न्यूज़क्लिक के डेली राउंडअप में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश और दुनिया की अहम ख़बरें। आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं दिल्ली के चुनाव में सांप्रदायकिता के माहौल पर, सरकार के फैसले के खिलाफ, LIC कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन और अन्य ख़बरों के बारे में। अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र रहेगी सूडान की संक्रमणकालीन सरकार में समझौते की सम्भावना पर।