NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
छात्र संगठनों की मांग, लॉकडाउन के बहाने जनता की आवाज़ को दबाना बंद करे सरकार
आइसा, एसएफआई, एआईडीएसओ समेत तमाम छात्र और शिक्षक संगठनों ने लॉकडाउन के दौरान हो रही राजनीतिक गिरफ़्तारियों पर रोक लगाने और राजनीतिक क़ैदियों की रिहाई की मांग की है।  
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
28 Apr 2020
lockdown
लॉकडाउन की मार झेल रहे ग़रीब मज़दूरों और छात्रों के लिए 23 अप्रैल को अपने घर पर भूख हड़ताल पर बैठे पछास के नेता महेश।

दिल्ली: परिवर्तनकामी छात्र संगठन के लालकुआं इकाई सचिव महेश पर पुलिस ने लॉकडाउन में जनता को भड़काने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मुकदमा पुलिस ने सोशल मीडिया पर उकसाने के आरोप में दर्ज किया है। पुलिस ने यह मुकदमा धारा 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन एक्ट 51 के तहत दर्ज किया है।

इसके खिलाफ सोमवार को कई छात्र और शिक्षक संगठनों ने साझा बयान जारी कर महेश पर हुए पुलिस दमन की कड़ी निंदा की। ऑल इण्डिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA), ऑल इण्डिया डेमोक्रटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन( AIDSO), आल इंडिया रेव्यूल्योशनरी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (AIRSO), ऑल इण्डिया फोरम फॉर राइट तो एजुकेशन (AIFRTE), भगत सिंह छात्र एकता मंच (BSCEM), Collective, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन (DSU), क्रांतिकारी युवा संगठन ( KYS), परिवर्तनगामी छात्र संगठन (पछास), प्रोग्रेसिव डेमोक्रटिक स्टूडेंट फ़ेडरेशन (PDSF), पिंजरा तोड़, स्टूडेंट फेडरशन ऑफ़ इण्डिया (SFI) सहित सभी संगठनों ने महेश और उन जैसे अन्य राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की मांग की।

गौरतलब है कि 23 अप्रैल 2020 को देश में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए मजदूरों और छात्रों की संक्रमण की जांच कर उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने और देश के सभी गरीब मजदूरों-मेहनतकशों और छात्रों के लिए राशन और आर्थिक मदद की तत्काल व्यवस्था करने की मांगों को लेकर पछास द्वारा एक दिन की भूख हड़ताल की गई थी। यह भूख हड़ताल घर पर रहकर ही की गई थी। विभिन्न जगहों से इन मांगों के समर्थन में कई लोगों ने सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक की भूख हड़ताल किया था।

छात्र संगठन ने पछास का कहना है कि"यह भूख हड़ताल लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर ही की। अब अपने-अपने घरों में अलग-अलग जगहों/शहरों में लोगों द्वारा की गयी इस भूख हड़ताल से कौन सा गैरकानूनी कृत्य या लॉकडाउन का उल्लंघन हो गया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। यह आश्चर्य की बात है कि पुलिस को यह काम उकसाने का काम लगता है।"
 
साझा बयान में सवाल किया गया कि क्या छात्रों और मजदूरों की संक्रमण की जांच कर उनके घरों तक पहुंचाने की मांग करना भड़काना है, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है? क्या यह देश के गरीबों, मजदूरों और विभिन्न स्थानों पर फंसे छात्रों के लिए राशन की व्यवस्था करने की मांग करना गैरकानूनी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया? क्या लॉकडाउन में फंसे मजदूरों व छात्रों के प्रति संवेदना प्रकट करना, उनके कष्टों की बात करना, उनकी बेहतरी की चिंता करना अपराध है?

इसमें आगे कहा गया है कि पुलिस का यह कृत्य, पुलिस द्वारा यह मुकदमा दर्ज करना लॉकडाउन में फंसे मजदूरों-छात्रों की मदद करने की आवाजों को दबाना है। यह कृत्य लॉकडाउन में फंसे मजदूरों-छात्रों के दर्द और पीड़ा की आवाजों को दबाना है।

पछास के नेता दीपक ने बताया कि उधम सिंह नगर की पुलिस भी लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में इंकलाबी मजदूर केन्द्र के अध्यक्ष का उत्पीड़न कर चुकी है। जब एक पोस्ट का बहाना बनाकर उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गयी। पंतनगर के ठेका मजदूर कल्याण समिति के सचिव अभिलाख सिंह पर पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा मजदूरों को मुर्गा बनाये जाने का विरोध करने पर इन दोनों साथियों का पुलिस उत्पीड़न किया गया और दोनों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।

साझा बयान में यह भी कहा गया है कि "आज देखने में आ रहा है कि अलग अलग राज्यों की सरकारें लॉकडाउन का इस्तेमाल मज़दूरों-किसानों-मेहनतकशों-दलितों-आदिवासियों की आवाज को उठाने वाले लोगों का दमन करने में कर रही हैं। भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में आनंद तेलतुंबडे और गौतम नवलखा को गिरफ्तार किया गया। जामिया हिंसा के मामले में केंद्र सरकार ने जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद सहित 4 छात्रों पर यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कश्मीर में भी एक फोटोग्राफर और एक पत्रकार पर भी पिछले दिनों यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति के बाद कई पत्रकारों, विपक्षी दलों के नेताओं और आम नागरिकों की गिरफ्तारी की गई है। दिल्ली दंगो में दोषी कपिल मिश्रा और अन्य बीजेपी नेताओ को गिरफ्तार करने के बजाए पुलिस हमलों को सहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ही गिरफ्तार कर रही है। अखबारी रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में सरकार कई छात्र संगठनों पर भी हमला करने वाली है। स्पष्ट है कि सरकार लॉक डाउन का इस्तेमाल करके जनता की आवाज को दबा रही है।"

परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने दावा किया है कि वो लोग लगातार लॉकडाउन के बाद से गरीब मजदूरों के बीच राशन वितरण का काम कर रहे हैं। इस दौरान तमाम गरीब मजदूरों और छात्रों की लॉकडाउन की वजह से जो दुर्दशा हो रही है उस पर सरकार का ध्यान पड़े, इस कारण यह भूख हड़ताल रखी गयी थी। न केवल परिवर्तनकामी छात्र संगठन बल्कि हम सब आम मजदूर मेहतनकश जनता के इस दुख के समय में उनके साथ खड़े हैं और हम लगातार उनके बीच राहत का कार्य करते रहने के साथ-साथ उनकी मांगों को भी उठाते रहेंगे।

अंत सभी संगठनों ने कहा  "लॉकडॉउन का बहाना बनाकर जनता की आवाज को दबाना तथा पुलिस उत्पीड़न की कार्यवाहियों को तत्काल बंद किया जाय तथा सभी राजनीतिक कैदियों को तत्काल रिहा किया जाए।"

Coronavirus
Lockdown
Student organizations
AISA
AIDSO
AIRSO
AIFRTE
BSCEM
DSU
kys
PDSF
SFI
Central Government
State Government

बाकी खबरें

  • भाषा
    हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, कहा प्रधानमंत्री का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा
    02 Jun 2022
    भाजपा में शामिल होने से पहले ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री के एक ‘‘सिपाही’’ के तौर पर काम करेंगे और एक ‘‘नए अध्याय’’ का आरंभ करेंगे।
  • अजय कुमार
    क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?
    02 Jun 2022
    सवाल यही उठता है कि जब देश में 90 प्रतिशत लोगों की मासिक आमदनी 25 हजार से कम है, लेबर फोर्स से देश की 54 करोड़ आबादी बाहर है, तो महंगाई के केवल इस कारण को ज्यादा तवज्जो क्यों दी जाए कि जब 'कम सामान और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 
    02 Jun 2022
    दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद केरल और महाराष्ट्र में कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। केरल में ढ़ाई महीने और महाराष्ट्र में क़रीब साढ़े तीन महीने बाद कोरोना के एक हज़ार से ज्यादा मामले सामने…
  • एम. के. भद्रकुमार
    बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव
    02 Jun 2022
    एनआईटी ऑप-एड में अमेरिकी राष्ट्रपति के शब्दों का उदास स्वर, उनकी अड़ियल और प्रवृत्तिपूर्ण पिछली टिप्पणियों के ठीक विपरीत है।
  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    नर्मदा के पानी से कैंसर का ख़तरा, लिवर और किडनी पर गंभीर दुष्प्रभाव: रिपोर्ट
    02 Jun 2022
    नर्मदा का पानी पीने से कैंसर का खतरा, घरेलू कार्यों के लिए भी अयोग्य, जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, मेधा पाटकर बोलीं- नर्मदा का शुद्धिकरण करोड़ो के फंड से नहीं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट रोकने से…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License