बीती रात रविवार को फिर जामिया में गोली चलने की घटना सामने आयी। लगातार ऐसी तीन घटनाएँ हो चुकी हैं, फिर भी बीजेपी इन्हीं शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को कठघरे में खड़ा कर रही है, चाहे शाहीन बाग़ हो या जामिया। न्यूज़चक्र के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं कि कैसे बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग़ को मुद्दा बनाकर नफ़रत की राजनीति कर रही है।