NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
भारत
राजनीति
डीयू क्यों नहीं करना चाहता ओपन बुक एग्ज़ाम कैंसिल, क्या 10 दिन में ख़त्म हो जाएगा कोरोना?
छात्र और शिक्षक दोनों का ही यही मानना है कि आज के समय में एक ही समाधान है कि सभी एग्ज़ाम को कैंसिल करके, छात्रों को उनके इंटरनल, असाइनमेंट और पिछले सेमेस्टर के नंबरों के आधार पर प्रमोट किया जाए। इसके अलावा कम अंक लाने वाले या नंबर बढ़ाने के इच्छुक छात्रों को कॉलेज खुलने पर एक और मौका दिया जाए।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
29 Jun 2020
DU

दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने छात्रों और शिक्षकों के लगातर हो रहे विरोध के बाद भी ऑनलाइन ओपन बुक एग्ज़ाम को कैंसिल नहीं किया। बल्कि डीयू प्रशासन ने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए शनिवार 27 जून को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्ज़ाम को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया है, जो एक जुलाई से शुरू होने वाले थे।

डीयू ने कहा कि सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए संशोधित डेटशीट तीन जुलाई को अधिसूचित की जाएंगी। जबकि छात्रों और शिक्षा के लंबे विरोध के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) ने भी 24 जून को फ़ाइनल ईयर/सेमस्टर के एग्ज़ाम को भी कैंसिल करने का सुझाव दिया था।

शिक्षक और छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में अध्ययन सामग्री की अनुपलब्धता और इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए ओपन बुक एग्ज़ाम (ओबीई) का विरोध करते रहे हैं। डीयू के इस नए फैसले को लेकर भी छात्र और शिक्षक विरोध कर रहे है उनका कहना है कि स्थगन नहीं एग्ज़ाम कैंसिल करो।

डीयू की अधिसूचना में क्या है?

डीयू की एक अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस परीक्षा को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसमें कहा गया कि मौजूदा स्थिति के कारण सभी संबंधित हितधारकों, विशेष रूप से छात्रों को परीक्षा की अपनी निर्धारित गतिविधियों में शामिल होने में मुश्किल हो सकती है। सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए नयी डेटशीट तीन जुलाई को विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा अधिसूचित की जाएगी और 10 जुलाई से परीक्षा शुरू होगी।

आइसा, एसएफआई, केवाईएस, पछास सहित सभी छात्र संगठनों और शिक्षकों की चुनी हुई बॉडी DUTA ने भी इस फैसले का विरोध किया। इसे प्रशासन का एक तानशाहीपूर्ण निर्णय बताया। उन्होंने कहा इस फैसले के बारे में छात्रों, शिक्षकों, AC, EC किसी की भी राय नहीं ली गई। इन सभी की तरफ से प्रशासन के इस कदम का लगातार विरोध किया गया। लेकिन डीयू प्रशासन हठधर्मिता के साथ अपनी जिद पर अड़ा रहा।

डीयू के शोध छात्र और एसएफआई दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटारिया ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि डीयू प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ मज़ाक कर रहा है। आज पूरी दुनिया माहमारी से जूझ रही है, लोगों की मानसिक स्थिति लगातर बिगड़ रही है। वैसे समय में डीयू प्रशासन छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में लगा हुआ है। जब UGC ने भी सभी एग्ज़ाम को कैंसिल करने और छात्रों को प्रमोट करने का सुझाव दिया है, उसके बाद भी डीयू ऑनलइन एग्ज़ाम करने पे क्यों तुला है ?

आगे उन्होंने कहा जबकि ये सच्चाई है की न प्रशासन और न छात्र इस ऑनलइन एग्ज़ाम के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा विश्विद्द्यालय के मुख्य दो ही हितधारक होते हैं शिक्षक और छात्र और जब ये दोनों ही इस व्यवस्था के खिलाफ हैं तो डीयू ज़बरन ऐसा क्यों कर रहा है।

छात्र संगठन पछास ने डीयू प्रशासन के इस फैसले को छात्रों के साथ एक भद्दा मज़ाक बताया। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं टालने के पीछे प्रशासन, कोरोना के फैलते संक्रमण को कारण बता रहा है। तथ्य बता रहे हैं कि हाल-फिलहाल पूरे देश में कोरोना की मार कम नहीं होने वाली तब डीयू प्रशासन को ये ‘दिव्य ज्ञान’ कहां से मिला कि 10 दिनों में इसका असर कम हो जाएगा और परीक्षाएं करवा ली जाएंगी? पिछली बार की तरह इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है। और अगर 10 दिनों में महामारी कम नहीं होती तब क्या होगा? क्या फिर इसे 10 दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा? डीयू का ये फैसला पहले से परेशान लाखों छात्रों को और अधिक टार्चर करेगा।

आपको बता दें कि डीयू के इस फैसले के बाद से शिक्षक भी खुलकर विरोध कर रहे है। DUTA ने कुलपति को मेल लिखकर अपना विरोध जतया है। इसके साथ ही कई शिक्षकों ने भी कुलपति को पूर्ण रूप से एग्ज़ाम कैंसिल कर सभी छात्रों को प्रमोट करने के लिए मेल लिखा है।

उनका कहना है कि डीयू प्रशासन का नया फैसला छात्रों के पक्ष में नहीं बल्कि उनके खिलाफ खड़ा है और इसलिए हम इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

छात्र और शिक्षक दोनों का ही यही मानना है कि आज के समय में एक ही समाधान है कि सभी एग्ज़ाम को कैंसिल करके, छात्रों को उनके इंटरनल, असाइनमेंट और पिछले सेमेस्टर के नंबरों के आधार पर प्रमोट किया जाए। इसके अलावा कम अंक लाने वाले या नंबर बढ़ाने के इच्छुक छात्रों को कॉलेज खुलने पर एक और मौका दिया जाए।

वैसे देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक दिल्ली है। रविवार को कोरोना के 2889 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 83,077 हो गई है, वहीं, अब तक 2623 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में लगता नहीं की कुछ दिनों में दिल्ली की स्थति बेहतर होने वाली है। ऐसे मौहौल में एग्ज़ाम करना छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है।  

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Delhi University
du
Open Book Exams
DU open book exam
Coronavirus
COVID-19
UGC

Related Stories

दिल्ली: दलित प्रोफेसर मामले में SC आयोग का आदेश, DU रजिस्ट्रार व दौलत राम के प्राचार्य के ख़िलाफ़ केस दर्ज

डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी

‘धार्मिक भावनाएं’: असहमति की आवाज़ को दबाने का औज़ार

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से जितने लाभ नहीं, उतनी उसमें ख़ामियाँ हैं  

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर छात्रों में असमंजस, शासन-प्रशासन से लगा रहे हैं गुहार

कोरोना लॉकडाउन के दो वर्ष, बिहार के प्रवासी मज़दूरों के बच्चे और उम्मीदों के स्कूल

नेट परीक्षा: सरकार ने दिसंबर-20 और जून-21 चक्र की परीक्षा कराई एक साथ, फ़ेलोशिप दीं सिर्फ़ एक के बराबर 

यूजीसी का फ़रमान, हमें मंज़ूर नहीं, बोले DU के छात्र, शिक्षक

नई शिक्षा नीति ‘वर्ण व्यवस्था की बहाली सुनिश्चित करती है' 

कर्नाटक: वंचित समुदाय के लोगों ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों, सूदखोरी और बच्चों के अनिश्चित भविष्य पर अपने बयान दर्ज कराये


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License