बहुमत आधारित एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास प्रोजेक्ट को इजाज़त दे दी हैI इस प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन का नए तरह से निर्माण होगा जो मौजूदा आकार से तीन गुना होगाI इसी विषय पर शहरी विकास मामलों के ज्ञाता और शिमला के पूर्व उप-मेयर तिकेंदर सिंह पंवार ने CPR में पॉलिसी रिसर्चर मधु मेनन और आर्किटेक्ट माधव रमण से खास बातचीत कीI