NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
हिंदुत्व की बहस के बीच बेरोज़गारी और महंगाई की मार झेलती ग़रीब जनता
बनारस में प्रधानमंत्री मोदी की मज़दूरों के साथ बैठकर खाना खाने की फोटो बहुत अधिक वायरल हो रही है। लेकिन वहीं एक ख़बर शहरी बेरोज़गारी को लेकर आई है। जिस पर कोई चर्चा नहीं है। जिसकी सबसे अधिक मार उसी वर्ग के लोग सह रहे हैं, जिस वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के साथ खाना खाते दिखाए गए हैं। 
अजय कुमार
15 Dec 2021
hindutva

हिंदू धर्म और हिंदुत्व के नशे में चूर लोगों से पूछना चाहिए कि क्या हिंदू धर्म में बढ़ती हुई बेरोजगारी से लड़ना गलत बात है? ढंग की मजदूरी और ढंग का मेहनताना मांगने के लिए सरकार से सवाल जवाब करना गलत बात है? महंगी शिक्षा और महंगी इलाज देने वाली सरकार को खारिज कर देना गलत बात है? बैंकों में रखे हुए पैसे पर रत्ती भर ब्याज देने वाली सरकार को पूंजीपतियों की सरकार कहना गलत बात है? अगर यह सब गलत बात नहीं है तो क्यों न यह कहा जाए कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व की राजनीति करने वाले हिंदू धर्म और हिंदुत्व का इस्तेमाल सांप्रदायिकता के लिए करते हैं और गरीबों की पेट पर लात मारकर खुद का मुनाफा कमाने की राजनीति करते हैं।

बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजदूरों के साथ बैठकर खाना खाने की फोटो बहुत अधिक वायरल हो रही है। जो लोग केवल सत्ता की होड़ में लगे रहते हैं, वे इस फोटो को देखकर वाह-आह कर रहे है। लेकिन वहीं पर एक खबर शहरी बेरोजगारी को लेकर आई है। जिस पर कोई चर्चा नहीं है। जिसकी सबसे अधिक मार उसी कुनबे के लोग कह रहे हैं, जिस कुनबे के लोग प्रधानमंत्री के साथ खाना खाते दिखाए गए हैं। 

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के मुताबिक शहरी बेरोजगारी दर दहाई के अंक यानी 10.09% पर पहुंच गई है। अगर ट्रेंड के तौर पर देखें तो कोरोना से पहले शहरी बेरोजगारी दर 8% के आसपास थी। कोरोना की वजह से स्थिति खराब हुई और सुधरी। लेकिन अब भी शहरी बेरोजगारी दर कोरोना से पहले की स्थिति से बदतर है। इसका मतलब यह है कि शहरों में काम की तलाश में निकले लोगों में से तकरीबन 10% लोगों को काम नहीं मिल रहा है। 

अगर इसी आंकड़े को तोड़कर समझें तो यह कि भारत के 93% लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। जिनमें से तकरीबन 80% लोगों की महीने की आमदनी 10 हजार के आसपास है। यानी शहरों में काम की तलाश में निकले 10% लोगों को 10 हजार की नौकरी भी नहीं मिल पा रही है। अब सोच कर देखिए कि एक व्यक्ति के पीछे खड़े पांच लोगों का परिवार ऐसे हालात में कैसे जीता होगा? अगर ऐसी गंभीर परेशानियों को कूड़े के ढेर में डालकर भारतीय जनता पार्टी के नेता हिंदू धर्म और हिंदुत्व की बात करते हैं तो बताइए क्या उन्हें हिंदू धर्म का अनुयाई कहा जा सकता है? उन्हें हिंदुत्व का पैरोकार कहा जा सकता है? क्या कोई भी धर्म यह कहता है कि उसे मनाने वाले लोगों को अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए काम ना मिले?

बेरोजगारी की वजह से कमाई का इंतजाम नहीं हो पा रहा है, ऊपर से महंगाई ऐसी है कि अगर किसी बेरोजगार को हिंदू धर्म और हिंदुत्व की बातें सुना दी जाए तो वह दुनिया की सबसे झूठी बातें लगेंगी।

दो दिनों के भीतर थोक महंगाई दर और खुदरा महंगाई दर के आंकड़े आए हैं। सितंबर महीने में थोक महंगाई दर 10% के आसपास थी। अक्टूबर महीने में यह बढ़कर 12% हो गई और नवंबर महीने में यह 14% के दर पर पहुंच चुकी है। यानी थोक महंगाई दर घटने की बजाए बढ़ी हैं। इसी तरह से खुदरा महंगाई दर भी 4. 91 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जो अक्टूबर महीने में 4.84% पर थी। थोक महंगाई दर पिछले 12 सालों में सबसे ऊंचे स्तर पर मौजूद है। यह उस देश में है जहां पर कभी भी महंगाई दर के हिसाब से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे तकरीबन 90% लोगों की आमदनी नहीं बढ़ाई जाती है। महंगाई दर के आंकड़े बढ़े हुए हैं। लेकिन फिर भी कई विशेषज्ञ कहते हैं कि महंगाई दर निकालने का फार्मूला आम लोगों के जेब पर पड़ने वाले असर से इतना अधिक कटा हुआ है कि ये बढ़े हुए आंकड़े भी उस मार दर्ज नहीं कर पाते हैं जो आम आदमी बढ़ती महंगाई की वजह से सहता है। यानी इन आंकड़ों से भी ज्यादा बड़ी मार आम लोग सहते हैं, जिसकी असली पहचान आंकड़ों के जरिए सामने नहीं आ पाती है।

उदाहरण के तौर पर आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि बेरोजगारों की फौज के साथ रोजगार करने वालों में सबसे बड़ी फौज उनकी है, जो महीने में ₹10 हजार कमाते हैं। पेट्रोल और डीजल का दाम  रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा है। स्कूल और कॉलेज की फीस इतनी महंगी है कि पढ़ाई-लिखाई कईयों के बस की बात नहीं। दवा और इलाज इतना महंगा है कि कई लोग बीमारी जानते हुए भी बीमारी का इलाज नहीं कराना चाहते। ढंग का खाना महंगा है। कपड़ा और जूता महंगा है। अगर बड़े शहर में रह रहे हैं तो इतने कम आमदनी के लोगों को रहने के लिए ढंग का कमरा नहीं मिल सकता। इस तरह के तमाम उदाहरणों को दिमाग में रखकर महंगाई के असर के बारे में सोचेंगे तो पता चलेगा कि हिंदू धर्म या हिंदुत्व या किसी भी धर्म से जुड़े सारे वेद, पुराण इस चिंता का जवाब नहीं दे पाएंगे कि ठीक-ठाक कमाई के अभाव में जिंदगी की गाड़ी कैसे चलेगी?

बैंकिंग सिस्टम का हाल देख लीजिए। अर्थव्यवस्था में पैसे का परिसंचरण तंत्र किसी हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर निर्भर नहीं करता है बल्कि बैंकिंग तंत्र पर निर्भर करता है। अगर बैंकों में लगा हुआ पैसा सही जगह पर निवेश नहीं किया जा रहा है तो इसका मतलब है कि ना तो उद्योग धंधों का विकास होगा। ना रोजगार मिलेगा। रोजगार न मिलेगा तो जेब में पैसा नहीं होगा और जेब में पैसा नहीं होगा तो अर्थव्यवस्था नहीं चलेगी। मार्च 2021 में खत्म खत्म हुए वित्त वर्ष साल 2020-21 की बैंकिंग तंत्र के कामकाज का हाल यह है कि बैंकों ने तकरीबन दो लाख करोड़ रुपए का कर्ज रिटेन ऑफ कर दिया है। यानी वैसा कर्ज बना दिया है, जिसके वापस आने की कोई संभावना नहीं है। अगर किसानों को एमएसपी की लीगल गारंटी दी जाती तो खर्चा ज्यादा से ज्यादा 2 लाख करोड़ से अधिक का नहीं होता। लेकिन सरकार की नीतियों ने चुना है कि भले बैंकों का पैसा पूंजीपति लेकर डकार जाएं लेकिन वह पैसा किसानों के हाथ में नहीं जाएगा।

इंडियन एक्सप्रेस द्वारा दाखिल आरटीआई के जवाब में यह आंकड़ा निकल कर सामने आया है कि पिछले 10 सालों में भारत के बैंकिंग तंत्र से तकरीबन 11 लाख 68 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया गया है। जिसमें से 10 लाख 72 हजार करोड़ रुपए की कर्ज माफी साल 2014 -15 के बाद उस सरकार के कार्यकाल में हुई है, जो हर तरह से खुद को हिंदू धर्म और हिंदुत्व का रहनुमा प्रस्तुत करने का काम करती है। इस कर्ज माफी में तकरीबन 75% कर्ज माफी पब्लिक सेक्टर बैंक ने की है। जहां पर आम लोगों की मेहनत की बचत जमा होती है। इसी वजह से जिस दौर में शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अमीर पैसे पर पैसे कमाते हैं, वहां पर बैंकों ने बचत खाते पर आम लोगों को रत्ती बराबर ब्याज दिया है. यह ब्याज की राशि इतनी कम होती है जो बढ़ती हुई महंगाई को भी पूरा नहीं कर पाती है। 

कुल मिला जुला कर पूरा तंत्र ऐसा है जहां पर बेरोजगारी है, महंगाई है और बैंकों की लूट है और चंद लोगों की कमाई है। हाल इतना बुरा है लेकिन फिर भी सारा जोर हिंदू धर्म और हिंदुत्व के उत्थान पर लगाया गया है। इन झूठी बहसों में कुछ नहीं रखा है। संस्कृतियों की मोहक माया तभी किसी के जीवन का आकर्षण बनती है जब उसके जेब में पैसा होता है। अफसोस की बात यह है कि भारत के बहुतेरे लोगों के पास आर्थिक तौर पर ढेर सारा बोझ लादा गया है, उस बोझ को हटाने की बजाय सारा जोर हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर लगाया जा रहा है।


ये भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था : हर सर्वे, हर आकंड़ा सुना रहा है बदहाली की कहानी

 

hindu vs Hindutava
Hindus hindutwa and unemployment
unemployment and inflation
inflation and bank
bank written off
banking loot

Related Stories

‘सूर्य नमस्कार’ के बहाने ‘हिंदुत्व’ को शिक्षा-संस्थानों में घुसाने की कोशिश करती सरकार!

मोदी-संघ की "विकास और विरासत" की फासीवादी मुहिम का जवाब रैडिकल लोकतान्त्रिक विमर्श है, हिन्दू बनाम हिंदुत्व नहीं


बाकी खबरें

  • sever
    रवि शंकर दुबे
    यूपी: सफ़ाईकर्मियों की मौत का ज़िम्मेदार कौन? पिछले तीन साल में 54 मौतें
    06 Apr 2022
    आधुनिकता के इस दौर में, सख़्त क़ानून के बावजूद आज भी सीवर सफ़ाई के लिए एक मज़दूर ही सीवर में उतरता है। कई बार इसका ख़ामियाज़ा उसे अपनी मौत से चुकाना पड़ता है।
  • सोनिया यादव
    इतनी औरतों की जान लेने वाला दहेज, नर्सिंग की किताब में फायदेमंद कैसे हो सकता है?
    06 Apr 2022
    हमारे देश में दहेज लेना या देना कानूनन अपराध है, बावजूद इसके दहेज के लिए हिंसा के मामले हमारे देश में कम नहीं हैं। लालच में अंधे लोग कई बार शोषण-उत्पीड़न से आगे बढ़कर लड़की की जान तक ले लेते हैं।
  • पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
    06 Apr 2022
    डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के बाद ऑटो चालकों ने दो दिनों की हड़ताल शुरु कर दी है। वे बिहार सरकार से फिलहाल प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं।
  • medicine
    ऋचा चिंतन
    दवा के दामों में वृद्धि लोगों को बुरी तरह आहत करेगी – दवा मूल्य निर्धारण एवं उत्पादन नीति को पुनर्निर्देशित करने की आवश्यता है
    06 Apr 2022
    आवश्यक दवाओं के अधिकतम मूल्य में 10.8% की वृद्धि आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालेगी। कार्यकर्ताओं ने इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने और सार्वजनिक क्षेत्र के दवा उद्योग को सुदृढ़ बनाने और एक तर्कसंगत मूल्य…
  • wildfire
    स्टुअर्ट ब्राउन
    आईपीसीसी: 2030 तक दुनिया को उत्सर्जन को कम करना होगा
    06 Apr 2022
    संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम जलवायु रिपोर्ट कहती है कि यदि​ ​हम​​ विनाशकारी ग्लोबल वार्मिंग को टालना चाहते हैं, तो हमें स्थायी रूप से कम कार्बन का उत्सर्जन करने वाले ऊर्जा-विकल्पों की तरफ तेजी से बढ़ना…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License