NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
आँखों देखी रिपोर्ट : क्यूबा के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों ने कोविड के ख़िलाफ़ संघर्ष तेज़ किया
ग्लोरिया ला रीवा क्यूबा में थीं। वहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से क्यूबा के प्रभावी टीकाकरण कार्यक्रम और डेल्टा वेरिएंट से निपटने के तरीकों पर बात की।
ग्लोरिया ला रीवा
21 Oct 2021
सान मिगेल डेल पड्रों पीडियाट्रिक हॉस्पिटल: हेड नर्स, आईसीयू लिलियाना वैलिएंट, नर्स मर्सिया मर्सियल, नर्स युस्लियाना बुस्तमंटे हरनंदेज, एनस्थीसियालॉजिस्ट एंजेल लबादिद, डॉक्टर एलिज़ाबेथ गोंजालेज, आईसीयू प्रमुख. फोटो: ग्लोरिया ला रिवा
सान मिगेल डेल पड्रों पीडियाट्रिक हॉस्पिटल: हेड नर्स, आईसीयू लिलियाना वैलिएंट, नर्स मर्सिया मर्सियल, नर्स युस्लियाना बुस्तमंटे हरनंदेज, एनस्थीसियालॉजिस्ट एंजेल लबादिद, डॉक्टर एलिज़ाबेथ गोंजालेज, आईसीयू प्रमुख. फोटो: ग्लोरिया ला रिवा

गर्मी के दौरान क्यूबा में कोविड के चलते बीमारी और मौतों में गंभीर इज़ाफ़ा हुआ। लेकिन अब तेजी से लोग ठीक हो रहे हैं और बीमारी व मौत का आंकड़ा नीचे जा रहा है। दुनियाभर में आई कोरोना की तीसरी लहर की तरह, क्यूबा में भी डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैला।

अब लोग अक्टूबर से चैन की सांस ले पा रहे हैं। काम की जगह, रेस्टोरें, बीच और सार्वजनिक जगहें खुल रही हैं और पर्यटन भी 15 नवंबर से शुरू हो रहा है। स्वाभाविक तौर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब भी नई लहर से बचने के लिए सावधानी रखने को कह रहे हैं।

बड़े स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण के चलते, 15 नवम्बर तक क्यूबा कि 15 फ़ीसदी आबादी पूरी तरह टीकाकृत हो जाएगी। इसका श्रेय क्यूबा द्वारा विकसित की गई खुद की वैक्सीन, जैसे अब्दाला, मैंबिसा और सोबर्ना प्लस को जाता है। बल्कि क्यूबा की टीकाकरण दर दुनिया में सबसे ज्यादा है। क्यूबा एकमात्र देश है, जिसमें 2 साल के छोटे बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

15 नवम्बर को सभी बच्चे वापस स्कूलों में लौट जाएंगे। इनका सभी का टीकाकरण हो चुका होगा। इसकी तुलना टेक्सास और फ्लोरिडा से करिए जहां गवर्नर ने सरकारी स्कूलों में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी है।

क्यूबा में कोविड से बीमार होने वालों की ठीक होने की दर 97.5 है। जबकि दुनिया की दर 90.46 फ़ीसदी और लैटिन अमेरिका व कैरिबियाई देशों की 85.3 फ़ीसदी है। क्यूबा की इस सफलता का श्रेय उसके टीकाकरण कार्यक्रम और शुरुआती मामलों में जल्दी स्वास्थ्य हस्तक्षेप को जाता है। यह आंकड़े राष्ट्रपति मिगेल डियाज़ कैनेल की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सांख्यकीविदों की सरकारी अधिकारियों  के साथ बैठक में पेश किए गए थे।

वैक्सीन में उपयोग किए गए तत्व थियोमर्साल से एलर्जी रखने वाले लोगों के लिए एक थियोमर्साल रहित वैक्सीन 25 सितंबर को जारी की गई।

अगस्त में क्यूबा में आने वाले नए कोरोना मामलों की संख्या एक दिन में 9000 से भी ज्यादा हो गई थी। अब अक्टूबर में वहां बहुत गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले पांच दिनों से औसतन 2,488 नए मामले सामने आ रहे हैं।

हॉस्पिटल से लेकर स्वास्थ्य उपकरणों का उत्पादन करने वाले प्रसिद्ध बायोटेक्नोलॉजी केंद्रों तक, यह सभी क्यूबा पर लगाए गए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और महामारी के ख़िलाफ़  प्रतिरोध के नायक रहे हैं। अमेरिका द्वारा क्यूबा पर लगाए गए अभी तक के सबसे कड़े प्रतिबंधों के बीच यह संस्थान शानदार तरीके से काम कर रहे हैं। क्यूबा की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए ट्रंप ने 243 दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे। बाइडेन ने ना केवल क्यूबा पर लगाए प्रतिबंधों को बरकरार रखा, बल्कि नए प्रतिबंध नहीं लगा दिए। सीआईए और दूसरे अमेरिकी संस्थान नई आक्रामक नीतियां  अपना रहे हैं।

क्यूबा के उन्नत स्वास्थ्य पैमाने और वैज्ञानिक उन्नति, अमेरिका सामर्थित क्रांति विरोधी कोशिशों के प्रति क्यूबाई प्रतिरोधकता का हिस्सा हैं।

क्यूबा के पहले मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की गवाह बनी :

इस हफ्ते मैंने सान मिगेल डेल पड्रों में पीडियाट्रिक शिक्षण अस्पताल में जाकर क्यूबा के पहले मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के काम को देखा। यह अस्पताल महामारी की शुरुआत में उन बच्चों के लिए बनाया गया था, जिन्हें दूसरी समस्याओं के चलते ज्यादा खतरा था। डॉक्टर और नर्स गर्व के साथ बताती हैं कि इस अस्पताल में एक भी बच्चा ने पूरी महामारी के दौरान जान नहीं  गवाई।

अस्पताल की निदेशक डॉक्टर याइमा रॉड्रिग्ज एस्पिनोजा कहती हैं, "मई से अगस्त के बीच महामारी के चरम पर अस्पताल के 200 बिस्तर संवेदनशील बच्चों से भरे थे। आज हमारे यहां सिर्फ़ 42 बच्चे हैं। यह देश की महामारी से उबरने की स्थिति को दिखाता है।

क्यूबा की वैक्सीन में हाल में हुआ विकास

क्यूबा की बायोटेक्नोलॉजी उद्योग में हुए हालिया विकास कोविड के खिलाफ संघर्ष के केंद्र में हैं। सरकार और वैज्ञानिक शुरुआत से जानते थे कि उन्हें महामारी से संघर्ष में खुद के समाधानों पर निर्भर रहना होगा और दुनिया की फार्मा कंपनियों और प्रतिबंधों के झांसे में नहीं आना होगा।

क्यूबा के वैज्ञानिकों ने 5 वैक्सीन पंक्तियों का निर्माण किया है और नई उन्नति अभी जारी है।

सेंटर फॉर जेनेटिक इंजिनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी की लिमोंता फर्नांडिज ने पिछले हफ़्ते में उंक्के संस्थान की उन्नति के बारे में मुझे बताया। उन्होंने बताया कि पिछले 30 सालों से क्यूबा ने दूसरी वैक्सीन के उत्पादन के लिए एक साबित प्रक्रिया का पालन किया है।

जांच परीक्षण बताते हैं कि संस्थान की अब्दाला वैक्सीन दो साल के बच्चों और बड़ों के लिए कारगर है। इसकी फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन से करिए जो एक नए तरीके  mRNA  पर आधारित है। यह पहली बार है जब  mRNA  प्लेटफॉर्म पर आधारित वैक्सीन का इंसानों पर उपयोग किया जा रहा है।

अभी नाक से ली जाने वाली वैक्सीन मैंबिसा के बड़े क्लीनिकल अध्य्यन भी पूरे हो चुके हैं। अब यह दूसरे चरण में है। लिमोंता कहती हैं, "यह सबसे ज्यादा बेहतर है क्योंकि वायरस नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। दुनिया की सभी वैक्सीन में सिर्फ पांच ही इस तरह की हैं, जिन्होंने आवेदन किया है। क्यूबा उनमें से एक है।"  उन्होंने बताया कि हाल में एस्ट्राजेनेका के एक शोधार्थी को क्यूबा की सफल क्लिनकल स्टडीज के बारे में पता चला। अब वे हमारे साथ एक दूसरे की खोजों पर विमर्श करना चाहते हैं।

सभी विज्ञान केंद्र कोविड के खिलाफ आपात संघर्ष में शामिल हैं। न्यूरोसाइंस सेंटर के इंजीनियर और टेक्नीशियन हाल में वेंटिलेटर का उत्पादन शुरू कर चुके हैं, ताकि प्रतिबंधों से पार पाया जा सके। उन्होंने कुछ स्पेयर पार्ट्स और पीपीई किट्स का उत्पादन भी शुरू किया है। यांसट गरिगा और इंजीनियर लियन गोंजालेज ने हाल में छोटे प्लास्टिक वाई कनेक्टर्स डिजाइन किए हैं, ताकि वेंटिलेटर की क्षमता दोगुनी की जा सके।

उन्होंने मुझे कई ऐसे उत्पाद दिखाएं, जो महामारी के दौरान उत्पादित किए गए थे। यह केंद्र का नियमित काम नहीं है,  लेकिन यह महामारी का वक़्त है। डॉक्टर लिमोंता कहती हैं, क्यूबा में सारे केंद्रों में हम सभी मिलकर काम करते हैं। क्यूबा में लोगों का स्वास्थ्य मायने प्रेरणा का तत्व है, मुनाफा नहीं।

हवाना और दूसरे राज्य, जहां कोविड मामले कम हैं, वहां सरकार ने रेस्टोरेंट, कैफे और बीच को खोलने की अनुमति दे दी है। इस बात की बहुत संभावना है कि 15 नवम्बर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन भी खोल दिया जाएगा।

इसमें कोई संयोग नहीं है कि क्यूबा में 11 जुलाई को जो समन्वित प्रदर्शन हुए थे, उसी दौरान अमेरिकी साम्राज्यवाद क्यूबा की कठिन स्थितियों का लाभ लेने की कोशिश कर रहा था, क्योंकि जुलाई में कोरोना के मामले चरम पर थे।

अब वही क्रांति विरोधी ताकतें, 15 नवम्बर को प्रदर्शन करने वाली हैं, इनकी संख्या बेहद कम है, लेकिन अमेरिकी मीडिया उन्हें बढ़ा चढ़ाकर दिखा रही है। जबकि उसी दिन पर्यटन खुल रहा है और स्कूल पूरी क्षमता से लग रहे होंगे। लेकिन जैसा क्यूबाई लोग अतीत में बताते रहे हैं, वे उभरकर सामने आएंगे और अगले हमले को भी नाकाम कर देंगे।

ग्लोरिया ला रीवा द्वारा लिबरेशन न्यूज के लिए लिखी गई प्रत्यक्षदर्शी रिपोर्ट।​​​​​

Abdala
AstraZeneca
BioCubaFarma
COVID-19 in Cuba
Cuba blockade
Cuban science
Cuban vaccine
Personal Protective Equipment
Soberana 02
US economic blockade of Cuba

Related Stories

वैश्विक एकजुटता के ज़रिये क्यूबा दिखा रहा है बिग फ़ार्मा आधिपत्य का विकल्प

"क्यूबा की सोबराना वैक्सीन कोई चमत्कार नहीं, बल्कि राजनीतिक निर्णयों का नतीजा है"

लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में वैक्सीन तक पहुंच दूभर

जी-7 रियलिटी चेक

एस्ट्राज़ेनेका की मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी लंबे परीक्षण में असफल

कोविड-19 : आख़िर क्यों सुचारू नहीं हो पाया है WHO का C-TAP मंच

तीसरे चरण के परीक्षण के साथ क्यूबा ने भी अपनी स्वदेशी वैक्सीन बनाने की उम्मीद जगाई 

COVID-19 वैक्सीन: भारत के पास क्या-क्या संभावनाएं है?


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License