सरकार तीन नए कृषि क़ानूनों के साथ बिजली संशोधन बिल 2020 भी लागू करना चाहती है। इससे न केवल किसानों का नुकसान है, बल्कि बिजली विभाग के निजीकरण का भी ख़तरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि इस बिल का केवल किसान ही विरोध नहीं कर रहे, बल्कि बिजली विभाग के कर्मचारी भी इसका विरोध कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पंजाब बिजली बोर्ड के कर्मचारी सिंघु बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे।