दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों को गिरफ़्तार किया है। मगर किसी भी मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी सिलसिले में जेएनयू की छात्रा नताशा नारवाल भी क़रीब 3 महीने से जेल में बंद हैं।
न्यूज़क्लिक ने उनके पिता महावीर नारवाल से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नताशा जेल में होने के बावजूद ख़ुशी से रह रही है, वहाँ बच्चों को पढ़ा रही हैं, योगा कर रही है। महावीर नारवाल को उम्मीद है कि यह दिन बदल जाएंगे, और सब ठीक हो जाएगा।