NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
बिजली कर्मचारियों ने किया चार दिवसीय सत्याग्रह शुरू
मंगलवार के सत्याग्रह में यूपी, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
03 Aug 2021
बिजली कर्मचारियों ने किया चार दिवसीय सत्याग्रह शुरू

बिजली कर्मचारी संसद के चालू मानसून सत्र में बिजली (संशोधन) विधेयक 2021 पारित करने की केंद्र सरकार की एकतरफा घोषणा के खिलाफ अपना आंदोलन कर रहे हैं। आज यानी मंगलवार को विद्युत कर्मचारियों एवं इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर सैकड़ों विद्युत कर्मचारियों एवं इंजीनियरों ने जंतर मंतर के नज़दीक चार दिवसीय सत्याग्रह शुरू कर दिया है।

ये प्रदर्शन जंतर-मंतर पर होने वाला था परन्तु जंतर-मंतर पर किसान संसद चलने के कारण पुलिस ने पूरा इलाका सील कर रखा है। वहां बिना पुलिस की मंजूरी किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। इसलिए ये चार दिवसीय प्रदर्शन जंतर- मंतर के पास डीएलएफ सेंटर, जंतर-मंतर टिकट घर के सामने संसद मार्ग पर किया जा रहा है। आज यानी मंगलवार के सत्याग्रह में यूपी, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

शैलेंद्र दुबे, अध्यक्ष, ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ), प्रशांत नंदी चौधरी, महासचिव, इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईईएफआई), आरके त्रिवेदी, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स (एआईएफओपीडीई) के अध्यक्ष और अभिमन्यु धनकड़ महासचिव), मोहन शर्मा, महासचिव, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज (एआईएफईई), के अशोक राव संरक्षक एआईपीईएफ, कुलदीप कुमार, महासचिव, इंडियन नेशनल इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन (आईएनईडब्ल्यूएफ), आरके शर्मा, ऑल इंडिया पावरमेन फेडरेशन (एआईपीएफ) सुभाष लांबा, ईईएफआई और कई अन्य कर्मचारियों और इंजीनियरों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन को संबोधित किया।

‘नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स’ (एनसीसीओईई) के संयोजक प्रशांत नंदी चौधरी ने यह बताया कि उत्तरी क्षेत्र के राज्यों के सैकड़ों बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों ने मंगलवार को जंतर-मंतर के पास बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि 6 अगस्त तक चार दिनों तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पूर्वी और पूर्वोत्तर के बिजली कर्मचारी 4 अगस्त को, पश्चिमी क्षेत्र के बिजली कर्मचारी 5 अगस्त को और दक्षिणी क्षेत्र के बिजली कर्मचारी 6 अगस्त को इस सत्याग्रह में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि देशभर में बिजली कर्मचारियों और इंजीनियर्स बिजली (संशोधन) विधेयक को जल्दबाजी में संसद से पारित करानेके केन्द्रीय सरकार के एकतरफा दृष्टिकोण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली (संशोधन) विधेयक 2021 के कई प्रावधान जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी हैं और यदि इसे लागू किया जाता है तो इसके दूरगामी दुष्परिणाम होंगे।

एआईपीईएफ के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे,ने मांग की कि विधेयक को जल्दबाजी में पारित नहीं किया जाना चाहिए और इसके बजाय इसे संसद की ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य हितधारकों, बिजली उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों को संसद में रखने से पहले अपनी बात रखने का अवसर दिया जाना चाहिए।

दुबे ने आगे कहा कि विद्युत अधिनियम 2003 ने लाइसेंसिंग के माध्यम से उत्पादन के निजीकरण की अनुमति दी और अब प्रस्तावित विधेयक इसके लाइसेंस के माध्यम से बिजली वितरण के निजीकरण का रास्ता तैयार करेगा। निजी बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति से मुनाफ़ा कमाने की सोचेंगे और वो केवल उच्च राजस्व अर्जित करने वाले औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करना पसंद करेंगी। जो राज्य की डिस्कॉम को और दिवालिया होने की ओर ले जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिजली वितरण को लाइसेंस मुक्त करने का कदम नागरिकों को कुशल और लागत प्रभावी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का कोई तरीका नहीं है। जब तक सुधार को जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से हल तैयार नहीं किया जाता है, तब तक 'उपभोक्ताओं की पसंद' का सुविचारित उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता है।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि समयबद्ध तरीके से केंद्र सरकार क्रॉस-सब्सिडी को समाप्त करने और राज्य सरकारों द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) का प्रस्ताव करने का कदम किसानों और गरीब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली तक पहुंच के अधिकार को छीन लेगा। सरकार उपभोक्ता हितों की रक्षा करने की तुलना में निजी बिजली कंपनियों की लाभप्रदता पर अधिक चिंतित है। केंद्र सरकार की ओर से एक आत्म-धार्मिक रवैया प्रदर्शित करना और संघवाद की जड़ को काटने वाले इस सुधार का दूरगामी वैधानिक परिवर्तन लाना गलत साबित होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में चार दिनों के सत्याग्रह के बाद देश भर में लगभग 15 लाख बिजली कर्मचारी और इंजीनियर 10 अगस्त 2021 को एक दिवसीय हड़ताल/कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा, अगर केंद्र सरकार विधेयक को 10 अगस्त से पहले सदन में रखती है, तो फिर हड़ताल स्थगित कर दी जाएगी। और जब विधेयक संसद में पेश किया जाएगा, सभी बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों को उसी दिन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

दूसरी तरफ किसान जो आठ महीने दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भी अपने आंदोलन के 249वां दिन, 2 अगस्त 2021को अपनी किसान संसद में इस पर चर्चा की। सनद रहे किसान 22 जुलाई से देश की संसद के समीप जंतर-मंतर पर किसान संसद चला रहे हैं, जहाँ वो खेती किसानी और जन सरोकार पर बहस कर रहे हैं।

भारतीय संसद के समानांतर किसान संसद के 8वें दिन, विद्युत संशोधन विधेयक पर बहस और कार्यवाही जारी रही। यह संयोग से भारत सरकार द्वारा विरोध कर रहे किसानों को औपचारिक वार्ता के दौरान आश्वासन देने के बावजूद कि वह विद्युत संशोधन विधेयक को वापस ले लेगी, संसद के मानसून सत्र के कार्यावली में सूचीबद्ध है। किसान संसद द्वारा अनजाने में, इस पर एक प्रस्ताव संसद के सातवें दिन जारी किया गया था, लेकिन एक पूर्ण बहस और विचार-विमर्श पर आधारित अंतिम प्रस्ताव आज जारी किया गया है। किसान संसद ने केंद्र सरकार के किसानों को विद्युत संशोधन विधेयक पेश नहीं करने के अपने स्पष्ट वादे से पीछे हटने पर निराशा जताई और इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। 

AIPEF
Electricity bill
Parliament
AIPEF Satyagrah
Power Engineers
Power Sector Protest
EEFI

Related Stories

विचारों की लड़ाई: पीतल से बना अंबेडकर सिक्का बनाम लोहे से बना स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी

'भारत बचाओ' : सीटू, किसान सभा और एआईएडबल्यूयू 25 जुलाई से शुरू करेंगे 15 दिन का अभियान

क्या है बिजली बिल? जिसकी वापसी की मांग नए कृषि कानूनों के साथ की जा रही है.!

बिजली के निजीकरण के ख़िलाफ़ कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रदर्शन 

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लोगों को विरोध प्रदर्शन का अधिकार नहीं?

जेएनयू: धारा 144 लागू होने के बाद भी संसद की तरफ जा रहे छात्र

मध्य प्रदेश : आज भी जारी है नर्मदा की लड़ाई, बिना पुनर्वास हटने से इंकार


बाकी खबरें

  • सत्यम् तिवारी
    वाद-विवाद; विनोद कुमार शुक्ल : "मुझे अब तक मालूम नहीं हुआ था, कि मैं ठगा जा रहा हूँ"
    16 Mar 2022
    लेखक-प्रकाशक की अनबन, किताबों में प्रूफ़ की ग़लतियाँ, प्रकाशकों की मनमानी; ये बातें हिंदी साहित्य के लिए नई नहीं हैं। मगर पिछले 10 दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं
  • pramod samvant
    राज कुमार
    फ़ैक्ट चेकः प्रमोद सावंत के बयान की पड़ताल,क्या कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कांग्रेस ने किये?
    16 Mar 2022
    भाजपा के नेता महत्वपूर्ण तथ्यों को इधर-उधर कर दे रहे हैं। इंटरनेट पर इस समय इस बारे में काफी ग़लत प्रचार मौजूद है। एक तथ्य को लेकर काफी विवाद है कि उस समय यानी 1990 केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।…
  • election result
    नीलू व्यास
    विधानसभा चुनाव परिणाम: लोकतंत्र को गूंगा-बहरा बनाने की प्रक्रिया
    16 Mar 2022
    जब कोई मतदाता सरकार से प्राप्त होने लाभों के लिए खुद को ‘ऋणी’ महसूस करता है और बेरोजगारी, स्वास्थ्य कुप्रबंधन इत्यादि को लेकर जवाबदेही की मांग करने में विफल रहता है, तो इसे कहीं से भी लोकतंत्र के लिए…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    फ़ेसबुक पर 23 अज्ञात विज्ञापनदाताओं ने बीजेपी को प्रोत्साहित करने के लिए जमा किये 5 करोड़ रुपये
    16 Mar 2022
    किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रश्रय ना देने और उससे जुड़ी पोस्ट को खुद से प्रोत्सान न देने के अपने नियम का फ़ेसबुक ने धड़ल्ले से उल्लंघन किया है। फ़ेसबुक ने कुछ अज्ञात और अप्रत्यक्ष ढंग
  • Delimitation
    अनीस ज़रगर
    जम्मू-कश्मीर: परिसीमन आयोग ने प्रस्तावों को तैयार किया, 21 मार्च तक ऐतराज़ दर्ज करने का समय
    16 Mar 2022
    आयोग लोगों के साथ बैठकें करने के लिए ​28​​ और ​29​​ मार्च को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेगा।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License