं मिली। आखिर में 83 वर्षीय  इतिहसकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

जब यह हालत राजधानी लखनऊ के हैं तो इससे दूसरे जनपदों के हाल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस समय लखनऊ कोरोना का केंद्र बना हुआ है, लेकिन प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, झाँसी, आगरा, सहारनपुर मुज़फ्फरनगर,मथुरा,बलिया,जौनपुर,देवरिया, रायबरेली, इटावा,गाज़ीपुर,सोनभद्र,चंदौली, सुलतानपुर, बाँदा, ललितपुर और मिर्ज़ापुर में भी कोरोना संक्रमितों की बड़ी संख्या मिली है।

सोमवार को प्रयागराज में 1295, वाराणसी में 1417, कानपुर नगर 716 , गौतमबुद्ध नगर 239, मेरठ 336, गोरखपुर में 474, बलिया 230 और झाँसी में 267 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि लखनऊ में 21, प्रयागराज में 15 और कानपुर नगर 5 लोगों की मौत हुई। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में 3197 मरीज ठीक भी हुए हैं।

परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए घाटों और क़ब्रिस्तानो में  घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। बैकुंठ धाम और गुलाला घाट, लखनऊ पर संक्रमितों के साथ सामान्य मौत वाले शवों कि संख्या इतनी अधिक थी कि वहा अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी भी कम पड़ने लगी है। अपने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने वालों ने आरोप लगाया कि घाटों पर अतिरिक्त पैसा लिया जा रहा है।

संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है। कई न्यायिक अधिकारी, वकील और अदालत के कर्मचारी कोरोना संक्रमितों हो चुके हैं। ऐसे हालत को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट जज ने अदालत को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है। इस दौरान समूचे परिसर में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। वाराणसी जिला प्रशासन ने कोरोना की रोक-थाम के मद्देनज़र सभी घाटों, पार्क और स्टेडियम में, 12 से 30 अप्रैल तक, शाम 4 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगा दी है। रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक घर से नहीं निकलने का प्रतिबंध धार्मिक स्थलों पर भी लागू किया गया है।

कानपुर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से शहर बेकाबू होते देख स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के होश उड़े हुए हैं। कानपुर के आला पुलिस अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ को निर्देश दिए हैं कि सेक्टर बनाकर कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए, और रात के कर्फ्यू में कोई ढिलाई नहीं बरती जाये।

UttarPradesh
UP Health Care Facilities
COVID-19
Coronavirus
Brajesh Pathak
BJP
Yogi Adityanath
yogi government

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 1,259 नए मामले, 35 मरीज़ों की मौत
    29 Mar 2022
    देश में अब तक कोरोना से पीड़ित 98.75 फ़ीसदी यानी 4 करोड़ 24 लाख 85 हज़ार 534 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
  • ब्रेंडा हास
    ऑस्कर थप्पड़ विवाद: विल स्मिथ को ज़बरदस्त ऑनलाइन प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा
    29 Mar 2022
    ऑस्कर विजेता विल स्मिथ के ऑस्कर अवॉर्ड्स में क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है। हालांकि, इस पर क़रीब-क़रीब सभी सहमत हैं कि किसी घटिया मज़ाक का जवाब हिंसा नहीं है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन
    29 Mar 2022
    सुबह से ही मज़दूर नेताओं और यूनियनों ने औद्योगिक क्षेत्र में जाकर मज़दूरों से काम का बहिष्कार करने की अपील की और उसके बाद मज़दूरों ने एकत्रित होकर औद्योगिक क्षेत्रों में रैली भी की। 
  • तान्या वाधवा
    क्या चिली की प्रगतिशील सरकार बोलीविया की समुद्री पहुंच के रास्ते खोलेगी?
    29 Mar 2022
    बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस एर्स ने कैलामा की लड़ाई के स्मरणोत्सव के मौके पर, चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से चिली के पूर्व राष्ट्रपति सल्वाडोर अलेंदे के शब्दों की याद दिलाते हुए पूछा कि क्या…
  • रवि शंकर दुबे
    पंजाब के पूर्व विधायकों की पेंशन में कटौती, जानें हर राज्य के विधायकों की पेंशन
    29 Mar 2022
    आपके आसपास सरकार भले ही काम न करे, लेकिन चुने हुए विधायकों के आराम की पूरी व्यवस्था की जाती है, उनके रिटायर होने पर भी उनका पूरा ख़याल रखा जाता है। हालांकि पंजाब सरकार ने इसमें कटौती का फ़ैसला लिया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License