COVID के एक साल में सबसे अमीर और भी अमीर हुए हैं वहीं मिडिल क्लास और गरीब बुरी तरह पिटे हैं। अगर देश की 100 सबसे अमीर लोगों की पिछले साल बढ़े संपत्ति को देश की 10% सबसे गरीब लोगों में बांट दी जाए तो हर एक को 94 हज़ार मिलेंगे। अगर अमीर और भी अमीर हुए हैं तो पिछले साल 3.2 करोड़ लोग मिडिल-क्लास से फिसल कर गरीब तबके में पहुँच गए हैं, और 7.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं।