एक तरह भूख और बेहाली का रिकार्ड और दूसरी तरफ दीवाली के भव्यतम जश्न का रिकार्ड. साथ में 32 उपचुनावों के नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश अपने खास कार्यक्रम #AajKiBaat में :
कमरतोड़ महंगाई और भयावह बेरोजगारी के इस दौर में जब पूरा देश महामारी के दंश से अब भी पूरी तरह मुक्त नहीं है, यूपी के अयोध्या में सरकारी खर्च से इतिहास की भव्यतम दीवाली मनाई जा रही है. 12 लाख दीये जलाये गये हैं ताकि विश्व रिकॉर्ड कायम हो जाय! एक तरह भूख और बेहाली का रिकार्ड और दूसरी तरफ दीवाली के भव्यतम जश्न का रिकार्ड. साथ में 32 उपचुनावों के नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश अपने खास कार्यक्रम #AajKiBaat में :
VIDEO