NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
घटना-दुर्घटना
समाज
भारत
राजनीति
दिल्ली : क्या सांप्रदायिक क़त्लेआम के शिकार पीड़ितों के साथ न्याय किया जा रहा है?
एक अनिच्छुक न्यायपालिका और राष्ट्र की उदासीन एवं पक्षपाती मशीनरी पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में आश्वस्त नहीं कर पा रही है।
सुबोध वर्मा
11 Mar 2020
Translated by महेश कुमार
दिल्ली

नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार 23 से 26 फ़रवरी तक पूर्वोत्तर दिल्ली में चले क्रूर और सांप्रदायिक नरसंहार में कम से कम 53 लोग मारे गए हैं, 200 से अधिक लोग घायल हुए और सैकड़ों घरों, दुकानों, वाहनों और यहां तक कि कुछ स्कूल और धार्मिक स्थलों को जला दिया गया या फिर नष्ट कर दिया गया है। अंतिम रिपोर्टों के अनुसार, मारे गए 48 मृतकों में से 39 मुस्लिम और नौ हिंदू थे। घायलों में दोनों समुदायों के सदस्य शामिल हैं।

26 फ़रवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च कमान और पुलिस की कार्रवाई के तहत, जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए दो विशेष जांच दल (SIT) गठित किए गए हैं। उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत, पुलिस ने कुछ 690 मामले दर्ज किए हैं और 7 मार्च तक 2,193 लोगों को गिरफ़्तार किया या हिरासत में लिया है। इस बीच, दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने कुछ राहत शिविर स्थापित किए हैं और पीड़ितों के नुकसान के दावों को सत्यापित करने के लिए दो दिन का खास ड्राइव चलाने के आदेश दिए है, ताकि उचित  मुआवजा सुनिश्चित किया जा सके।

यह घटनाओं का आधिकारिक सारांश है। लेकिन यह सतह के नीचे की पीड़ा की जांच करने और वास्तविकता का पता लगाने का खास प्रयास नहीं करता है, जो दुख की बात है और जो ख़तरे से कहीं अधिक कड़वा और भयावह है। आइए इस पर नज़र डालें।

अनिच्छुक अदालतें 

26 फ़रवरी को, सुप्रीम कोर्ट ने उन भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज न कर पाने के लिए दिल्ली पुलिस की खिंचाई की थी, जिन्होंने भड़काऊ भाषण दिए थे, जिससे सांप्रदायिक लपटों को फैलाने में मदद मिली थी। लेकिन फिर अगले ही दिन, न्यायालय ने पुलिस को मामले पर विचार करने के लिए चार सप्ताह का समय दे दिया, क्योंकि सॉलिसिटर जनरल साहब ने तर्क दिया कि ऐसी कार्रवाई के लिए स्थिति "अनुकूल नहीं" थी। बाद में, शीर्ष अदालत ने अन्य याचिकाओं पर फ़ैसला सुनाया कि दिल्ली उच्च न्यायालय को हिंसा से संबंधित मामलों की  सुनवाई जल्दी करनी चाहिए और यहां तक कि एफ़आईआर का विवरण भी जारी करना चाहिए और हिंसा की जांच करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख़ 13 अप्रैल तय की थी! अब दिल्ली उच्च न्यायालय 12 मार्च को इन दलीलों को सुनने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश होने के नाते हाल ही में एक टिप्पणी की गई कि अगर "न्यायपालिका सक्रिय होती तो दिल्ली में हुई हिंसा में काफ़ी जानें बचाई जा सकती थी"।

दंगे के दौरान पुलिस की पक्षपाती भूमिका 

पहले दिन, जब दोनों समुदायों के दो बड़े समूह आपस में भिड़ गए, और महिलाएं जिन स्थलों पर नागरिकता क़ानून का विरोध कर रही थीं, उन पर भाजपा के नेतृत्व वाले लोगों ने हमला किया, तब पुलिस मुकदर्शक बन तमाशा देखती रही। बाद में हुए खुलासे से पता चलता है कि पुलिस के पास पर्याप्त खुफ़िया रिपोर्टें थीं कि हालत हिंसक होने वाले हैं और उन चार दिनों के भीतर पुलिस के पास मदद के लिए 13,000 से अधिक फ़ोन कॉल आए थे। फिर भी, ऊपर बैठे अफ़सरान से कोई मार्गदर्शन नहीं मिला।

साथ ही रिकॉर्ड किए गए विभिन्न वीडियो में पुलिस को दिखाया गया कि वह वास्तव में हिंसक भीड़ की मदद कर रही है, जो एक जानलेवा हमलों पर उतारू थी और अल्पसंख्यक समुदाय के घरों, दुकानों और अन्य स्थानों पर हमला कर रही थी। ऐसे कई वीडियो रिकॉर्डिंग सामने आए हैं, और जिन्हें विधिवत रूप से प्रमाणित किया गया है।

सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि पुलिस बल या अन्य सुरक्षा बलों को पर्याप्त रूप से तैनात क्यों नहीं किया गया था? यह तो अमित शाह के अधीन गृह मंत्रालय की ज़िम्मेदारी थी। यह वह सवाल है जो अल्पसंख्यक समुदाय के गहरे अविश्वास और असुरक्षा की भावना को महसूस करने के पीछे छिपा है। उन्होंने महसूस किया कि भाजपा उनके प्रति शत्रुता की भावना रखती है, जैसा कि दिल्ली चुनाव अभियान में घृणा फैलाने वाले भाषणों और मोदी सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियों के मद्देनज़र पता चलता है जिसमें भेदभावपूर्ण नागरिकता क़ानून भी शामिल है। सांप्रदायिक नरसंहार के मद्देनज़र यह अलगाव कई गुना बढ़ गया है। इसके समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक कट्टरता की शरण में धकेलने की आशंका है।

पक्षपाती जांच

दो विशेष जांच दल का नेतृत्व उन पुलिस अधिकारियों के हाथ में हैं जो पहले से ही समुदाय के ख़िलाफ़ एवं सरकार की तरफ़ पक्षपातपूर्ण होने का दंश झेल रहे हैं। एक दल दिसंबर में जामिया में हुई हिंसा पर जांच का नेतृत्व कर रहा है जहां पुलिस ने परिसर में प्रवेश किया और छात्रों को अंधाधुंध पीटा था। इसकी जांच में अब तक कुछ नहीं निकला है क्योंकि पुलिस या जांच दल ने जो आरोप पत्र दायर किया है उसमें उसने कहा की पुलिस ने छात्रों की सुरक्षा के लिए परिसर में प्रवेश किया था! एसआईटी का दूसरा दस्ता आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी के सदस्यों द्वारा कथित सशस्त्र गिरोह के माध्यम से जेएनयू पर किए हमले की जांच कर रहा है। वहां भी वीडियोग्राफी के सबूतों के बावजूद कुछ नहीं किया है।

जांच में कई तरह के पूर्वाग्रह के संकेत देखने को मिले हैं। हालांकि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41C पुलिस को निर्देश देती है कि वह गिरफ़्तार व्यक्तियों के नाम नियंत्रण कक्ष के  नोटिस बोर्डों पर प्रदर्शित करे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। इस बारे में माकपा नेता बृंदा करात ने एक याचिका के जरिए उच्च न्यायालय से निर्देश जारी करने की गुहार लगाई है। यह चूक - या तो जानबूझकर की गई चूक है, जैसा कि कई लोग मानते हैं – क्योंकि पुलिस ने जिन आरोपों में लोगो को हिरासत में लिया है उसकी पूरी जानकारी को ब्लैकआउट कर दिया है।  इसकी भी जानकारी उपलब्ध नहीं है कि किस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। गिरफ़्तार या हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में जांच के परिणाम की भी कोई जानकारी नहीं हैं। यह फिर से दोनों समुदायों के बीच विभाजन को बढ़ा रहा है क्योंकि सूचना के अभाव में पूर्वाग्रह और उत्पीड़न का संदेह व्याप्त है। वास्तव में, आरोपों और दर्ज नामों के बारे में क़ानूनी रूप से अनिवार्य जानकारी न देना ही अपने आप में गंभीर मामला है और सभी संदेहों की जड़ है, जैसा कि पहले पुलिस की पक्षपातपूर्ण भूमिका के मद्देनज़र हुआ है।

राहत कार्य 

जिन अस्पतालों में ज़्यादातर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है, या शव रखे गए हैं, वे भारी दबाव में हैं। पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया दर्द भरी है, साथ ही परिजनों को शव मिलने में भी देरी हो रही है। लोग फॉर्म भरने के लिए ख़ासी जद्दोजहद कर रहे हैं और विभिन्न कमियों को  झेल रहे हैं। घायल लोगों के साथ शोक संतप्त परिवारों या अन्य लोगों की देखभाल और उनके प्रति कर्तव्य निभाना इस खाई को पाटने का पहला कदम हो सकता है।

केंद्र सरकार ने राहत कार्य के लिए दिल्ली सरकार को अभी तक एक भी पैसे की मदद नहीं दी है। वास्तव में, मोदी सरकार पूरे नरसनहार के बारे में चुप है, इसलिए उन्हौने प्रभावितों को आश्वासन या सांत्वना के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा है। स्थानीय भाजपा नेता भी मुख्य रूप से केवल एक समुदाय के लोगों के घरों का दौरा कर रहे हैं। अमित शाह ने दूर ओड़ीशा की एक सभा में कहा कि यह नरसनहार विपक्षी दलों द्वारा इंजीनियर किया गया है। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि इस नरसंहार में सबसे बड़ा योगदान देने वाले अभद्र भाषणों की कोई निंदा नहीं की गई है।

राज्य सरकार द्वारा किए गए राहत कार्यों में भी असंवेदनशीलता के संकेत मिले हैं। राहत शिविरों की स्थापना अल्पसंख्यक समुदाय के इलाकों से दूर की गई है। इसके चलते वे शिविर खाली पड़े रहे जबकि अधिकांश पीड़ित ईदगाह मैदान में एकत्र हुए। ऐसे शिविरों में स्थितियां दयनीय बनी हुई हैं, जबकि नरसंहार के 10 से अधिक समय बीत चुका है। दोनों समुदायों के पीड़ितों का कहना है कि पूरी कवायद नौकरशाही से प्रभावित है।

एकजुटता और दोस्ती फिर भी पनप रही है

इलाकों में, विभिन्न समुदायों द्वारा एक-दूसरे की मदद करने के असंख्य उदाहरण मिल रहे हैं। उन्होंने उन काले और हिंसक दिनों के दौरान भी परिवारों या उनकी संपत्ति की रक्षा की, और वे अभी भी सहायता करना जारी रखे हुए हैं। लोगों के बीच एक-दूसरे के प्रति ऐसा सद्भाव और प्यार ही आम लोगों के विश्वास को ज़िंदा रखता है। नहीं तो सत्ता में बैठे शासक और उनकी संस्थाएं लोगों की नज़र में अधिक से अधिक संदिग्ध होती जा रही हैं।

Delhi Violence
Anti-CAA Protests
CAA
NRC
NPR
Northeast Delhi
Eidgah Maidan
Government Relief Camps
Amit Shah
BJP
AAP
Arvind Kejriwal

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

हिमाचल प्रदेश के ऊना में 'धर्म संसद', यति नरसिंहानंद सहित हरिद्वार धर्म संसद के मुख्य आरोपी शामिल 

ग़ाज़ीपुर; मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का मामला: एक नाबालिग गिरफ़्तार, मुस्लिम समाज में डर

लखीमपुर हिंसा:आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के लिए एसआईटी की रिपोर्ट पर न्यायालय ने उप्र सरकार से मांगा जवाब

टीएमसी नेताओं ने माना कि रामपुरहाट की घटना ने पार्टी को दाग़दार बना दिया है

चुनाव के रंग: कहीं विधायक ने दी धमकी तो कहीं लगाई उठक-बैठक, कई जगह मतदान का बहिष्कार

कौन हैं ओवैसी पर गोली चलाने वाले दोनों युवक?, भाजपा के कई नेताओं संग तस्वीर वायरल

दिल्ली गैंगरेप: निर्भया कांड के 9 साल बाद भी नहीं बदली राजधानी में महिला सुरक्षा की तस्वीर


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License