NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
दिल्ली: छात्र, युवा और मज़दूरों ने बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ किया संयुक्त प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने रोज़गार पाने के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करने के साथ भगत सिंह राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी कानून लागू करने की मांग की है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
22 Mar 2021
दिल्ली: छात्र, युवा और मज़दूरों ने बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ किया संयुक्त प्रदर्शन

दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार की नीतियों से बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मजदूर, छात्र और युवा सोमवार को एक साथ आए और दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, देश में बेरोजगारी की इस भयानक स्थिति के लिए  सरकार और उसकी गलत नीतियां ज़िम्मेदार  हैं।

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई)  ने  संयुक्त रूप से इस प्रदर्शन का आयोजन किया था। इस विरोध प्रदर्शन के लिए तीनो संगठनों ने पिछले एक महीने से दिल्ली के युवा , छात्रों और मजदूरों के बीच व्यापक अभियान चलाया था। 

हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में  नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के  निजीकरण को बढ़ावा देने  से लेकर श्रम संहिता लागू करने तक  कई मुद्दों पर  चर्चा की। लेकिन इन सबके बीच प्रदर्शन में शामिल सभी लोग एक मांग प्रमुखता से रख रहे थे वो है "रोज़गार के  अधिकार को मौलिक अधिकार"  घोषित किया जाए।

सीटू की एआर सिंधु ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए  कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण नौकरियों लागातार कम हो रही हैं। उन्होंने  उदाहरणों के रूप में COVID-19 प्रेरित लॉकडाउन और  GST के  "अनुचित कार्यान्वयन" का जिक्र किया।

सिंधु ने न्यूज़क्लिक से कहा कि" इतना ही नहीं, ये सरकार अब सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों), जो  रोजगार पैदा करने के लिए जाने जाते हैं, उनके भी  निजीकरण की लगातार घोषणा कर रही  है।" आगे उन्होंने कहा  एक "स्थिर और सम्मानजनक रोजगार" की  मांग इस समय  की जरूरत है।"

इसी तरह की भावनाएं डीवाईएफआई-दिल्ली के राज्य सचिव अमन सैनी द्वारा साझा की गईं जिन्होंने कहा कि दिल्ली में बेरोजगारी का स्तर "बहुत  खतरनाक" है।

“केंद्र निश्चित रूप से देश में वर्तमान बेरोजगारी की स्थिति के लिए ज़िम्मेदार है, लेकिन , दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी युवाओं को ठगा ही है।   हाल ही के बजट में उन्होंने (दिल्ली सरकार) एक नौकरी योजना की घोषणा नहीं की बल्कि मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने  के लिए खोखले वादों की बौछार कर दी।”

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ लॉकडाउन  में  ढील के, छह महीने के बाद दिल्ली में बेरोजगारी की दर अक्टूबर-नवंबर 2020 में बढ़कर 28.5 प्रतिशत हो गई, जो जनवरी-फरवरी में 11.1 प्रतिशत थी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लागू मनरेगा की तर्ज़ पर शहरों में भगत सिंह शहरी रोजगार गारंटी कानून को लागू किया जाए।

सोमवार को, जंतर-मंतर पर अन्य यूनियनों के प्रतिनिधियों जैसे आईटी कर्मचारियों और एलआईसी के कर्मचारियों ने भी इस प्रदर्शन के साथ एकजुटता ज़ाहिर की। इसके साथ ही अन्य श्रमिकों और छात्र भी इस अंदोलन का हिस्सा बने। जबकि  दस्तक और जन नाट्य मंच  जैसे संस्कृतिक संगठनों द्वारा इस अंदोलन के समर्थन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए गीत गाए गए।

विरोध करने वाले समूह अपना 12-सूत्रीय मांग पत्र भी लाए थे,  जिसमें भगत सिंह शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम का कार्यान्वयन शामिल था, जो कि सभी रोजगार योग्य लोगों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरों पर 200 कार्य दिवस सुनिश्चित करना है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के नाम इन मांगों को उजागर करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

12 सूत्री मांग पत्र:-

1. रोजगार पाने के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करो। भगत सिंह राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी कानून (भ. सिं. रा. श. रो. गा. का.) को लागू करो। इसके अंर्तगत कामगार-श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी दर पर कम से कम 200 दिनों के रोजगार की गारंटी करो। रोजगार न मिलने पर बेरोजगारों को 5000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दो।

2. भ. सिं. रा. श. रो. गा. का. के प्रभावी कार्यान्वन के लिए, रोजगार करने योग्य सभी युवाओं-कामगारों (स्थानीय व प्रवासी) को एक राष्ट्रीय व राज्य स्तर पंजीकरण कर सूचीबद्ध करो। इसमें अतिकुशल, कुशल, अर्ध-कुशल और अकुशल श्रमिकों को अलग से श्रेणीबद्ध करो।

3. 21,000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन घोषित करो। इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के साथ जोड़ा जाए।

4. सरकार, प्राधिकरण व नगर निगम व निजी क्षेत्र में ठेका, आकस्मिक रोजगार और सरकारी कल्याणकारी योजनायें (आंगनवाड़ी, आशा, मिड-डे मील कामगार), शिक्षा व बाल-मजदूरों के विद्यालयों सहित और अन्य सेवाओं के तहत सभी कार्यरत कर्मियों को नियमित करो। उनके लिए न्यूनतम वेतन व समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करो।

5. 2019 से केन्द्र व राज्य में खाली पड़े 60 लाख सरकारी पदों पर तत्काल भर्तियां शुरू करो। इन भर्तियों में एससी, एसटी, ओबीसी के लिए तय आरक्षित पदों को भी अविलम्ब भरो। इसमें महिलाओं को समान अवसर सुनिश्चित करो। सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करो।

6. साप्ताहिक काम की समय-सीमा को 35 घंटे सीमित करो व 4 शिफ्ट का कार्य दिवस लागू करो। इससे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

7. सभी सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में कांट्रैक्ट पर रखे गए नर्सों व अन्य स्टाफ की नौकरियों को नियमित करो। 2019 में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नर्सों को प्रति माह न्यूनतम वेतन 20,000 रुपये का भुगतान किया जाए।

8. शहर में पर्याप्त, सुरक्षित, स्वच्छ वेंडिंग जोन बनाए जाए। पुलिस या नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली को रोकने के लिए कड़े इंतजाम करें। पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट-वेंडर) को कॉर्पोरेट सुपरमार्केट के कम्पटीशन एवं बेदखली से बचाने का इंतजाम करें।

9. ओला-उबर-स्विीगी-जमेटो जैसे ऑन-लाइन प्लेटफार्म के जरिए काम करने वाले कामगारों के काम से जुड़ी अनिश्चितताओं को दूर करने हेतु अलग कानून बनाओ।

10. डोमेस्टिक वर्कर्स का वेतन, काम के घंटे, साप्ताहिक छुट्टी, नोटिस-पे, इलाज व पेंशन कानूनी प्रावधान बना सुनिश्चित किया जाए।

11. साईकिल रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी चालक को इलाज, पेंशन, दुघर्टना बीमा, मृत्यु बीमा कानूनी प्रावधान बना सुनिश्चित किया जाए।

12. विद्यालय से विश्वविद्यालय स्तर तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का विस्तार किया जाए, इंटर्नशिप के दौरान तय न्यूनतम वेतन का आधा बतौर अलाउंस दिया जाए। सीबीएसई. में परीक्षा शुल्क समाप्त किया जाए।

प्रदर्शनकारी समूहों ने दावा किया कि आने वाले दिनों में भी रोजगार की मांग लेकर अभियान जारी रहेगा।

CITU
SFI
DYFI
unemployment
Protest
Narendra modi
Delhi
Arvind Kejriwal
Unemployment in Delhi

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?


बाकी खबरें

  • मनोलो डी लॉस सैंटॉस
    क्यूबाई गुटनिरपेक्षता: शांति और समाजवाद की विदेश नीति
    03 Jun 2022
    क्यूबा में ‘गुट-निरपेक्षता’ का अर्थ कभी भी तटस्थता का नहीं रहा है और हमेशा से इसका आशय मानवता को विभाजित करने की कुचेष्टाओं के विरोध में खड़े होने को माना गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र क़ानूनी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट
    03 Jun 2022
    जस्टिस अजय रस्तोगी और बीवी नागरत्ना की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आर्यसमाज का काम और अधिकार क्षेत्र विवाह प्रमाणपत्र जारी करना नहीं है।
  • सोनिया यादव
    भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल
    03 Jun 2022
    दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता पर जारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट भारत के संदर्भ में चिंताजनक है। इसमें देश में हाल के दिनों में त्रिपुरा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों के साथ हुई…
  • बी. सिवरामन
    भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति
    03 Jun 2022
    गेहूं और चीनी के निर्यात पर रोक ने अटकलों को जन्म दिया है कि चावल के निर्यात पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।
  • अनीस ज़रगर
    कश्मीर: एक और लक्षित हत्या से बढ़ा पलायन, बदतर हुई स्थिति
    03 Jun 2022
    मई के बाद से कश्मीरी पंडितों को राहत पहुंचाने और उनके पुनर्वास के लिए  प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत घाटी में काम करने वाले कम से कम 165 कर्मचारी अपने परिवारों के साथ जा चुके हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License