‘पड़ताल दुनिया की’ कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने हैती के राष्ट्रपति की हत्या के बाद गहराए संकट को ऐतिहासिक महत्व के साथ समझने की कोशिश की न्यूज़क्लिक के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ से। हैती के साथ-साथ फ्रांस की अदालत द्वारा केयर्न्स एनर्जी को भारत सरकार से 20 मिलियन यूरो वसूलने के आदेश पर भी चर्चा की।