NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका
ट्रम्प की धमकी के सामने भारत के सम्मान की रक्षा करने में सत्तारूढ़ नेतृत्व विफल
‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में शामिल होने के एक महीने से थोड़े ही अधिक समय बाद, प्रतिशोध की यह धमकी, मोदी और ट्रम्प के बीच की गर्मजोशी, समझ और बेहतर व्यक्तिगत समीकरण के खोखलेपन को उजागर कर देती है।
एस एन साहू 
08 Apr 2020
Modi trump

अमेरिका (USA) में ‘हाउडी मोदी’ और भारत में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम के आयोजन बहुत ही धूमधाम से किये गये थे। प्रधानमंत्री मोदी का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अनूठी तरह से ज़बरदस्त स्वागत किया गया था, वहीं ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में करीब सवा लाख भारतीयों की भारी आबादी के बीच राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत और सम्मान किया गया। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने ट्रम्प को बधाई के लिए सैकड़ों-हज़ारों लोगों को जुटा लिया था, वह असल में भारत के लोगों का अपने प्रधानमंत्री को लेकर सम्मोहक सम्मान में बंधे होने का प्रतीक था।

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के सीधे प्रसारण ने भारत के लोगों को इस बात का भरोसा दिला दिया कि हमारे प्रधानमंत्री की वजह से भारत को उस विशाल आयोजन से ज़बरदस्त सम्मान मिला है। 24 फ़रवरी 2020 को अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए गुजरात में आयोजित ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम पर लाखों रुपये उस समय ख़र्च किये गये थे, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोरोना के ख़तरनाक प्रसार की घोषणा कर दी थी। उन दो घटनाओं को वैश्विक स्तर पर भारत की विशाल विश्वसनीयता की पुष्टि के रूप में पेश किया गया था, क्योंकि उनके उत्साही पार्टी नेताओं द्वारा प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व को भारत की प्रतिष्ठा और छवि को बढ़ाने वाले एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया गया था, जैसा पिछले सात दशकों के दौरान हमारे देश का कोई अन्य प्रधानमंत्री नहीं कर पाया था।

एक महीने बाद भारतीयों को ताली बजाने, अपने-अपने घरों की थालियां पीटने और घंटियां बजाने के लिए कहा गया, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में लगे पेशेवरों के साथ हमारे समर्थन और एकजुटता का पता चल पाये, भले ही 13 मार्च को भारत सरकार ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि भारत में कोरोना वायरस के चलते कोई स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है। 5 अप्रैल,2020 को लोगों से आग्रह किया गया कि वे COVID-19 बीमारी के कारण हमारी एकता की पुष्टि के लिए कोरोना के ख़तरे के सिलसिले में रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक जलायें। देश भर के लोगों ने प्रधानमंत्री की इस अपील पर यह मानकर ईमानदारी से अमल किया कि देश और लोगों का नेतृत्व करने वाला उनका यह म़जबूत नेतृत्व इस अभूतपूर्व संकट में बड़े पैमाने पर और मज़बूत हो रहा है।

लेकिन, ठहरिये और इस बात पर ग़ौर कीजिए, जिन भारतीयों को यह जानकारी दी गयी थी कि भारत के किसी अन्य नेता ने वैश्विक स्तर पर हमारे देश की प्रतिष्ठा को उस तरह नहीं बढ़ाया है, जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाया है, तो वे ही भारतीय अब अमेरिका के राष्ट्रपति मिस्टर ट्रम्प के सामने सत्तारूढ़ भारतीय नेतृत्व के आत्मसमर्पण से अपमानित महसूस कर रहे हैं। ट्रम्प ने भारत सरकार को संयुक्त राज्य अमेरिका को मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वाइन की आपूर्ति करने के लिए कहा है और एक संवाददाता सम्मेलन में धमकी दी कि भारत सरकार द्वारा उस दवा की आपूर्ति को रोकने के किसी भी प्रयास का अमेरिकी सरकार द्वारा बदले के साथ जवाब दिया जायेगा। ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में शामिल होने के एक महीने से थोड़े ही अधिक समय बाद, प्रतिशोध की यह धमकी, मोदी और ट्रम्प के बीच की गर्मजोशी, समझ और बेहतर व्यक्तिगत समीकरण के खोखलेपन को उजागर कर देती है।

ट्रम्प की इस धमकी ने काम किया और भारत सरकार ने 4 अप्रैल,2020 को उस दवा के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को 7 अप्रैल को हटा लिया और संयुक्त राज्य अमेरिका को इसकी आपूर्ति करने पर सहमति जता दी।

भारतीयों और भारत को भारतीय नेतृत्व का इस तरह की धमकी में आ जाना और हुक़्म देने, डराने और बदले की धमकी के सामने दंडवत हो जाना नामंज़ूर है। इसका मतलब यह है कि भारतीय अपमानित महसूस कर रहे हैं और शीर्ष भारतीय नेतृत्व ने इसकी काट और  विरोध करने करने के लिए कुछ नहीं किया है। भारत की छवि को हुए इस नुकसान से भारत को उबारना होगा।

भारत के राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री के.आर. नारायणन ने अमेरिका के राष्ट्रपति,  श्री बिल क्लिंटन के भारत आने पर क्या किया था, उसे भी ज़रा याद कर लेते हैं। जिस समय अटल बिहारी सरकार राष्ट्रपति क्लिंटन की अत्यधिक आपत्तिजनक बयान कि ‘कश्मीर क्षेत्र दुनिया में सबसे ख़तरनाक जगह है’, के बावजूद उनका स्वागत कर रही थी, उस दरम्यान राष्ट्रपति नारायणन ने क्लिंटन के सम्मान में आयोजित अपने भोज भाषण में साहसपूर्वक कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान चिंताजनक है और इस तरह की बातों से सीमा पार उन आतंकवादियों को बढ़ावा मिलता है, जो कश्मीर और शेष भारत में आतंकवाद और हिंसा को बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की राष्ट्रपति क्लिंटन की मौजूदगी में भारत के सम्मान का बचाव करने के इस साहस की सराहना की गयी थी और वह प्रोफ़ेसर हिरेन मुखर्जी ही थे, जिन्होंने कहा था कि  राष्ट्रपति नारायणन ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने उस स्थिति में भारत की लाज रख ली थी, जिस समय भारत के सत्तारूढ़ नेतृत्व ने क्लिंटन को ख़ुश करने के लिए अपनी पीठ झुका ली थी।

अब जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने बदले की अपनी धमकी से भारत को अपमानित किया है, तो भारत के सम्मान का बचाव करना होगा।  भारत के लोग, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की अपील को मानते हुए उत्साहपूर्वक ताली बजायी है, घंटी बजायी है और मोमबत्ती जलाई हैं, उन लोगों को भारत के सम्मान और गरिमा की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए और ऐसा करने के सत्तारूढ़ भारतीय नेतृत्व को यह बात बतानी चाहिए कि वह हमारी समृद्ध विरासत से सबक ले।

(लेखक ने भारत के राष्ट्रपति के.आर. नारायणन के साथ उनके प्रेस सचिव के रूप में कार्य किया है)

अंग्रेजी में लिखे गए मूल आलेख को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं

Ruling Leadership Failed to Defend India's Honour in Face of Trump's Threat of Retaliation

Donald Trump
Trump Retaliation Threat
COVID 19 Pandemic
Modi government
Howdy Modi
Kemcho Trump
Narendra modi
Hydroxychloroquine Export
India US Relations

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License