NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
घटना-दुर्घटना
नज़रिया
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
दानिश का कैमरा: दानिश से मोहब्बत और नफ़रत के मायने
बात बोलेगी: फ़ोटो को देखते हुए, फ़ोटो को खींचने वाली की पूरी शख्सियत, उनकी चिंताएं, उनका फोकस सब खुलकर सामने आ जाते हैं। कम से कम दानिश सिद्दीक़ी की फ़ोटो देखकर बिल्कुल ऐसा ही आभास जेहन में आता है। उनका फ्रेम, उनकी विषय वस्तु सीधे मौजूदा हालात का आईना पेश करता है।
भाषा सिंह
17 Jul 2021
memory of danish
दानिश की याद में। फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

हालांकि मुझे बिजनेस से लेकर राजनीति और खेल तक, हर तरह की न्यूज़ स्टोरी कवर करना पसंद है, लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा मज़ा आता है, किसी ब्रेकिंग स्टोरी का मानवीय चेहरा खींचने में। मुझे वास्तव में उन मुद्दों को कवर करना पसंद आता है जिनमें जंग, लड़ाइयों व टकरावों की वजह से लोगों की ज़िंदगियों पर असर पड़ता है – दानिश सिद्दीक़ी ( फ़ोटो-पत्रकार, रायटर)

फ़ोटो को देखते हुए, फ़ोटो को खींचने वाली की पूरी शख्सियत, उनकी चिंताएं, उनका फोकस सब खुलकर सामने आ जाते है। कम से कम दानिश सिद्दीक़ी की फ़ोटो देखकर बिल्कुल ऐसा ही आभास जेहन में आता है। उनका फ्रेम, उनकी विषय वस्तु सीधे मौजूदा हालात का आईना पेश करता है। यह तभी संभव है कि फ़ोटो खींचने वाले का सीधा जुड़ाव अपने सब्जेक्ट (विषय) से हो और उसकी स्थिति-उसके दर्द को वह महसूस कर पा रहा हो। दानिश सिद्दीक़ी की तमाम फ़ोटो इस कसौटी पर बिल्कुल ख़री उतरती हैं। पुल्तिजर पुरस्कार से सम्मानित इस फ़ोटो-पत्रकार ने रोहिंग्या विस्थापितों के अपनी मिट्टी से बिलगाव की हूक को जिस मार्मिक ढंग से कैमरे में कैद किया, पानी में विस्थापित महिला के हाथ, पीछे नाव—एक अमिट लकीर खींच देते हैं और ज़ुल्म की अनकही कहानियों को बिना एक शब्द के चीरकर दुनिया के सामने रख देते हैं।

Danish Camera2

ये ताक़त बहुत कम उम्र में हासिल कर ली दानिश ने, 18 मई 1980 में जन्मे इस शख़्स ने फ़ोटोग्राफी को पूरे जुनून तक जिआ। महज़ 41 साल उम्र में मानवता पर हो रहे चौतरफा हमलों को जिस मुस्तैदी और कमिटमेंट के साथ कैमरे से, कैमरे में दर्ज किया—वह अपने आप में एक मिसाल है। उनकी फ़ोटो देखते हुए मैं सोच रही थी कि वह मौजूदा दौर की हर नाज़ुक मोड़-संकट में बिल्कुल सही जगह मौजूद थे। यह उनकी नेकनीयत तरबियत का ही सिला रहा होगा कि उनके कैमरे से ये महत्वपूर्ण शार्ट्स मिस नहीं हुए। अब देखिये न इस फ़ोटो को, जिसमें जामिया पर चल रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के ऊपर गोली चलाने वाला रामभक्त गोपाल जब बंदूक तानता है, तो उसे बिल्कुल सही एंगिल से कैप्चर करने के लिए दानिश का कैमरा वहां मौजूद रहता है। दानिश की हर ज़रूरी जगह पर मौजूदगी ही उनके अपने पेशे और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता की गवाही देती है। उनमें छुपा हुआ न्यूज एंगल, बड़े-बड़े संपादकों, चीखते-चिल्लाते टीवी एंकरों की छुट्टी कर देता है।

Danish Camera

दानिश सिद्दीक़ी को लेकर मैं यहां सारी बात वर्तमान काल ( present tense ) में कह रही हूं, भूतकाल (past tense) में नहीं। इसकी ठोस वजह है। हम सब जानते हैं कि रायटर समाचार एजेंसी के लिए काम करने वाले फ़ोटो-पत्रकार दानिश सिद्दीक़ी पिछले कुछ दिनों से अफ़ग़ानिस्तान में थे। वहां अमेरिकी सेना की 20 साल के बाद अफ़ग़ानिस्तान से वापसी हो रही है और तालिबान सत्ता पर काबिज होने के लिए भीषण संघर्ष छेड़े हुए है। इस मुश्किल स्थिति में लोगों औऱ अफ़ग़ानिस्तान के हालात को कैमरे में कैद करने के लिए यह नौजवान फ़ोटो पत्रकार वहां पहुंच गये और लगातार ग्राउंड से फ़ोटो भेज रहे थे। वह 16 जुलाई 2021 को कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में तालिबान के हमले का शिकार हो गये।

Danish

पाकिस्तान से सटे इस इलाके में तालिबान और अफगान सैना में भीषण संघर्ष छिड़ा हुआ है। इससे ठीक दो दिन पहले यानी 13 जुलाई 2021 को वह अफगान सैन्य बल के साथ जिस वाहन में सफर कर रहे थे, उस पर राकेट का हमला हुआ, जिसे बहुत बहादुरी और संयम के साथ दानिश ने अपने कैमरे में कैद किया। इसके बाद भी 16 जुलाई को उनके हाथ में फिर चोट लगी, लेकिन उन्होंने काम नहीं रोका औऱ कंधार में चल रहे युद्ध जैसी स्थिति को कवर करने निकल पड़े और हिंसा-नफ़रत-युद्ध के हाथों जान गवां बैठे—शहीद हो गये।

The Humvee in which I was travelling with other special forces was also targeted by at least 3 RPG rounds and other weapons. I was lucky to be safe and capture the visual of one of the rockets hitting the armour plate overhead. pic.twitter.com/wipJmmtupp

— Danish Siddiqui (@dansiddiqui) July 13, 2021

दिल्ली के रहने वाले और यहीं के जामिया मिलिया इस्लामिया में पढ़ाई करने वाले दानिश ने इसी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की। पत्रकारिता विभाग की निदेशक प्रो. शोहिनी घोष ने बताया कि दानिश जामिया मिलिया इस्लामिया में 2005-07 बैच के छात्र थे और सबको पता था कि दानिश को कैमरा से  बहुत मोहब्बत है। बाद में पुलित्जर पुरस्कार मिलने के बाद भी वह उसी तरह से बेहद विनम्र और मृदु बने रहे और जामिया में छात्रों के साथ ऑनलाइन सत्र भी लेते रहे। दानिश तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं। निजामुद्दीन में रहने वाले दानिश को इस इलाके और दिल्ली से गहरा लगाव था। उन्होंने जामिया से ही अर्थशास्त्र में स्नातक किया औऱ फिर पत्रकारिता की पढ़ाई। इसके बाद वह टीवी पत्रकार बने-कई जगह काम किया, फिर फ़ोटो-पत्रकार बनने की उनकी तलब उन्हें रायटर समाचार एजेंसी में ले गई। यहां उन्होंने बिल्कुल जीरो से शुरुआत की और अभी वह चीफ फ़ोटोग्राफर बन चुके थे। वह भारत के गिने-चुने पत्रकारों में से एक थे, जिन्हें युद्ध, सैन्य संघर्ष के दौरान रिपोर्टिंग फ़ोटो खींचने की बकायदा ट्रेनिंग मिली थी। यानी वह पूरी तरह से प्रशिक्षित फ़ोटो पत्रकार थे, जिन्हें भारत ने खो दिया।

दानिश की मौत से पूरी दुनिया में मातम छाया, अंतर्ऱाष्ट्रीय मंचों से दानिश की मौत पर शोक संदेश आ गये। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी गहरा दुख जताया। अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र एसिसंटेस मिशन (यूएनएएमए) ने भी दानिश की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि किस तरह के ख़तरों से अफ़ग़ानिस्तान में मीडिया जूझ रहा है। लेकिन दानिश जिस मुल्क का वासी था, वहां सत्ता में बैठे लोगों ने एक ट्वीट करना भी ज़रूरी नहीं समझा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो बात-बात पर ट्वीट करने के लिए मशहूर है, उन्हें भारत के इस दिलेर फ़ोटो-पत्रकार की शहादत मौत ने ज़रा भी नहीं कचोटा—ख़बर लिखे जाने तक कोई ट्वीट भी नहीं आया।

मामला इस अनदेखी तक रुक जाता तो भी समझ आता। दानिश की मौत-शहादत पर जिसतरह का जश्न मनाया गया, वह समाज की, नफ़रत पर टिकी राजनीति की ख़ौफ़नाक तस्वीर को बेपर्दा करता है। खुद को उग्र हिंदूवादी कहने वाली जमात—मां-बहन की गालियां देते हुए दानिश सिद्दीक़ी की मौत पर खुशी ज़ाहिर करती नज़र आई। इन तमाम ज़हर उगलने वालों की दुखती नब्ज़ यह थी कि दानिश के कैमरे ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों, देश की राजधानी में हुए प्रायोजित दंगों, लॉकडाउन में लाखों भारतीय नागरिकों के पलायन—दुख-दर्द, किसान आंदोलन की ऐतिहासिक लामबंदी, कोरोना की दूसरी लहर में मरघट में तब्दील हुए देश की जो हृदय विदारक तस्वीरें खींची, उसने मोदी सरकार के तमाम झूठों को बेपर्दा ही नहीं किया, उनके खिलाफ मजबूत साक्ष्य मुहैया कराया। इस उन्मादी-हिंसक ब्रिगेड को इस बात की भी दुख है कि दानिश की फ़ोटो को उनकी वाट्सऐप यूनिवर्सिटी झुठला नहीं पाई—अंतर्राष्ट्रीय अख़बारों में वे प्रमुखता से छपीं।  

क्या विडंबना है कि दानिश सिद्दीक़ी को मुसलमान फ़ोटो पत्रकार मानने वाले हिंदू तालिबानी उन्हें गालियां दे रहे हैं और दानिश तालिबान के हमले का शिकार होकर शहीद होते हैं। 

हर झूठ को बेपर्दा करता दानिश का कैमरा

Danish Camera3

Danish Camera4

दानिश की याद में...

दिल्ली स्थित दानिश का घर

danish ka ghar

danish ka ghar2

दिल्ली से लेकर कोलकाता तक दानिश को कुछ इस तरह याद किया गया--

memory of danish5

memory of danish6

memory of danish7

memory of danish8

(सभी फ़ोटो, साभार: सोशल मीडिया)

(भाषा सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Danish Siddiqui
photo journalist
memory of danish
Danish Siddiqui Reuters
Afganistan
TALIBAN

Related Stories

अफ़ग़ानिस्तान : 14 नागरिक, दो सुरक्षा बल सैनिकों की मौत


बाकी खबरें

  • उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा : क्या रहे जनता के मुद्दे?
    न्यूज़क्लिक टीम
    उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा : क्या रहे जनता के मुद्दे?
    09 Mar 2022
    उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के चुनाव की चर्चा भले ही मीडिया में कम हुई हो, मगर चुनावी नतीजों का बड़ा असर यहाँ की जनता पर पड़ेगा।
  • Newschakra
    न्यूज़क्लिक टीम
    Akhilesh Yadav का बड़ा आरोप ! BJP लोकतंत्र की चोरी कर रही है!
    09 Mar 2022
    न्यूज़चक्र के आज के एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Abhisar Sharma बात कर रहे हैं चुनाव नतीजे के ठीक पहले Akhilesh Yadav द्वारा की गयी प्रेस कांफ्रेंस की।
  • विजय विनीत
    EVM मामले में वाराणसी के एडीएम नलिनीकांत सिंह सस्पेंड, 300 सपा कार्यकर्ताओं पर भी एफ़आईआर
    09 Mar 2022
    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राज्य कई स्थानों पर ईवीएम को लेकर हुए हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) नलिनी कांत सिंह को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले बना
  • बिहार विधानसभा में महिला सदस्यों ने आरक्षण देने की मांग की
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार विधानसभा में महिला सदस्यों ने आरक्षण देने की मांग की
    09 Mar 2022
    मौजूदा 17वीं विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 26 है। 2020 के चुनाव में 243 सीटों पर महज 26 महिलाएं जीतीं यानी सदन में महिलाओं का प्रतिशत महज 9.34 है।
  • सोनिया यादव
    उत्तराखंड : हिमालयन इंस्टीट्यूट के सैकड़ों मेडिकल छात्रों का भविष्य संकट में
    09 Mar 2022
    संस्थान ने एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे चौथे वर्ष के छात्रों से फ़ाइनल परीक्षा के ठीक पहले लाखों रुपये की फ़ीस जमा करने को कहा है, जिसके चलते इन छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License